How To Download Online Aadhar Card Free | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Rate this post

How To Download Aadhar Card With Online Support Aadhar Number And Receipt Number Free

Contents

How To Download Online Aadhar Card Free
Aadhar Card Download Kaise Kare
 

 👉 How To Download Online Aadhar Card Free


Hii.. Friends, Techno Ganpat ंआपका स्‍वागत है मेरे कई दोस्‍तो ने मुझसे एक सवाल कि‍या था ‍क‍ि How To Download Online Aadhar Card Free यानि इन्‍टरनेट से फ्र‍ी में आधार काई कैसे किया जाता है तथा कई दोस्तों ने मुझसे पूछा की क्या हम बिना आधार नंबर से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है या क्या बिना Receipt Number के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है यदि कर सकते है तो कैसे डाउनलोड  करे उन सभी सवालो का जबाव मैं आज के इस टॉपिक How To Download Online Aadhar Card Free में लेकर आया हूँ .
आजकल पुरे भारत में आधार कार्ड एक पहचान कार्ड के रूप में अनिवार्य कर दिया है. आधार कार्ड की मदद से ही हम ऑनलाइन सभी कार्य आसानी से कर सकते है तथा भारत सरकार ने आधार कार्ड हर वयक्ति के लिए अतिआवशयक यानि अनिवार्य कर दिया है अर्थात अब हर वयक्ति का आधार कार्ड बना होना बेहद जरुरी है. आजकल बैंकिंग, ट्रैवलिंग, ऑनलाइन जॉब तथा अन्य सभी क्षेत्रों में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम ही नहीं होता है.
इस अवस्था में अगर हमारा आधार कार्ड खो यानि गुम जाये या फिर किसी कारण से पोस्ट ऑफिस के द्वारा हमारा आधार कार्ड नहीं प्राप्त हो तो उसके लिए आधार कार्ड प्राप्त करना एक बहुत कठिनाई बन जाता है. उसी कठिनाइयों एवं परेशानी का निपटारा आज की इस पोस्ट How To Download Online Aadhar Card Free में करेंगे!
 

👉  What documents do you need to download Aadhar card?

  1. Aadhar Number:
  2. Enrollment Number(Note:-आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर दोनों में से कोई एक हो तो भी आप आधार डाउनलोड कर सकते है )
  3. Mobile No: 

👉  आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे जाने

 
Friends, we will consider step-by-step process of downloading Aadhaar card. And together we will be able to see the point through photos.
👐 Procedure for Downloading Aadhar card from enrollment number: –
 
1. Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हम    https://www.uidai.gov.in/  वेबसाइट पर जायेंगे  

Aadhar official Site
Aadhar official Site
Enter This URL In Your Search Box


2. दूसरे स्टेप में आपको इस वेबसाइट के पेज पर Download Aadhar ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा। 
Click On Download Aadhar Option
Click On Download Aadhar
 
3. अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी आधार एनरोलमेंट रसीद की डिटेल को भरना होगा जैसे सबसे ऊपर वाले बॉक्स में आपकी एनरोलमेंट नंबर, सेकंड बॉक्स में आपका नाम, तीसरे बॉक्स में आपके पोस्ट ऑफिस का पिन कोड और लास्ट बॉक्स में आपको उस बॉक्स के पास जो नंबर यानि कोड लिखे होंगे वही डालनी है फिर निचे ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
Enter Your Full Detail Baidata
Enter Your Full Detail
4. अब आपके सामने जो मेसेज दिख रहा है उसमे आपको I Agree पर क्लिक करना होगा.  
Click On I Agree
Click On I Agree
 
5. अब आपके सामने एक मेसेज शो होगा जिसमे आपके मोबाइल के लास्ट के चार अंक दिखेंगे बाकि को हाईड कर रखा होगा अगर वे लास्ट के चार अंक आपके मोबाइल के है तो कन्फर्म पर क्लिक कर देना है. 

 

View Your Mobile Number Last Four Digit
OTP

 

6. इस ऑप्शन में आपके सामने एक मेसेज शो होगा जिसमे लिखा होगा की हमने आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मेसेज भेजा गया है।
 

 

Click On Confirm
Click On Confirm
Click On ConFirm

7. इस ऑप्शन में जो 6 अंक के कोड आपके मोबाइल में मेसेज के बॉक्स में आये है वो कोड डालने है .

enter your OTP
enter your OTP
Enter Your OTP
 
8. दोस्तों बस हो गया आपका आधार डाउनलोड आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के डाउनलोड फोल्डर से जाकर देख सकते है। 
👉 How to download Aadhaar card from Aadhaar number?
आधार नंबर से आधार नंबर डाउनलोड करने के लिए बाकि प्रोसेस ऊपर का सैम है सिर्फ अपने जहाँ पर एनरोलमेंट नंबर डाले थे उस जगह पर आधार नंबर डालने होंगे.

How To Download Online Aadhar Card Free
Enter Aadhar Number
Enter Your Full Detail With Aadhar Number
 दोस्तों आशा करता हूँ की आज आपने ऑनलाइन अपना आधार कार्ड खुद डाउनलोड कर लिया होगा  अगर आपके ये पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना ना भुला और अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट कर सकते है। 
Also Read This:- 
 
  1. How to Promote Your Blog 3 Simple Methods  
  2. How to Add Youtube Subscribe Button to Blogger Blog?  
  3. How to Change Blogger’s Title, Description And Address  
  4. How To Really Online Mobile Recharge A Best Way  
 
 

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment