How To Secure Your Whatsapp Account With 2 –Step Verification Security Feature in hindi
Contents
![]() |
Secure Your Whatsapp Account |
Hello Friends, Techno Ganpat Website में आपका स्वागत है | दोस्तों आज के टॉपिक में हम बात करने वाले है whatsapp के बारे में दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने whatsapp को Hack होने से कैसे बचा सकते है (Secure Your Whatsapp Account With 2 Step Verification). जी हां, दोस्तों आपके whatsapp को कोई भी hack कर सकता है या फिर किसी Application कि मदद से स्कैन करके बहुत सारे तरीके है जिससे आपका whatsapp hack हो सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा | कोई भी व्यक्ति आपके whatsapp के Message पढ़ सकता है या आपके whatsapp से किसी को भी message कर सकता है और आपको कुछ पता भी नहीं चलेगा | दोस्तों इससे आपको काफी परेशानी हो सकती है |
इससे निपटने के लिए दोस्तों whatsapp पर कुछ Settings करनी होती है जो आज में आपको इस टॉपिक में बताऊंगा | तो दोस्तों आपको क्या करना होगा आईये जाने :–
⇒ दोस्तों इस पोस्ट में आपको इन प्रश्नों के उतर मिल जायेगा :-
how to secure your whatsapp account from being hacked
how to secure your whatsapp account
how to secure your whatsapp from getting hacked
how to secure your whatsapp web
how to secure your whatsapp from being hacked
how to secure your whatsapp chat
how to secure your whatsapp account from hacking
how to secure your whatsapp from hacking
how to secure your whatsapp from hackers
how to secure your whatsapp messages
⇒2-Step verification कैसे करे ? Step-By-Step जाने :-
1. सबसे पहले आप अपना whatsapp को Open करे |
2. फिर Right Side में सबसे उपर कोने में Three Dot (:) लगे होंगे उस पर क्लिक करना होगा |
3. उसके बाद दोस्तों आपको Settings पर क्लिक करना होगा |
4. दोस्तों सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Account पर क्लिक करे |
5. Account Option पर क्लिक करने के बाद आपको एक option मिलेगा “ Two-Step Verification” उस पर क्लिक करे |
6. “ Two-Step Verification” पर क्लिक करने के आपको एक option मिलेगा “Enable” उस पर क्लिक करे |
7. उसके बाद दोस्तों जो स्क्रीन आपके सामने खुलेगी उसमे आपको मन से 6 digit (डिजिट) अंको का password डालना है और वो password आपको याद भी रखना है | इसके बाद “Next” पर क्लिक कर दे, फिर से वही password (जो password अपने पहले डाले थे) डालना है | फिर “Next” पर क्लिक कर दे | उसके बाद ईमेल ID मांगेगा वो डाल कर फिर “Next” पर क्लिक करे फिर दोबारा वही ईमेल ID Re-Enter करनी है और “ Save ” पर क्लिक कर दे |
8. Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक message आएगा “Two-Step Verification is Enabled” तो आपको ‘Done’ पर क्लिक कर देना है |
इस तरह दोस्तों आपने जो password डाले है वो whatsapp में Enable हो जायेगा | इससे आपको ये फायदा होगा कि कोई भी व्यक्ति आपके whatsapp को hack नहीं कर पायेगा | और आपका whatsapp पूरी तरह से Safe रहेगा |
दोस्तों आज के इस टॉपिक में हमने सिखा कि Secure Your Whatsapp Account With 2 Step Verification यानि हमने अपने whatsapp को hack होने से बचाने कि Settings कैसे करते जाना है | दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो Comment Box में Comment जरुर करे मैं आपको Reply जरुर दूंगा और अगर आपको ये ट्रिक पसंद आई हो तो शेयर जरुर करे |
Also Read This:-