What Is ROM in Hindi और ये कैसे काम करती है ?
Contents
दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है What Is ROM in Hindi-रोम क्या है और कितने प्रकार के है और ये किस तरह से काम करती है | दोस्तों रोम के बिना हमारा कंप्यूटर ही अधुरा है क्युकी अगर हमारे कंप्यूटर में रोम नहीं है तो हमारा कंप्यूटर काम ही नहीं करेगा तो आओ जाने कि What Is ROM in Hindi-रोम क्या है-
![]() |
What Is ROM in Hindi |
Rom का पूरा नाम Read Only Memory होता है यह कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी (Primary Memori) होती है यह Data को Permanent सेव रखती है | Computer द्वारा जो भी Information इस्तेमाल की जाती है, वह इस Memori से ही ली जाती है | यह मेमोरी रैम से अधिक होती है इस मेमोरी में हमारे द्वारा जो भी Apps Music, Data, File, Games आदि Download किए जाते हैं वह इसी Memori में Save होते हैं |
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, कंप्यूटर कि इस स्म्रति में डाटा पूर्व संचित (Pre-Recorded) होते है तथा हम उन्हें सिर्फ पढ़ सकते है | अर्थात रोम में न ही डाटा को लिखा जा सकता है, न ही हटाया या परिवर्तित किया जा सकता है | कंप्यूटर बनाते समय ही रोम में सुचना डालकर उसे (CPU) में लगाया जाता है तथा प्रयोक्ता इन सूचनाओ को सिर्फ पढ़ सकता है | रोम में संचित प्रोग्रामो में से एक है , बायोस |
BIOS(Basic Input Output System):- BIOS कंप्यूटर कि सबसे महत्वपूर्ण रोम स्म्रति है | रोम को निम्न भागो में वर्गीकृत किया जाता है :-
1. पी-रोम (PROM : Programmable Read Only Memory)
2.ईपीरोम (EPROM : Erasable Programmable Read Only Memory)
3.ईईपीरोम (EPROM : Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)
⇉ पी-रोम (PROM : Programmable Read Only Memory)
PROM क्या है और किस तरह काम करती है ?
![]() ![]() ![]() |
PROM |
ये कुछ ऐसी रोम चिप होती है जिनमे कोई सुचना पूर्व संचित नहीं होती है तथा प्रयोक्ता जो भी सुचना इसमें संचित करना चाहता है, कर सकता है | ये प्रयोक्ता को डाटा संचित करने कि सुविधा सिर्फ एक बार ही देता है अर्थात प्रयोक्ता ने जो सुचना एक बार संचित कर दी वो स्थाई रूप से संचित हो जाती है तथा फिर उनमे किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है |
⇉ ईपीरोम (EPROM : Erasable Programmable Read Only Memory)
EPROM क्या है और किस तरह काम करती है ?
![]() ![]() ![]() |
EPROM |
यह रोम न सिर्फ हमें सुचना संचित करने कि सुविधा प्रदान करती है बल्कि हम इस पर जब चाहे पुरानी सुचना हटाकर नई सुचना संचित कर सकते है | पुरानी सुचना हटाने तथा नई सुचना संचित करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के उपकरण काम में लिए जाते है | इस रोम चिप में उपर कि तरफ एक आरपार दिखने वाला कांच लगा होता है जहाँ से पेराबेंग्नी (Ultraviolet) किरणों द्वारा डाटा को हटाया जाता है |
⇉ ईईपीरोम (EEPROM : Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)
EEPROM क्या है और किस तरह काम करती है ?
![]() ![]() ![]() |
EEPROM |
यह रोम भी (EPROM) कि तरह पुनः काम आ सकने वाली होती है इसमें संचित सूचनाओ को हटाने के लिए सामान्य विधुत किरणों का ही प्रयोग किया जाता है |
Keyword:– what is rom in hindi language
what is rom in hindi
what is mobile rom in hindi
what is cd rom in hindi
what is ram rom in hindi
what is custom rom in hindi
रोम क्या है
सीडी रोम क्या है
रोम क्या होता है
स्टॉक रोम क्या है
कंप्यूटर रोम क्या है
रोम क्या होती है
यह भी पढ़े :-
- Best webcams 2018: the top webcams for your PC – New!
- What is RAM ? How many types are it? – New!
- webcam download Best webcam software – New!
दोस्तों अगर ये पोस्ट अच्छी लगे या कुछ समझ में नहीं आये तो comment बॉक्स में comment जरुर कर देना हम जल्द ही रिप्लाई करेंगे साथ ही हमारे आने वाले पोस्ट को जरुर पढ़े जो आपके काम आये –
interesting post