What is keyboard in Hindi |
Keyboard क्या है? जाने पूरी जानकारी हिंदी में –
Keyboard
दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि keyboard क्या है ? और साथ ही इसके बटनो की जानकारी भी पढेंगे | दोस्तों आप तो जानते ही है आज keyboard के बिना कंप्यूटर अधुरा ही है क्योकि keyboard के बिना हम कंप्यूटर में कोई भी काम नहीं कर सकते है | यानि keyboard कंप्यूटर की जान है| इससे पहले में आपको कंप्यूटर के माउस के बारे में भी बताया था कि कंप्यूटरमाउस क्या है ? और ये किस तरह का होता है | तो दोस्तों चलो आज हम कंप्यूटर के keyboard के बारे में जानते है कि keyboard क्या है ?
कंप्यूटर के लगभग keyboard और टाइपराईटर एक समान ही होते है अन्तर सिर्फ इतना ही होता है कि टाइपराईटर में लगे बटन की अपेक्षा keyboard के बटन आसानी से दबते है जिससे लम्बे समय तक कार्य करने में सुविधा रहती है | keyboard के बटनो कि एक विशेषता ये है कि अगर हम keyboard के बटनो को दबाये रखते है तो वो अपने आप को दोहराता रहता है | keyboard एक केबल से कंप्यूटर के साथ कनेक्ट होता है जिसका एक सिरा keyboard तथा दूसरा सिरा CPU के पीछे लगे एक सॉकेट में लगाया जाता है | इसमें बहुत साडी कुंजिया होती है जिनसे अनेक कार्य किये जा सकते है |
keyboard के सबसे ऊपरी दाहिनी और तिन रौशनी देने वाले इंडिकेटर लगे होते है | ये Caps Lock, Num Lock, तथा Scroll Lock, कुंजिया कि वर्तमान स्थिति दर्शाता है | कंप्यूटर में keyboard कि कुंजियो को 6 भागो में बांटा गया है –
![]() |
Keyboard |
अंक कुंजिया – ये कुंजिया संख्या में दस होती है तथा निचे दिए गए अंक उन पर अंकित होते है ये keyboard के मध्य भाग में ऊपर कि और होती है –0,1,2,3,4,5,6,7,8,9
वर्ण कुंजिया – ये कुंजिया संख्या में 26 होती है तथा A से Z सभी वर्ण एक – एक कुंजी पर अंकित होते है | ये कुंजिया कैपिटल लैटर तथा स्माल लैटर दोनों ही प्रिंट करने के काम आती है |
Exam:- Q W E R T Y U I O P
A S D F G H J K L
Z X C V B N M
कार्य कुंजिया – ये कुंजिया संख्या में 12 होती है और इनके ऊपर F1, से लेकर F12 तक अंकित होता है | अलग-अलग सॉफ्टवेयर में इन कुंजियो का अलग-अलग कार्य होता है |
F1,F2,F3,F4,F5,F6,F7,F8,F9,F10,F11,F12
सम्पादन कुंजिया – ये कुंजिया संख्या में 13 होती है तथा इनका कार्य टाइप किये गए मेटर को सम्पादित करना होता होता है |




नियंत्रण कुंजिया – ये कुंजिया कंप्यूटर में इनपुट, आउटपुट, तथा संसाधन के कार्य को नियंत्रित करने के काम आती है |
Enter/Return, Shift, Esc(Escape), Pause, Numlock, Caps Lock, Ctrl (Control Keys), Alt (Alter Keys).
चिन्ह कुंजिया – इन कुंजियो का कोई कार्य नहीं होता है तथा यह सिर्फ विशेष चिन्ह प्रिंट करने के काम आता है |
! @ # $ % ^ & * ( ) _ + < > ? , . / : ” | ; ’ { } [ ] – =
दोस्तों आज हमने What Is Keyboard In Hindi के बारे में जाना अगर आपको कुछ समझ में नहीं आये तो कमेंट करे|
ये भी पढ़े :-
- Best webcams 2018: the top webcams for your PC
- Control Panel- कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल की पूरी जानकारी – New!
- Mouse क्या है और Computer Mouse का उपयोग कैसे करें? – New!
- Shortcut Key for refresh in windows 8.1 – List of Shortcut Keys – New!
- What Is ROM in Hindi – रोम क्या है और कितने प्रकार के है
- What is Modem in Hindi ? Modem क्या है ?
- What is RAM ? How many types are it?
- What is a Central Processing Unit (CPU) CPU? – New!
- What is the Difference between Systems Software and Application Software? – New!
- webcam download Best webcam software