“Multiple Meta Tags Description were found ” How to fix it?
Contents
दोस्तों नए ब्लॉगर जब ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में आते है तो उनके सामने कई प्रकार की समस्या आती है । उनको पार करके कई लोग तो ब्लॉग्गिंग में success हो जाते है और कई हार मान लेते है ।उन समस्या में एक “Multiple Meta Tags Description were found on the page” समस्या भी होती है जो कई ब्लॉगर को परेशान करती है । तो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम इसी problem को solution कैसे करते है यानि multiple meta description tags को fix कैसे करते है इस पोस्ट में जानेंगे।
How to fix multiple meta description tag in blogger.?
दोस्तों multiple meta tag की ये समस्या आती है, तो समझ लेना की आपके ब्लॉगर में आपने two meta description tags डाला है । जो की seo को कम करती है। इस प्रकार प्रॉब्लम आती है ।तो हमें एक meta tag description को हटाना पड़ता है, जिससे की ये प्रॉब्लम दूर हो जायेगी।
Repeated meta description को कैसे हटाते है? दोस्तों multiple meta description tags को हटाने के लिए नीचे दिए टिप्स को फॉलो करना होगा होगा।
1.सबसे पहले आप ये जान ले की आपके blogger में कहाँ पर two meta description tags डाला हुआ है। पहला meta description tag तो आपके ब्लॉगर के सेटिंग के basic सेटिंग सेक्शन में description बॉक्स में डाला हुआ है ।
![]() ![]() ![]() |
Meta Description tags |
दूसरा meta description tag आपके theme के html बॉक्स में डाला हुआ है।
2.दोस्तों multiple meta description की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आपको एक टैग हटाना है तो आप ब्लॉगर के थीम सेक्शन को खोले।
3.अब Edit Html पर click करे। और फिर अपनी थीम बॉक्स में कई भी क्लिक करके अपने कंप्यूटर की ctrl+f key press करे।
4.फिर उसमें सर्च करे “Your Description Here” और enter दबा दे।
5.अब नीचे दिए गए code को हटा दे और फिर थीम को सेव कर दे।
दोस्तों बस हो गया अपना काम यानि अब आपके सामने कभी भी Multiple Meta Tags Description were found on the page” Problem नहीं आएगी । दोस्तों पोस्ट अगर पसंद आये अपने साथी ब्लॉगर के बिच शेयर जरूर करे ताकि उनकी प्रॉब्लम का भी solution हो सके।
Tags:-
repeated meta description, multiple meta tags,multiple meta description tags,two meta description tags,how to fix multiple meta descriptions.
Image Optimization in Hindi 2020 (Full Information)
इस पोस्ट में आपको “Multiple Meta Tags Description were found on the page” प्रॉब्लम को कैसे fix करे बताया गया है।
This is a good Whats App Status Download