चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape Kya Hai) क्या होता है ? ये कंप्यूटर मे किस काम आता है? जानें
Contents
Computer Knowledge के इस चरण मे हम कंप्यूटर की चुम्बकीय टेप यानी Magnetic Tape Kya Hai जानेंगे की ये क्या होता है? कंप्यूटर मे इसका क्या कार्य है? चुम्बकीय टेप कितने प्रकार का होता है? और चुम्बकीय टेप की लाभ और हानिया क्या – क्या है? इस पोस्ट मे आप जान पायेंगे। तो आईये जानते है –
चुम्बकीय टेप एक सतत् लंबाई का श्रेणीबद्ध भंडारण साधन (Sequential Storage Device) है। यह सामान्यत: 1/2″ चौड़ा तथा 2400 फिट लंबा होता है परन्तु यह अन्य आकार मे भी उपलब्ध होता है। यह प्लास्टिक के फ़ीते से बना होता है जिस पर मैटल ऑक्साइड की परत चढ़ाई जाती है। विधुत चुम्बकीय स्पंदो (Pulses) के द्वारा डाटा को अति सूक्ष्म अदृश्य चिन्हों के रूप मे रिकार्ड किया जाता है तथा इन रिकॉर्ड किये गये डाटा को अनेक बार पढा जा सकता है। चुम्बकीय टेप पर रिकॉर्ड किये गए डाटा पर पुन: नया डाटा रिकॉर्ड किया जा सकता है इससे पूर्व मे संचित डाटा स्वत: समाप्त हो जाता है।
चुम्बकीय टेप पर डाटा BCD प्रद्धति मे कोड किया जाता है अत: चुम्बकीय टेप में 7 ट्रैक होते है जो उर्ध्वाधर (Vertical) कई कॉलमो मे विभाजित होते है। प्रत्येक ट्रैक व कॉलम के कटाव बिंदु पर एक चुम्बकीय बिंदु होता है। इस प्रकार एक स्तंभ पर ऐसे 7 बिंदु होते होते है जहाँ प्रत्येक बिंदु BCD मे एक बीट को संचित कर सकता है। इनमे चुम्बकीय बिन्दु “1” बिट को निरूपित करता है तथा अचुम्बकीय बिंदु “0” बिट को निरूपित करता है।
चुंबकीय टेप की तुलना ऑडियो कैसेट से की जा सकती है परंतु इसमें महत्वपूर्ण अंतर यह है कि ऑडियो कैसेट लगातार चलता रहता है जबकि चुंबकीय टैप रुक – रुक कर चलता है। क्योंकि यदि वह लगातार चले तो इसके रिकॉर्ड किए गए सभी डाटा CPU (Central Processing Unit) में पढ़े जाएंगे। चूंकि डाटा बहुत अधिक होते हैं अतः इन्हें पढ़ने के लिए हमें एक बहुत बड़े CPU की आवश्यकता होगी जो अत्यधिक महंगा होगा। अत: CPU में टेप के एक भाग जिसको ब्लॉक(Block) कहते हैं, का डाटा पढ़ा जाता है फिर उसकी प्रोसेसिंग होती है तथा उसके बाद ही अगला ब्लॉक पढ़ा जाता है। प्रोसेसिंग के दौरान चूंकि टैप स्थिर नहीं रहता इसलिए दो ब्लॉको के मध्य इतना अंतराल रखा जाता है कि इस दौरान पहले वाले ब्लॉक का संपूर्ण डाटा प्रोसेस हो सके। दो ब्लॉक के मध्य के इस अंतराल को इंटर ब्लॉक गेप (Interesting Block Gap) कहते है। इन अंतरालो में कोई डाटा संचित नहीं होता।
चुंबकीय टेप में एक ऑफ लाइन (Off line) उपकरण की सहायता से डाटा संचित किए जाते हैं जिसे चुंबकीय टेप एनकोडर ( Magnetic Tape Encoder) कहा जाता है। जब सारा डाटा चुंबकीय टेप पर संचित हो जाता है तो इसे CPU से जोड़कर डाटा प्रोसेस कराया जाता है।
चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape) दो प्रकार का होता है:-
1. चुम्बकीय टेप स्पूल (Magnetic Tape Spool)
2. चुम्बकीय टेप कार्टिज़ ( Magnetic Tape Cartridge)
चुंबकीय टेप स्पूल (Magnetic Tape Spool)
चुंबकीय टेप स्पूल एक बहुत लंबा प्लास्टिक का बना हुआ फ़ीते जैसा होता है जो कि एक पहिये पर लिपटा रहता है। आजकल इसका प्रचलन नहीं है।
चुम्बकीय टेप कार्टिज़ ( Magnetic Tape Cartridge)
चुम्बकीय टेप कार्टिज़ लंबाई मे छोटे होते है तथा दिखने मे एकदम ऑडियो कैसेट जैसे लगते है। ये दो आकारों मे उपलब्ध होते है 1/2 इंच टेप कार्टिज़ तथा 1/4 इंच टेप कार्टिज़।
चुम्बकीय टेप के लाभ –
1.चुम्बकीय टेप कि CPU मे डाटा स्थानांतरण की गति अधिक होती है।
2.म्बकीय टेप का घन्तव अधिक होता है अत: कम आकार के टेप में भी काफी अधिक डाटा संचित किया जा सकता है।
3.इसकी कीमत तुलनात्मक रूप से कम है।
4.पुराने टेप पर बार – बार नये डाटा रिकॉर्ड किये जा सकते है।
चुम्बकीय टेप से हानिया –
1.चुम्बकीय टेप पर संचित डाटा केवल मशीन के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है।
2.चुम्बकीय टेप पर बीच मे रिकॉर्ड जोड़ना या हटाना बहुत कठिन होता है।
3.ये केवल श्रेणीगत माध्यम ( Sequential Access Device) के रूप में ही काम आता है।
नोट :- इस पोस्ट मे आपने चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape Kya Hai) क्या होता है? चुम्बकीय टेप कितने प्रकार का होता है? और साथ चुम्बकीय टेप से होने वाले लाभ व हानियों के बारे मे विस्तार से जाना है। आपको अगर ये जानकारी अच्छी लगे तो इस जानकारी को अपने दोस्तो मे शेयर जरूर करे जिससे कि वे भी जान सकें।
कंप्यूटर जानकारी से रिलेटेड पोस्ट पढ़े :-
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
👉 What is Webcam ? इसके क्या उपयोग है? जानकारी हिंदी में।
👉What is Computer?कंप्यूटर का परिचय हिंदी में!
👉Utility in Hindi में ! यूटिलिटी क्या है और यूटिलिटी के टाइप
👉Classification of Computer – कम्प्यूटर का वर्गीकरण
👉Input Device क्या है? और इसके प्रकार -What is input Device?
👉What is a Keyboard? – की – बोर्ड क्या है जाने हिंदी में।
👉Mouse क्या है और Computer Mouse का उपयोग कैसे करें?
👉What is a Central Processing Unit (CPU) CPU?
👉What is Computer?कंप्यूटर का परिचय हिंदी में!
👉Utility in Hindi में ! यूटिलिटी क्या है और यूटिलिटी के टाइप
👉Classification of Computer – कम्प्यूटर का वर्गीकरण
👉Input Device क्या है? और इसके प्रकार -What is input Device?
👉What is a Keyboard? – की – बोर्ड क्या है जाने हिंदी में।
👉Mouse क्या है और Computer Mouse का उपयोग कैसे करें?
👉What is a Central Processing Unit (CPU) CPU?