5 Disadvantage of Computer | कंप्यूटर से हानियाँ – Full Information

Rate this post

5 Disadvantage of Computer – कंप्यूटर से हानियाँ

Contents

 

5 Disadvantage of Computer
5 Disadvantage of Computer
दोस्तोकंप्यूटर सीखो की लास्ट पोस्ट मे हमे जाना की कंप्यूटर के लाभ यानी 5 advantage of computer  कौन कौनसे होते है। और उसी तरह आज की इस पोस्ट मे कंप्यूटर से नुकसान यानी 5 Disadvantage of Computer के बारे मे जानेंगे। तो शुरू करते है।

कंप्यूटर से हानियाँ ( 5 Disadvantage of Computer)

जिस तरह कंप्यूटर से फायदे होते हैं। ठीक उसी तरह इससे हानि भी होती है।disadvantages of computer wikipedia में कंप्यूटर से हानियाँ का वर्णन है। आज इस पोस्ट मे कंप्यूटर से हानियाँ यानी 5 disadvantages of computer के बारे में बताया है।

कंप्यूटर से नुकसान (Loss from computer)

अत्यधिक निर्भरता (Dependency)

आज हम सभी किसी न किसी प्रकार से Computer से Related है। Bissiness में आय-व्यय का Accounting रखने के से लेकर संपूर्ण देश की Economy तक सभी कार्य Computer से किए जाते हैं। आज अगर हम स्वयं Computer का Use नहीं कर रहे हो तो भी कम से कम उन Services का Use तो जरूर कर रहे हैं जिनको देने में Computer का प्रयोग होता है। Railway Reservation, बैंकों में हमारे पैसों का हिसाब, Hotels तथा Hospitals में कंप्यूटर का उपयोग (Computer Usage) आदि सभी Services Computer पर हमारी अत्यधिक निर्भरता (Over Dependency) की द्योतक है। अगर Computer कार्य करना बंद कर दे तो तो इन सभी Services में अनियमितता आ आ जाती है जबकि यह सभी पूर्व में सुचारू रूप से रूप से किए जाते रहे हैं।

विद्युत खर्च (Electricity Consumption)

Computer एक ऐसी Machine है जो Electricity से Operated होती हैं। विद्युत जो कि पहले से ही एक ऐसा साधन है, जिसकी उपलब्धता कम है। ऐसे में एक और ऐसे उपकरण का बनना जो विद्युत से चलता हो कंगाली में आटा गीला होने के बराबर हैं।

बेरोजगारी (Unemployment)

आज संपूर्ण World के सामने जो एक सबसे बड़ी Problem है वह है बेरोजगारी। एक ऐसी Machine का Use करना जो अकेले दस – दस व्यक्तियों का Work करने की Power रखती हो, इस समस्या को और अधिक सघन करना करना है।
सारांश –
आज की इस पोस्ट मे हमने जाना 5 Disadvantage of Computer के बारे मे। जिसमे कंप्यूटर से होने वाले नुकसान, कंप्यूटर से हानियाँ के बारे विस्तार से समझाया गया है। कि जिस तरह कंप्यूटर से फायदे (advantage of computer) हो रहे है| उसी तरह हम सभी को कंप्यूटर से नुकसान भी होते जा रहे है।

कंप्यूटर से सम्बन्धी जानकारी पढ़े :-

Tags –
disadvantages of computer technology, disadvantages of computer essay, disadvantages of computer in point.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment