Image Optimization Kaise Kare In Hindi
Contents
![]() |
Image Optimization in Hindi |
Hello दोस्तों इस toppic में हम Image Optimization के बारे में। Image Optimization in Hindi क्या है?,इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्यों करना चाहिए, Image Optimization in SEO, Image Optimization Kaise Kare In Hindi? इन सभी के बारे में आप विस्तार से जानेंगे।
Image Optimization की जरुरत ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा होती है। अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में टॉप पर लाने के लिए Image optimization SEO एक सबसे महत्वपूर्ण पहलु है।
Image Optimization in Hindi?
Image Optimization Meaning : इमेज ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा Process है। जिसके माध्यम से हम अपनी Photo या Image को अपने तरीके से size में बदलाव कर सकते है। Image Rotate (आड़ा, तिरछा) कर सकते है। Image Optimization के द्वारा हम अपनी इमेज को अपनी जरुरत के हिसाब से Quality प्रदान कर सकते है।
Image Optimize क्यों करना चाहिए
वैसे हम अपनी इमेज को अगर कई पर upload करना होता है तो हम अपनी इमेज को Optimize करते है। facebook, twitter, instagram आदि Social Media पर भी अपलोड करना होता है तो भी हम अपने इमेज को Optimize कर सकते है । जिससे हमारे इमेज का Size, Quality आदि change हो जाती है और Share करने में कोई परेशानी नहीं होती है। Image Optimization की जरुरत Blogging करने वालो को ज्यादा होती है। वे अपनी Image को कम Size में Upload करते है जिससे उनकी Post Search Engine में Rank जल्दी हो जाती है।
Image Optimization करने के तरीके
Image Optimization techniques : इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने बहुत सारे तरीके है। Blog or Website को Google Search में लाने के लिए इमेज optimize करना जरुरी होता है ये आपने जान ही लिया । अब हम image Optimization techniques के बारे जानते है।
इमेज ऑप्टिमिज़ेशन करने के लिए Online बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है और Mobile Apps भी काफी है जिससे हम अपने इमेज को साइज , क्वालिटी आदि में ऑप्टिमाइज़ कर सकते है।
इमेज को किस तरह ऑप्टिमाइज़ करे
- Image Name Optimization
- Image Size Optimization
- Image Quality Optimization
- Image Alt Tag Optimization
- Image Format Optimization
- Image Compression
इन सभी image Optimization techniques के माध्यम से से हम अपने को ऑप्टेमिज़ेशन कर सकते है । और ये तरीके Blog or Website में अपनाये जाते है।
Image Optimization करने के लिए वेबसाइट Online Image Optimization के लिए काफी वेबसाइट उपलब्ध है। जो काफी अच्छे तरीके से image optimization tool उपलब्ध करवाती है। और इनके द्वारा हम अपने इमेज को ऑप्टिमाइज़ करके ब्लॉग्गिंग में उपयोग में ले सकते है।
ये वेबसाइट For Example –
1. imageoptimizer.net
2. jpeg-optimizer.com
3. ezgif.com
4. imagecompressor.com
5. compressor.io
1. imageoptimizer.net
2. jpeg-optimizer.com
3. ezgif.com
4. imagecompressor.com
5. compressor.io
Internet पर online Image Optimization websites के अलावा मोबाइल में image optimization app भी उपलब्ध है। जिनसे हम अपने इमेज को ऑप्टिमाइज़ कर कर सकते है।
वे Mobile Apps निम्न प्रकार है –
- Imageoptimizer
- photoresizer
कंप्यूटर से सम्बन्धी जानकारी पढ़े :-
- कंप्यूटर क्या है?
- कंप्यूटर की पीढ़िया
- कंप्यूटर के लाभ
- कंप्यूटर से हानि
- पर्सनल कंप्यूटर क्या है?
- रोम क्या है?
- कीबोर्ड क्या है?
- माउस क्या है?
- कंट्रोल पैनल क्या ह?
- मॉडेम क्या है?
- इनपुट डिवाइस क्या है?
- सिस्टम सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- यूटिलिटी क्या है?
- वेबकेम क्या है?
- कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार
- प्रिंटर क्या है?
- स्कैनर क्या है?
- मेग्नेटिक डिस्क क्या है?
- मैग्नेटिक टेप क्या है?
- हार्ड डिस्क क्या है?
- फ्लॉपी डिस्क क्या है?
- टेलनेट क्या है?
- ईमेल क्या है?
मैं आशा करता हूँ कि Image Optimization In Hindi, Image Optimization Kaise Kare in Hindi? पोस्ट आपको अच्छे समझ आ गयी होगी। इमेज ऑप्टिमाइज़ कैसे करे, क्यों करे और ये कहाँ पर काम आता है।