Katrina Kaif Biography in Hindi | कैटरीना कैफ की जीवनी

Rate this post

Katrina Kaif biography in Hindi | कैटरीना कैफ का जीवन परिचय हिंदी में।

Contents

Katrina Kaif biography in Hindi –आज बॉलीवुड हीरोइन कैटरीना कैफ को कौन नहीं जानता है? सभी जानते है। आज  पोस्ट Bollywood Actress Katrina Kaif ke bare me। भारतीय अदाकारी हसीना के बारे में हम Katrina Kaif के उम्र, ऊँचाई, भार, और जीवन परिचय के साथ साथ उनके सगे – संबंधियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।


कैटरीना कैफ ने Indian Film Industry में काफी अरसे से काम कर रही है। उनकी हर – एक Movie Box Office पर हिट ही साबित हुई है। कैटरीना कैफ के फैन पूरी दुनिया में मौजूद है। ये हीरोइन सबसे ज्यादा पैसा लेने वाली Actress है। इन्होंने फिल्मो के साथ साथ बड़ी बड़ी Company के Poster और Ads में काम किया है। इस हीरोइन ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगु एवं मलयालम जैसी फिल्मों में काम किया है।

Katrina Kaif का जीवन परिचय – Katrina Kaif Biography In Hindi

कैटरीना कैफ ब्रिटिश-भारतीय मूल की Model एवं Actress है।  कैटरीना कैफ का जन्म (Katrina Kaif Date of Birth) 16 July 1983 में हुआ तथा Katrina Kaif Born Place हांगकाँग हैं। इनकी नाम राशि कर्क है। उनका पूरा नाम Katrina Turquotte था। Katrina Kaif Nick Name “Kat” है। और इसके अलावा भी इनके निक नाम  कैट, कैटी, काटज़ और साम्बो आदि  है। Katrina Kaif Father Name Mohammad Kaif और Katrina Kaif Mother Name सुजैन है। Katrina Kaif family का धर्म मुस्लिम है।  कैट के पिता मूल रूप से कश्मीरी है जो की ब्रिटिश व्यापारी थे  तथा उनकी माता सुजैन ब्रिटैन की है। Sujan Turquotte पेशे से एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता थी।इसलिए वे एक देश से दुसरे देश घूमती रहती थी। कैटरीना के बचपन में ही उनके माता पिता का तलाक हो गया था।  सुजान तुर्कोटे  एक ट्रस्ट चलाती है जिसका नाम है  “चेरिटेबल ट्रस्ट रिलीफ प्रोजेक्ट” इससे कैट भी जुडी हुई है। इस ट्रस्ट के द्वारा वे बेघर शिशुओं की सहायता करना और मादा शिशुओं की हत्या को रोकने का कार्य करती है।
कैटरीना कैफ लंदन जाने से पहले कई देशो में घूम चुकी थी। फिर लंदन में ही फैशन मॉडलिंग करनी शुरू कर दी। एक बार एक फैशन मॉडलिंग के दौरान कैट को Indian Film Producer कैजाद गुस्ताद ने कैटरीना को देखा तथा अपनी अगली फिल्म Boom 2003 में एक्ट्रेस का रोल अदा करने का बोला । जिसे कैटरीना कैफ स्वीकार लिया।
Katrina Kaif Sisters  6 है और 1 भाई है। 3 बहने कैट से बड़ी है स्टेफ़नी, क्रिस्टीन और नताशा । तथा 3 बहने छोटी मेलिसा, सोनिया और इसाबेल। इनके अलावा Katrina Kaif Brother Name माइकल कैफ है। कैटरीना कैफ की राष्ट्रीयता ब्रिटिश है तथा गृहनगर लंदन यूनाइटेड किंगडम है

Katrina Kaif Age , Height, Weight and Biography

वैसे Katrina kaif date of birth 16 July 1983 है । आज यानि 2020 में Present age of katrina kaif 38 year है। और यही katrina kaif real age है।  बात करे katrina kaif height की तो आज उनकी height से० मी०- 174 ,मी०- 1.74 ,फीट इन्च- 5′ 8½” है। और उनका भार यानि katrina kaif weight 56 कि० ग्रा० है। आज ये 38 साल की होंने के बावजूूूद भी काफी आकर्षक है। अब बात करते katrina kaif figure size की जो की लगभग 34-26-34 है। Ket के Eye कलर भूरा है और  बालो का रंग काला है।

Katrina Kaif education qualification – कैटरीना कैफ की शिक्षा

Education की बात करे तो इनकी प्रारंभिक शिक्षा इनके परिवार के घुमन्तु होने के कारण इनके घर पर ही इनकी माता और निजी अध्यापको के द्वारा हुई। और इससे आगे की पढाई वे बॉलीवुड में अपना करियर आजमाने के बाद ही Private Education लिया।

कैटरीना कैफ का वैवाहिक जीवन (Katrina Kaif wedding life)

Katrina Kaif wedding यानि शादी की बात करे तो इनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। वैसे Katrina kaif boyfriend name  सलमान खान है। लेकिन बाद में इनका boyfriend रणवीर कपूर बने। अर्थात Katrina kaif husband name की बात करे तो उनकी शादी किससे होगी ये पता करना अभी नामुमकिन है।

ये भी पढ़े :-

कटरीना कैफ की धन / सम्पति

धन संपत्ति की बात करे तो कैट के पास ऑडी क्यू 7 व ऑडी क्यू 3 कारे है । Katrina kaif के पास 38 करोड़ रूपये (Indian Rupees) है और वेतन लगभग 7-8 करोड़  भारतीय रूपये प्रति फिल्म है।

Katrina Kaif Movies List ( कैटरीना कैफ की फिल्में)

बॉलीवुड में कैटरीना की पहली फिल्म बूम (Boom) 2003 है। बूम फिल्म की प्रोड्यूसर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ थी उन्हींने कैटरीना का नाम Katrina Turquotte से katrina kaif रखा क्योकि ये नाम उचारण में सरल है। बूम फिल्म से पहले भी कैटरीना कैफ फिल्म “साया” में जॉन इब्राहिम के साथ काम करना चाहती थी। लेकिन कैटरीना को हिंदी भाषा नहीं आती थी इसलिए ये फिल्म नहीं कर पाई।

Katrina Kaif Movies List

Bollywood Movie

  • Boom (2003)
  • Maine pyaar kyun kiya (2005)
  • Sarkaar (2005)
  • Hum ko diwana kar gye (2006)
  • Namaste Landan (2007)
  • APNE (2007)
  • Partner (2007)
  • Welcome (2007)
  • Nanhe Jaisalmer (2007)
  • Race (2008)
  • Singh is Kinng (2008)
  • Hello (2008)
  • Yuvvraaj (2008)
  • Yuvraj (2008)
  • New York (2009)
  • De dana Dan (2009)
  • Ajab Prem Ki Ghazab Kahani (2009)
  • Rajneeti (2010)
  • Tees Mar Khan (2010)
  • Zindagi Na Milegi Dobara (2011)
  • Bodyguard (2011)
  • Mere Brother Ki Dulhan (2011)
  • Agneepath (2012)
  • Ek Tha Tiger (2012)
  • Jab Tak Hai Jaan (2012)
  • Main Krishna Hoon (2012)
  • Bombay Talkies (2013)
  • Dhoom 3 (2013)
  • Bang Bang! (2014)
  • Phantom (2015)
  • Fitoor (2016)
  • Baar Baar Dekho (2016)
  • Jagga Jasoos (2017)
  • Tiger Zinda Hai (2017)
  • Thugs Of Hindostan (2018)
  • Zero (2018)
  • Bharat (2019)
  • Sooryavanshi (2020)


Telugu Movie

  • Malliswari (2004)
  • Allari Pidugu (2005)

Malayalam Movie

  • Balram vs. Tharadas (2006)
इन सब के अलावा कटरीना कैफ के बारे में कुछ और भी खास जानकारी है जैसे की Katrina Kaif Bollywood की पहली अभिनेत्री है जिसकी छवि बार्बी गुड़िया (Barbie Doll) के जैसी बनाई गई है। bollywood film producer कबीर खान कैटरीना के अच्छे दोस्त है। कैट आज भी ब्रिटिश नागरिक है भारत में रोजगार वीजा पर है। उनका fevorite क्रिकेटर इरफ़ान पठान है। Katrina Kaif के बारे और भी जाने Katrina Kaif Wikipedia In Hindi Website Par.


इस पोस्ट में आपने Katrina Kaif Biography In Hindi के बारे में पढ़ा। जिसमे आपने Katrina Kaif Born, Katrina Kaif family, Katrina Age, Height, Weight  के साथ साथ Katrina boobs size, Katrina kaif bra size आदि के बारे जाना । पोस्ट पसन्द तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कैटरीना की कौनसी फिल्म आपकी Favorite Movie  है comment करके बताये।

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment