नमस्कार दोस्तो कंप्यूटर सीखो वेबसाइट में आपका फिर से स्वागत है। आज का हम What Is Mini Computer In Hindi (मिनी कंप्यूटर इन हिंदी) यानि मिनी कंप्यूटर के बारे मे है। इस पोस्ट मे हम मिनी कंप्यूटर की परिभाषा, इतिहास, मिनी कंप्यूटर के प्रकार के साथ – साथ विशेषताओ को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
मिनी कंप्यूटर क्या है? (Mini Computer In Hindi)
Contents
- 1 मिनी कंप्यूटर क्या है? (Mini Computer In Hindi)
- 2 Definition of Mini Computer In Hindi (मिनी कंप्यूटर की परिभाषा क्या है)
- 3 Name of First Mini Computer (दुनिया का पहला मिनी कंप्यूटर )
- 4 मिनी कंप्यूटर के प्रकार (Types of Minicomputer In Hindi)
- 5 कंप्यूटर का इतिहास (History Of Mini Computer In Hindi)
- 6 मिनी कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Mini Computer in Hindi)
- 7 मिनी कंप्यूटर के उदाहरण (Example of Mini Computer in Hindi)
- 8 मिनी कंप्यूटर का आकार कितना होता है? (Size of Mini computer )
- 9 मिनी कंप्यूटर की विशेषताए (Feature of Mini Computer in Hindi)
- 10 मिनीकंप्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Minicomputer In Hindi)
- 11 मिनी कंप्यूटर के फायदे (Advantage of Mini Computer in Hindi)
- 12 मिनी कंप्यूटर के नुकसान (Disadvantage of Mini Computer in Hindi)
- 13 FAQ
Definition of Minicomputer :- Mini Computer का आकार Micro Computer व मैनफ्रेम कंप्यूटर के बीच का होता है। यानि माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा व Mainframe Computer से छोटा होता हैं। ये कंप्यूटर छोटी जगहों जैसे व्यापार (Bissiness), Computer Center आदि में काम मे लिए जाते है।
Mini computer का सबसे ज्यादा उपयोग Database management , File handling , Business transaction processing आदि कामो में किया जाता है | मिनी कंप्यूटर को Mid Range Server भी कहते हैं।क्योकि इसका आकार मेनफ्रेम कंप्यूटर से छोटा और माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा होता है। यह Network का एक भाग माना जाता है।

Mini Computer 1960 के दशक के मध्य में दुनिया में पेश किया गया था। यह Small Computers का एक वर्ग है, जिसका size small होता है लेकिन इनमे big size के computer की सभी Feature होती हैं।
मिनीकंप्यूटर एक multiprocessing computer हैं, जिसमे दो या दो से अधिक processor होते हैं। ये time-sharing, batch processing और online processing कर सकते हैं। इनकी processing power mainframe computer और super computer से कम होती है।
Definition of Mini Computer In Hindi (मिनी कंप्यूटर की परिभाषा क्या है)
Mini Computer वे कंप्यूटर होते है जो आकार मे छोटे होते है और इनकी भंडारण समता अधिक होती है। ये कंप्यूटर बहु- प्रयोक्ता प्रणाली के होते है। मिनी कंप्यूटर के बारे आप mini computer wikipedia पर भी जान सकते है।
Name of First Mini Computer (दुनिया का पहला मिनी कंप्यूटर )
दुनिया का सबसे पहला मिनी कंप्यूटर यानि name of first mini computer जो कि उपयोग मे लाया गया। वह सन् 1960 के लगभग IBM Company (International Business Machines Corporation ) के द्वारा बनाया गया। First Mini Computer का नाम PDP-1 था।



शुरुआत में ये मिनी कंप्यूटर Bissiness Application और Service को Target रखते हुए बनाया गया । इसका कारण यह था कि इनकी Performance और Working Power Mainframe Computer के बराबर ही थी।
मिनी कंप्यूटर के प्रकार (Types of Minicomputer In Hindi)
अनेक प्रकार के मिनी कंप्यूटर का उपयोग आजकल हम Gadget के रूप में करते हैं. कुछ मिनी कंप्यूटर के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में नीचे बताया है.
- Tablet PC (टेबलेट पीसी)
- iPad (आईपैड)
- Smartphones (स्मार्टफोन)
- Desktop (डेस्कटॉप)
- Notebook (नोटबुक)
- Drawing Tables (ड्राइंग टेबल)
iPad (आईपैड)
iPad, Apple का product है जो Apple के iOS और iPad OS operating system द्वारा operated है। IPad Apple company के द्वारा provide किया गया एक tablet PC है. इसका इस्तेमाल Entertainment, gaming, surfing तथा अन्य प्रकार के computing कार्यों के लिए किया जाता है.



आईपैड Students के बीच एक favorite gadget है। इसका इस्तेमाल Entertainment, gaming, surfing Research और अन्य computing works के लिए किया जाता है। Ipad Pro computer की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक शक्तिशाली PC है।
Tablet PC (टेबलेट पीसी)
Tablet PC का आकार आमतौर पर 7 से 9 इंच का होता है। Tablet भी एक mini computer का examples है, इनका use भी अनेक प्रकार के computing works के लिए किया जाता है. आजकल tablet का इस्तेमाल दैनिक कामों में व्यापक रूप से किया जाता है.



टेबलेट पीसी का इस्तेमाल Entertainment, artistic और computing उद्देश्यों के लिए किया जाता है। आजकल, टैबलेट बहुमुखी और किफायती हो गए हैं, professional field में इनका इस्तेमाल बढ़ गया है। Tablet PC पहले mini computers में से एक हैं। Apple iPad और Samsung tab टैबलेट पीसी के example हैं।
Desktop (डेस्कटॉप)
Desktop एक portable computer है जिसका size small और processing speed काफी high होती है। इनका का उपयोग Education, IIT, Gaming, Medical, Research आदि जैसे कई क्षेत्रों में किया जाता है।
Smartphones (स्मार्टफोन)
स्मार्टफोन का concept Apple ने 2007 में launch किया था, तब से Smartphones पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय हो गया. Smartphones mini computer के एक types हैं, जिसका इस्तेमाल phone call से लेकर अन्य computing processes के लिए किया जाता है. Android smartphone का इस्तेमाल play games, watch video, internet surfing तथा अन्य computing tasks के लिए किया जाता है.



Smartphones , व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला एक शक्तिशाली minicomputer है। स्मार्टफोन का Concept Apple द्वारा 2007 में पेश किया गया था। तब से, Smartphones ने दुनिया भर में अपना कब्जा कर लिया है। Smartphones इन दिनों बहुत आम हैं। Apple का iPhone, Samsung का Samsung Galaxy, आदि Smartphones के example हैं।
Smartphones power pack mini pc हैं जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से gaming, watch video, surfingऔर अन्य computing tasks के लिए किया जाता है।
Drawing Tables (ड्राइंग टेबल)
ड्राइंग टेबल का उपयोग graphic designers द्वारा Drawing और sketching के लिए किया जाता है. drawing table Photoshop, Illustrator जैसे software program की मदद से drawing और sketch को screen पर बनाते हैं.
drawing table, drawing और sketch के लिए high graphic support करते है।
Notebook (नोटबुक)
नोटबुक laptop से थोड़ा छोटा होता है। Notebook की screen छोटी होती है और keyboard भी size में small होता है। Screen का size लगभग 9 inch और keyboard का size standard keyboard के size का 80% होता है।
एक Notebook Personal computer जैसे सभी works कर सकती है लेकिन small size के कारण, उनकी कुछ सीमाएँ भी होती हैं। इनके पास कम RAM और HARD drive होते है। तथा desktop computer की तुलना में notebook में कम शक्तिशाली CPU होता है।
Notebook का example ipad (apple, hp mini 110 और कई अन्य हैं। इसमें photo editing, play games और Office के अन्य काम भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
कंप्यूटर का इतिहास (History Of Mini Computer In Hindi)
Mini computer history बहुत शानदार है। Digital Equipment Corp (DEC) कंपनी ने अपना सबसे पहला कंप्यूटर जो कि minicomputer था वो सन् 1960 में जारी कर दिया। इस मिनी कंप्यूटर की कीमत लगभग 125,000 से 250,000 US Dollar में थी।
यह कंप्यूटर दुनिया मे आते ही काफी Famous हुआ। Mini Computer का Development बेंजामिन कर्ले ने किया था। DEC Company ने जो कंप्यूटर बनाया उसका नाम PDP-1 रखा जो कि एक Small Interactive computer था।
PDP- 1 Mini computer लगभग 120,000 Dollar में Sell किया गया था। जो कि उस समय सबसे सस्ता Computer था। PDP -1 एक 18 Bit Machine थी, जिसको बेंजामिन कर्ले ने बनाया था। दोस्तो वैसे इससे पहले भी IBM कंपनी ने 1940 मे एक मिनी कंप्यूटर का निर्माण किया था। और उसका इस्तेमाल Computer Business Applications और Service को ध्यान में रखते हुए इसको बनाया था।
इनके Performance और Working Capacity Mainframe computer के समान होती है।
मिनी कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Mini Computer in Hindi)
Use of Mini Computer In Hindi :- इनका अधिकाधिक प्रयोग प्रक्रिया नियंत्रण (process control) में होता हैइसे किसी Computer Network के केंद्रीय कंप्यूटर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।मिनी कंप्यूटर का use कंप्यूटर के छोटे कामो मे होता है।इस कंप्यूटर का प्रयोग Scanning और Printing मे काम लिया जाता है।
- मिनी कंप्यूटर का use business में Accounting के लिए किया जाता है.
- इनका इस्तेमाल file, database, inventory आदि के management में किया जाता है.
- विभागों में Mainframe Computer के Workload को कम करने के लिए mini computer का उपयोग किया जाता है.
- दैनिक कार्यो जैसे कि video editing, gaming, तथा others computing कार्यों आदि में भी mini computer का उपयोग किया जाता हैं.
- Scientific calculations में भी मिनी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है.
मिनी कंप्यूटर के उदाहरण (Example of Mini Computer in Hindi)
Examples of Mini computer :- माइटी फ्रेम और मेक मिनी मिनी कंप्यूटर के उदाहरण है।
- IBM’s AS/400e,
- Apple ipad
- Apple iPhone
- iPod
- TI-990
- Control Data’s CDC 160A And CDC 1700
- Apple Mac Mini
- Honeywell200,
- Samsung Galaxy series
- Samsung tab
- Interdata 7/32 And 8/32
- HP Mini 110
- Netbook
मिनी कंप्यूटर का आकार कितना होता है? (Size of Mini computer )
ये कंप्यूटर Small Size के होने के कारण काफी लोकप्रिय है | इस कंप्यूटर का आकार 7 से 12 inch. की या 7 inch. से कम के बीच होता है। कंप्यूटर के छोटे आकार इसकी सुंदरता है जो users को Attracted करता है। चूँकि यह Size में small होता है, इसलिए यह mild और portable है। इसे Set-up करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। इस कंप्यूटर का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है।
मिनी कंप्यूटर की विशेषताए (Feature of Mini Computer in Hindi)
- इनका आकार Micro computer से बड़ा तथा Mainframe से छोटा होता है।
- इन कंप्यूटर को एक से अधिक (बहुत अधिक नहीं) व्यक्ति एक साथ काम में ले सकते हैं।
- यह कंप्यूटर बहु-प्रयोक्ता प्रणाली पर आधारित होने के कारण वितरित डाटा प्रोसेसिंग (Distributed data processing) में इनका Use किया जाता था।
- उनकी Storage Capacity तथा Processing Speed Microcomputer की तुलना में अधिक होती हैं।
- इनकी Rate भी 5-7 लाख रुपये अथवा इससे अधिक होती है।
- इनका अधिकाधिक प्रयोग प्रक्रिया नियंत्रण (process control) में होता है तथा इसे किसी Computer Network के केंद्रीय कंप्यूटर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
- PDP-1, DEC आदि सर्वाधिक प्रचलित मिनी कंप्यूटर है।
मिनीकंप्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Minicomputer In Hindi)
मिनीकंप्यूटर के अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं:
- business accounting
- circulation
- cataloging
- series control
- management
- acquisitions
- communications
- data retrieval
मिनी कंप्यूटर के फायदे (Advantage of Mini Computer in Hindi)
मिनी कंप्यूटर के कई फायदे जिनमे कुछ निम्नलिखित हैं –
- Mini Computer size में small होते हैं, इसलिए इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान में रखना आसान होता है.
- Mainframe Computer की तुलना में इनकी price बहुत कम होती है.
- मिनी कंप्यूटर कम Electricity की Consumption करते हैं.
- Micro Computer की तुलना में minicomputer अधिक high speed और reliableहोते हैं.
- मिनी कंप्यूटर का उपयोग करना बेहद आसान होता है, कोई भी व्यक्ति थोड़े बहुत training के द्वारा minicomputer का उपयोग कर सकता है.
मिनी कंप्यूटर के नुकसान (Disadvantage of Mini Computer in Hindi)
जिस तरह मिनी कंप्यूटर के कई फायदे है तो इसके कई नुकसान भी है जो निम्नलिखित हैं –
- Mini Computer में keyboard small होता है, इसलिए typing करने में problem हो सकती है.
- मिनी कंप्यूटर की storage capacity बहुत अधिक नहीं होती है, आपको data store करने के लिए External Storage Device का उपयोग करना पड़ सकता है.
- कुछ minicomputer बिना USB port के आते हैं.
- Mini Computer कंप्यूटर मे CD और DVD Drive नहीं होते हैं.
- मिनी कंप्यूटर Mainframe Computer से सस्ते होते हैं लेकिन इतने सस्ते भी नहीं होते हैं कि एक सामान्य आय वाला users आसानी से इन्हें buy कर सके. जैसे Apple के product.
निष्कर्ष:–
आज कि ये पोस्ट मिनी कंप्यूटर क्या है के बारे मे थी। इस पोस्ट मे आपने जाना की mini computer in hindi, what is mini computer , name of first mini computer, आदि के बारे मे। ये पोस्ट अगर आपके हेल्पफुल लगे तो इसे अपने Facebook Page और अन्य Social media पर शेयर जरूर करे।
अगर आप फ्री में कंप्यूटर कोर्स (Complete Computer Course) चाहते है तो मेरे इस categories Free Computer Course In Hindi को देखे | यहाँ आपको कंप्यूटर विज्ञान के सभी टॉपिक्स step by step मिल जाएगी|
दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने अपने दोस्तों को Share करना न भूलिएगा ताकि उनको भी Mini Computer in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .
अगर आपको अभी भी मिनी कंप्यूटर (What Is Mini Computer In Hindi) से Related कोई भी Questions या Doubt है तो आप comments के जरिए हमसे पुछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे
Tags:-Types of computer in hindi pdf, history of computer in hindi, what is computer in hindi, generation of computer in hindi, classification of computer in hindi pdf, meaning of mini computer in hindi, mini computer examples in hindi, mini computer explain in hindi, mini computer information in hindi
FAQ
मिनी कंप्यूटर क्या होता है?
Mini Computer वे कंप्यूटर होते है जो आकार मे छोटे होते है और इनकी भंडारण समता अधिक होती है। ये कंप्यूटर बहु- प्रयोक्ता प्रणाली के होते है।
मिनी कंप्यूटर कौन-कौनसे होते है?
आजकल के ipad और टैबलेट मिनी कंप्यूटर के प्रकार
मिनी कंप्यूटर का दूसरा नाम क्या है?
मिनी कंप्यूटर को Mid Range Server भी कहते हैं।क्योकि इसका आकार मेनफ्रेम कंप्यूटर से छोटा और माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा होता है।
Aapne bahut hi acchi jaankari di hai sir thanks