
जब ब्लॉगर में New blog बनाते है. तब हमारे ब्लॉग में जो पोस्ट Article के टॉपिक होते है. उसको Blogger की भाषा में Table कहते है. यदि आपको नहीं पता तो मान लीजिये. अपने ब्लॉगर के बारे में पोस्ट लिखा तो उसका lable Blogging या Blogger होगा. इसलिए मैं आपको बताऊंगा कि blogger blog me category widget kaise add kare. New Blogging करने वालो को नहीं पता होगा. कि Blogger Themes में category कैसे add करते है. चलिए बता देता हूँ कि blogger me lable kaise add kare.
Blogger Blog Me Category Widget Kaise Add Kare
Contents
ब्लॉगर ब्लॉग में category add करना बहुत जरुरी होता हैं. जब कोई Visitor आपके ब्लॉग में आता है. तब उसको कौनसी category में कौनसा आर्टिकल है. वो पता होगा तो आपके Blog Pageviews ज्यादा होंगे. मतलब साफ़ है कि अगर ब्लॉग में category lable होगा तो आपके ब्लॉग की traffic बढ़ेगी. और यही तो हम चाहते है.
ब्लॉगर पर जो हम lable Choose करते है. वो हमें use नहीं करना चाहिए. क्यूंकि ब्लॉग को Professional बनाने के लिए जो Themes की Widget Category दी जाती है. वो बेस्ट लगती है और User को समझ में जल्दी आ जाता है. कि आपके ब्लॉग में कौन से topic का Article Available है. इसलिए मैं Step-By-Step बताने जा रहा हूँ.
Also Read This :
- Blogger Me Post Title Ke Niche Adsense Ads Kaise Lagaye
- Blog Ko Google Search Engine Me Kaise Submit Kare?
- How To Remove Footer Credit In Blogger Blog 2020
- Image Optimization in Hindi 2020 (Full Information)
Blog Me Category Widget Kaise Add Kare
Step.1 Blogger Theme Category Widget
- सबसे पहले blogger.com पर जाकर Login करें.
- अब blogger dashboard में layout पर Click करें.
- फिर आपको add gadget पर click करके text select करके सिर्फ category लिख के save कर दे.
- Category text आपके Blog Theme Sidebar में show होगा और ये आपका category title है.
Step.2 Blogger Add Gadget Lable
- अपने text category title theme sidebar में add कर ली है. तो उसके निचे lable add करें. जो blogger post में category show करते है.
- Add gadget पर click करके फिर से lable choose करके उसमे lable title को delete करके save करें. क्योंकि हमने ऊपर already text category title widget में add किया है.
- अब जैसे मैंने sidebar में add किया है ठीक वैसे ही text category और उसके निचे lable edit करें.
मुबारक हो ! अब आपने Successfully Blogger Blog Me Category Widget Add कर लिया है.
मैंने आपको blogger blog में category widget add करना सिखा दिया है. आप मेरे ब्लॉगर ब्लॉग को देख सकते हो कि WordPress में जैसी category widget होती है. वैसी ही ब्लॉगर ब्लॉग में भी category widget sidebar में add कर सकते है.
- “Multiple Meta Tags Description were found ” How to fix it?
- add social media network buttons to the blog post
- 3 Ways To Hide/Remove Blogger Navbar | Full Guide
- How to Create Menu Tabs in Blogger || Full Guide
Consulation:
इस पोस्ट में आपने Blogger Blog Me Category Widget Kaise Add Kare सिखा हैं. मेरे ख्याल से अब आप आसानी से Blog Me Category Widget Kaise Add Kare समझ गए होंगे. इस आर्टिकल को अपने ब्लॉगर भाइयो के साथ Facebook, Whatsapp, Instagram, pintrest व अन्य social media पर शेयर करें.