Blogger Me Post Title Ke Niche Adsense Ads Kaise Lagaye (2021 New Post 100% Working)
Contents
- 1 Blogger Me Post Title Ke Niche Adsense Ads Kaise Lagaye (2021 New Post 100% Working)
- 2 Adsense के Ads Post Title के नीचे कैसे लगाए?
- 3 How to Display Adsense Ads After Post Title In Blogger
- 4 Blogger Me Post Title Ke Niche Adsense Ads Kaise Lagaye
- 5 Blogger में सभी Post Title के नीचे या ऊपर Automatic Ads कैसे लगाएं?

नमस्कार दोस्तो Techno Ganpat ब्लॉग में स्वागत है. दोस्तो कई blogger की ये समस्या होती है. कि Blogger Me Post Title Ke Niche Adsense Ads Kaise Lagaye. या फिर Blogger में Adsense के Ads कैसे लगाए आदि. तो ये पोस्ट उनकी उस समस्या का समाधान करेगी.
दोस्तो आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ. कि Blogger Ki Har Post Title Ke Niche Google Adsense Ke Ads Kaise Lagaye. यानी Adsense के Ads Post Title के नीचे कैसे लगाए. तो आईये शुरू करते है.
Adsense के Ads Post Title के नीचे कैसे लगाए?
Blogger में Post Title के नीचे Adsense Ads लगाने का आसान तरीका. आपको तरीका अच्छा लगे Use कर सकते है. Blogger Post के नीचे ads लगाकर हम adsense से काफी अच्छी Earning कर सकते हैं.
How to Display Adsense Ads After Post Title In Blogger
Blogger की Post Title के नीचे Adsense Ads लगाने के लिए हमें ads कोड बनाना होगा. जो कि एक Responsive Ads हो तो अच्छा होगा. क्योंकि Responsive Ads अपने Device की Display के मुताबिक Set होता है. वैसे हम Particular Ads Style 300*250 का Ads भी लगा सकतेहैं. लेकिन फिर भी मैं आपको Responsive Ads लगाने को ही बोलूँगा.
Blogger Me Post Title Ke Niche Adsense Ads Kaise Lagaye
Google Adsense में Ads कोड बनाने के लिए निम्न Step Follow करने होते है.
सबसे पहले अपने Google Adsense Login कर लेवें.
फिर आपको “My Ads” पर Click करके “Create New Ad Unit पर Click करें.
बाद में आप कोई भी मर्जी से एक “Ads Unit” Choose करें. (अच्छी Performance के लिए Responsive Ad Unit Choose करें. )
अपने Blog Style के हिसाब से Ads Style को Customize कर दीजिये.
अब जो “HTML Code” आये उसे Copy करें.
Blogger में सभी Post Title के नीचे या ऊपर Automatic Ads कैसे लगाएं?
सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard Open करना होगा.
Dashboard खोलने के बाद Template पर Click करें.
फिर “Edit HTML” पर Click करें.
अब आपके Blog की Codding Open होगी. आप अपनी Codding के बीच Mouse Pointer ले जाए. और कई पर भी क्लिक करें.
Click करने के बाद अपने Keyboard की ‘Ctrl+F” Key Press करें. जिससे एक Search Box Open होगा.
इस Search Box में <data:post.body/> कोड type करें.
कई blogger की Template में ये कोड 2-3 बार होता है. आपको 2 वाला लेना है.
आप 2 वाले <data:post.body/> के ऊपर अपने Adsense का Code Paste कर दे.
अब अपने Template को Save कर दे.
अगर कोई Error आ रहा हो तो adsense कोड जहाँ आपने paste किया. उसके नीचे space को backspace से हटा लेवे. फिर Save करें.
इतना करते ही आपका का काम हो जायेगा. थोड़ी देर बाद आपके ब्लॉग के पोस्ट title के नीचे adsense ads show होना शुरू हो जायेगा.
ये भी पढ़े:
- Blogging क्या हैं? Blogging कैसे करे ?
- Blog Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
- How To Remove Footer Credit In Blogger Blog?
Consulation:
इस पोस्ट में आपने पढ़ा कि Blogger में Adsense के Ads कैसे लगाए. मैंने इसमें Google Adsense में Ads Unit Create कैसे करें भी बताया.
उम्मीद है, कि आपको मेरी यह Post पसंद आई होगी. अगर Post पसंद आई है, तो नीचे दिए गए अजीब, रोचक और शानदार में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें. तथा कमेंट जरूर करें. कि इस पोस्ट की मदद से आपको कितना आसान रहा अपनी Blogger Blog में Post Title के नीचे Adsense Ads लगाना. धन्यवाद.