Dmca क्या है? इसे Website या Blog पर कैसे लगाये ? Basic Jankari

5/5 - (1 vote)

DMCA क्या है? Blog पर DMCA Protection Badge कैसे लगाएं?

Contents

Dmca Kya Hai In Hindi

दोस्तो, आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि DMCA क्या है? Blog पर DMCA Protection Badge कैसे लगाएं?  ये blog के लिए क्यों जरूरी है? तथा ये ब्लॉग को कैसे Protect करता है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में दूंगा.

अगर आप Blogging करते है तो आपके Blog की Security बेहद जरूरी है. अगर आपने अपने blog को सिक्योरिटी नहीं प्रदान की तो आज ही करे. क्योंकि बिना सुरक्षा अपने वेबसाइट का Content चोरी ही सकता है. तो आइए जाने कि Blog या Website पर DMCA Protection कैसे लगाएं?

DMCA क्या है? (What Is DMCA in Hindi)

DMCA एक US का Controversial Copyright Law है. जो कि 1998 में अमेरिकी President Bill Clinton (बिल क्लिंटन) ने लागू किया था. इसका उद्देश्य यह था कि Internet पर किसी व्यक्ति को दूसरे का Content copy करने रोकना. DMCA का Full Form Digital Millennium Copy Right Act होता है.

Digital Millennium Copy Right Act (or DMCA) का लक्ष्य Copyright Owner और Users के बीच Balance बनाये रखना होता है. तथा साथ ही copyright infringement को Solve करना भी है.

यदि कोई व्यक्ति आपके Blog के content copy करके हुबहु अपनी site पर डाल देता है. तो आप उससे DMCA Act के तहत उसे चेतावनी दे या फिर उसकी Report कर सकते है. आपकी रिपोर्ट जल्द जांच की जाएगी तथा उसके विरुद्ध Action लिया जाएगा.

ये भी पढ़े :

अब आप ये तो समझ ही चुके होंगे कि DMCA क्या है ? तथा इसके कार्य क्या है? DMCA websites owner को एक Security System Provide करता है. और उनके content को चोरों से और copyright के उल्लंघन से बचाता है।

DMCA Protection badge के फायदे क्या हैं?

जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि Dmca वेबसाइट सुरक्षा का कार्य करता है. इसका उपयोग हमे अपने ब्लॉग के content की online सुरक्षा के लिए करना चाहिए.

Dmca के निम्न फायदे है

  1. अगर कोई व्यक्ति आपके blog के content को copy करता है, तो आप उसकी report कर सकते है.
  2. वेबसाइट पर dmca badge add करने पर ब्लॉग के सभी page के लिए dmca certificate प्राप्त होता है.
  3. उस सर्टिफिकेट में हमारी साइट के सभी पेज की जानकारी होती है. जैसे कि post title, web url, page url आदि.
  4. Dmca से अपने content की पहचान कर सकते है. तथा अपनी web का live monitoring कर सकते है. औऱ अपनी site को अधिक secure कर सकते हैं.
  5. इससे आप आपके content को copy करने वाले को massage भेज सकते है. उसे copy करने से मना कर सकते है.
  6. आप अपने article को चुराने वाले के खिलाफ Legal Notice send कर सकते है.

Website या Blog पर DMCA Protection Badge कैसे लगाएं?

Blog Protection Badge लगाने के लिए सबसे पहले dmca.com वेबसाइट open करें. फिर उसमें आपको two option दिखाई देंगे free plan औऱ pro plan. अगर आप pro plan लेंगे तो आपको अधिक Data Security Features मिलेंगें.

  • अगर आप pro plan लेना चाहते है. तो आप discount coupon code DMCASUM245 use करें. जिसमे आपको 51.5 % डिस्काउंट मिलेगा.
  • अब आप ऊपर कोने में sign up button पर click करें . फिर आपको जो plan पसंद आये उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके सामने sign up form खुलेगा. उसमे जो detail भरने को बोला है वो fill कर ले. जैसे कि
    अपना पहला Name लिखें।
    अपनी company का नाम लिखें।
    आप अपना Surename लिखें।
    आपका Email Address डालें।
    अब Submit Button पर Click करें।
  • Detail fill करने के बाद आपकी Email Account पर एक Verification Mail link आएगा. जिससे आपको अपना email account verify करना होगा.
  • Verify करने के बाद आपके अपने वेबसाइट या ब्लॉग में dmca protection badge लगाना होगा. जिसके लिए आप ऊपर badges button पर click करें
  • अपनी पसंद का बैज select करें और उसकी html code copy कर लें.
  • ये code अपने wordpress या blogger blog के footer या sidebar में add करना होगा.
  • अगर आपका blog blogger पर है. तो Blogger HTML Widget में ये Code Paste कर सके है.
  • WordPress website है तो आप DMCA Plugin की सहायता से add कर सकते है. या फिर theme header या footer में ऐड कर सकते है.

Dmca badge add करने के बाद आप वापस अपने dmca badge में जाकर conform कर ले. कि आपका ब्लॉग protect हुआ या नहीं. इसमे आपको एक verified certificate दिखाई देगा. अगर आपने free plan लिया तो इससे protect होने 30 दिन तक भी लग सकते है. अब तो लगभग साफ हो गया है कि Dmca Kya Hai?

Copy Content की शिकायत कैसे करें ?

अगर आपका content किसी other website पर भी लिखा हुआ है. तो सर्वप्रथम आपको यह देखना होगा कि उस person ने आपका कितना content copy किया है. अगर उस व्यक्ति ने आपका full article चुराया है तो आप उस पर केस कर सकते है. लेकिन अगर आपके content को पूरा copy नहीं किया है. बल्कि उसमे कुछ change किये है तो आप उस पर केस नहीं कर सकते .

आपको ध्यान रखना होगा, कि अगर content second person द्वारा full copy नहीं किया गया है. तो वह व्यक्ति शर्तों के अनुसार दंडनीय नहीं हो सकता है. कोई भी व्यक्ति किसी भी website से idea लेकर अपना content बनाने के लिए स्वतंत्र है.  इसलिए किसी भी कार्यवाही से पहले google की Terms & Condition जरूर पढ़ ले.

ये भी पढ़े :

Dmca Takedown Notice कैसे लिखे?

अगर आप किसी व्यक्ति को dmca notice भेजना चाहते है. तो आपको निम्न चीजो पर ध्यान देना होगा.

  • आपकी contact information देनी होगी
  • आपका signature जो चाहे electronic या physical हो.
  • आपके copyrighted work की जानकारी जो कि infringed होती है. इसमे आपको original url को ही use करना है.
  • आपको विस्वास दिलाने के लिए एक अच्छा statement देना होगा कि आपका content copyright infringed हुआ है.
  • इसमें एक statement ये भी देना होगा कि आप जो notice भेज रहे हो वो सही है. और आप ही उस content के असली owner हो.

आपको Dmca Takedown Notice मिलने पर क्या करें?

अगर आपको कोई dmca notice प्राप्त होता है. तो आपको धबराने की जरूरत नहीं है. आप सबसे पहले करे कि आपने कोई article copy किया है या नहीं. अगर आपने अनजाने या जानबूझकर किसी के article को copy किया है. तो उसे delete कर दे.

अगर आपको किसी के article को copy करना है. तो आप उसके असली owner से permission ले सकते है. और आप google copyright law को पढ़ना चाहिए.

अंत में:

उम्मीद करता हूँ कि आपको Dmca क्या है? (What is dmca in hindi) अच्छी तरह से समझ मे आ गया. अगर आपके मन मे dmca से संबंधित कोई doubt है तो comment box में पूछ सकते है.

अगर आपको ये पोस्ट DMCA Kya Hai पसंद आया है. तो इसे अपने social media account में share जरूर करे.धन्यवाद.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Dmca क्या है? इसे Website या Blog पर कैसे लगाये ? Basic Jankari”

  1. D MCA के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दिया आपने,बिल्कुल हर ब्लॉगर जो खुद सर्च करके मेहनत करके किसी विषय मे पकड़ बनाता है ,ब्लॉग में लिखता है यदि कोई उसके ब्लॉग के कंटेंट को चोरी कर ले तो गलत है ,DMCA कम से कम उसके मुख्य विषय को सुरक्षित रखने के लिए एक हथियार है ,DMCA के डर से लोग कॉपी पेस्ट करने से डरेंगे।

    Reply

Leave a Comment