Pan Card Kaise Check Kare? | ऑनलाइन पैनकार्ड स्टेटस चेक करने का तरीका 2022 में

1/5 - (1 vote)

Pan card kaise check kare: आजकल सभी फाइनैंशल ट्रांजैक्शंस में pan card अनिवार्य कर दिया गया. चाहे हम टैक्सपेयर हो या न हो pan card जरूरी होता है. क्या आपको पता है कि Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare? अगर नही तो आज ही जानें पैन कार्ड कैसे बनायें?

अगर आपने अपने pan card apply किया और आप पैन कार्ड स्टेटस चैक करना चाहते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है.

ये भी पढ़े:

पैन कार्ड क्या होता है?

Contents

Pan card kaise check karen
Pan card kaise check karen

Pan card एक permanent account number होता है. जो कि 10 अंको का होता है. Pan card कार्डधारकों या आयकर दाताओं की पहचान करने में help करता है. Pan Card को हिंदी में “स्थायी खाता संख्या” भी कहा जाता है. इसका उपयोग bank account open करने, taxable salary लेने के लिए, गहने buy या sell करने के लिए और धन संपत्ति आदि सभी चीजों में किया जाता है.

अब हम जानेंगे कि Pan card kaise check karen और पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में. कि Pan Card Check Karne Ki Website से पैन कार्ड चेक करना और पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर से चेक कैसे किया जाता है. आइये शुरू करते है.

ये भी पढ़े:

माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है?

मिनी कंप्यूटर क्या होता है?
मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है?
टेलनेट क्या होता है?

Pan card kaise check kare? (पैन कार्ड कैसे चेक किया जाता है?)

ज्यादातर पैन कॉर्ड दो तरीकों से apply किया जाता है. पहला NSDL PAN SERVICE और दूसरा UTI PAN SERVICE से pan card online apply किया जाता है. हम इस पोस्ट दोनो सर्विस से Pan card kaise check kare जानेंगे.

NSDL से Pan Card Status Kaise Check karen?

इससे पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए सर्वप्रथम NSDL की official website  https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर विज़िट करे.

फिर आपके सामने track your pan/tan application status नाम से पेज ओपन होगा, उसमे कुछ जानकारी fill करनी होगी जैसे:

Application type: इसमे हमें  Pan-New/Change Request ऑप्शन select करना है.
Acknowledgement Number:  इस टैब में हमे अपने पैन कार्ड एकनॉलेजमेन्ट नंबर डालने है.

ये जानकारी fill करने के बाद नीचे हमे captcha डाल कर submit ऑपशन पर click करना है.

अब हमारे सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे हमारे pan card status show होगा.

UTI Se Pan Card Check Kaise Kiya Jata Hai?

इसमे हमे पहले इस लिंक से  UTI website open करनी है?
फिर हमारे सामने Enter details to Track your PAN Card Application status नाम से पेज ओपन होगा. जिसमे हमे कुछ जानकारी fill करनी होगी. जैसे Application Coupon Number (ये फॉर्म अप्लाई करते समय प्राप्त होता है), Pan Number, Date of Birth, और फिर Captcha Enter करके नीचे Submit option पर क्लिक करना है. Pan Card Kaise Check Kare?

Submit करने पर हमारे सामने pan card status शो हो जाएगा.

Mobile App Se Pan Card Status Kaise Check Kare

आप अपने pan card का status mobile application से भी देख सकते है. इसके आपको एक मोबाइल एप्प install करना होगा . जिसका नाम Pan Card Tracker है. इसे google play store से download करके install करले.

फिर इस एप्प को open करें. इसे खोलने पर हमारे सामने दो ऑप्शन शो होंगे Pan Card Online और pan card service. हमे pan card online पर क्लिक करना है. इस एप्पलीकेशन से हम New Pan Card Form Online कर सकते है.

बाद में हमे pan card status पर click करना है. इस करने पर हमारे सामने NSDL की वेबसाइट खुलेगी. जो मैंने ऊपर बताई की nsdl से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक किया जाता है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने बताया कि पैन कार्ड स्टेटस कैसे चैक करें (Pan Card Kaise Check Kare). हमने दो तरह की pan card status check karne ki website के बारे में पढ़ा.

अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो इसे अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करें. अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ मे नहीं आया हो या फिर आप चाहते है कि इसमें कुछ करेक्शन हो कमेंट करें.U

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment