हर व्यक्ति का ख्वाब होता हैं कि उसका इंटरनेट fast internet हो. क्या आप जानना चाहते है कि Fast Internet Kaise Chalaye Google Chrome 2023 में?. अगर हां तो बने रहिये इस post में अंत तक. Google में अक्सर लोग search करते है कि Chrome Browser Ko Faster Kaise Banaye, Internet Browser Ki Download Speed Kaise Badhaye, Chrome Browser Ki Speed Kaise Badhaye आदि.
आज की इस पोस्ट में आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे, तो आइए शुरू करते है. वैसे तो google chrome की speed बाकी browser से कई गुना ज्यादा होती है. लेकिन फिर भी इसमे एक problem होती है और वो है system RAM जिससे google chrome browser crash और slow हो जाता है. Google chrome browser दुनिया मे सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला ब्राउज़र है. हर व्यक्ति की पहली पसंद गुगल क्रोम ब्राउज़र होती है.
Also Read It:
- Hybrid Computer In Hindi | हाइब्रिड कंप्यूटर के उदाहरण हिंदी में।
- Personal Computer In Hindi – PC (पर्सनल कंप्यूटर क्या है?)
- Micro Computer in Hindi | माइक्रो कंप्यूटर क्या है? Full Information
- Magnetic Tape Kya Hai (चुम्बकीय टेप) क्या होता है?
- Telnet क्या है? What is Telnet in Hindi – Full Information
Google Chrome Browser Ki Speed Kaise Badhaye
Contents
जब हम chrome browser download करके install करते है तो पहले कुछ दिनों तक इसकी speed काफी तेज होती है. लेकिन फिर बाद में धीरे धीरे इसकी speed में कमी आ जाती है. इसके कई कारण होते है. अगर हम chrome ब्राउज़र को अच्छे से use करना सीख ले तो ये समस्या नहीं आएगी. आप fast internet चलाने के लिए निम्न trick कर सकते है.
Clear Cache और browsing data
हमे हमेशा अपने ब्राउज़र के Cache और browsing data को clear करते रहना चाहिए. जिससे कि हमारी system ram free रहे और इंटरनेट की speed बनी रहे.
Always update your Browser
हमेशा अपने google chrome browser को updated रखना चाहिये. इससे हमें अगर उपयोग करने में कोई दिक्कत है तो वो नहीं आएगी और हमारे chrome security के लिए latest version का होना बेहद जरूरी है.
Remove unneeded Chrome Extensions
Chrome ब्राउज़र में new tools और productivity के लिए google chrome extensions install करते है. अधिक google chrome extensions उपयोग करने से हमारे browser की speed स्लो होती है. ऐसे में हमें unneeded google chrome extensions को remove कर देना चाहिए.
Use default theme
Google chrome application में कई प्रकार की themes मौजूद होती है. जिसमे कुछ की performance और browsing speed काफी कमजोर होती है. हमे हमेशा google chrome की default theme का उपयोग ही करना चाहिए.
Enable Cache for HTTP
अगर हम HTTP cache enabled कर देंगे तो यह हमारे browser में होने वाले HTTP Request को कैश file के रूप में store कर लेता है. जिससे अगली बार वो HTTP Request send नहीं करेगा. जिसके परिणामस्वरूप हमारे internet की speed improve हो जाएगी.
Fast Internet Kaise Chalaye Google Chrome 2023 में?
पहले जब दुनिया मे 3g, 4g आया तो गूगल में देखा कि अभी भी internet की speed तो वही है जो पहले थी . तो उन्होंने एक नया concept तैयार किया जिसका नाम Google Chrome Lite Mode or Google Chrome Lite Version. इस version के google में हम google को lite mode open करते है. जिससे अगर हमारा इंटरनेट भले ही slow हो लेकिन google की speed बहुत तेज होगी. यानी फटाफट page open होंगे.
Google Chrome Lite Mode or Google Chrome Lite Version में किसी website को open करते है. तो सर्वप्रथम google उस website की एक copy को अपने cloud में store करता है. ये बहुत ही ज्यादा fast होता है और ये उसी URL को download अपने cloud में करता है जिसको आप open करना चाहते है. जब google अपने location पर download कर लेता है.
फिर बाद में google खुद अपने location से फिर, आपके browser तक उसी web page को compress करके show करता है. और चूँकि web page में जो चीज होता है उसे compress कर देता है जिससे page का size कम जाता है और जल्दी वो website load हो जाता है .
ये भी पढ़े:
- Mobile Format Kaise Kare या Mobile Reset Kaise Kare पूरी जानकारी
- सॉफ्टवेयर क्या होता है – What is Software in Hindi?
- Backlink Kya Hai और High Quality Backlink Kaise Banaye?
- Mini Computer In Hindi और इसकी परिभाषा
तो आप समझ गए होंगे कि Fast Internet Kaise Chalaye Google Chrome में? इस पोस्ट में मैंने कुछ google chrome की setting के बारे में बताया जिसका उपयोग कर आप अपने browser की speed increase कर सकते है. आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं तथा इसे अपने social networking sites पर शेयर करें.