Mobile Format Kaise Kare या Mobile Reset Kaise Kare पूरी जानकारी

Rate this post

मोबाइल रिसेट (Format) कैसे करे? आसान तरीका

Contents

आज की ये पोस्ट Mobile Format Kaise Kare या Mobile Reset Kaise Kare पूरी जानकारी है. आजकल android mobiles का use बहुत बढ गया है करोड़ो लोगो इसका use कर रहे हैं और लगातार यह संख्या बढती ही जा रही है.

कई बार हम mobile में कई तरह के features और app install कर लेते हैं जिससे Phone के system पर bad effect पड़ता है और मोबाइल की स्पीड slow हो जाती है और ये hang भी होने लगता है .

ये भी पढ़े 

Characteristics of Computer in Hindi (कंप्यूटर की विशेषताएं)

सॉफ्टवेयर क्या होता है – What is Software in Hindi?

Pan Card Kaise Check Kare? | ऑनलाइन पैनकार्ड स्टेटस चेक करने का तरीका

Monitor in Hindi – मॉनिटर क्या है तथा इसके प्रकार हिंदी में

Film Script Writer Kaise Bane – फिल्म स्क्रिप्ट राइटर कैसे बने?

फिर हम इसका उपाय ढूंढने लगते हैं कि मोबाइल को सही स्थिति में कैसे लाएं . इसका उपाय है कि मोबाइल के unusable apps को uninstall कर दिया जाए .

लेकिन इसके बाद भी कुछ वायरस और फाइल मोबाइल मे रह जाते है . जिससे मोबाइल पूरी तरह से ठीक नही होता और कुछ प्रोब्लम रह जाती है . ऐसे में केवल एक रास्ता बचता है कि मोबाइल को रिसेट कर दिया जाए .

यहां मैं आपको बताउंगा कि Android Mobile Format Kaise Kare या Mobile Reset Kaise Kare ?

Android phone को Reset करने से कई फायदे होते हैं –

● मोबाइल पूरी तरह से फ्रेश हो जाएगा ।
● मोबाइल बिल्कुल अपनी नयी स्थिति में आ जाएगा ।
● मोबाइल से Virus हट जाएगा ।
● मोबाइल Hang नहीं होगा ।

इसके अलावा अगर आप मोबाइल किसी को बेच रहे हैं तो अपना मोबाइल Reset करने के बाद ही उसे बेचे ।
क्योंकि इसमे आपका जरूरी डाटा सेव होता है जिसका उपयोग करके कोई भी आपकी जानकारी का गलत उपयोग कर सकता है ।

Also Read It:

Analog Computer In Hindi – एनालॉग कंप्यूटर के प्रकार

URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye? यूआरएल शॉर्टनर क्या है

फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है – Free Website Kaise Banaye ?

Blogger Blog Ki Template Ko Change Upload Kaise Kare ?

Dmca क्या है? इसे Website या Blog पर कैसे लगाये ? Basic Jankari

इसलिए इसे बेचने से पहले अपना डाटा बेकअप लेकर किसी अन्य जगह सेव कर लें और इसे mobile Format कर दें जिससे मोबाइल से सारा डाटा delete हो जाए ।

(मोबाइल Reset करने पर आपका पूरा डाटा delete हो जाता है जैसे – Mobile memory, Music, Photos, Apps, Settings, No. & Messeges
इसलिए अपने जरूरी data का backup ले लें)

Android Mobile Format Kaise Kare

अपने मोबाइल को Reset करने के लिए नीचे दिए simple steps follow करें –

Step.1 – सबसे पहले मोबाइल ऑन करें और Settings में जाएं ।

Step.2 – इसके बाद मोबाइल Backup and Reset में जाएं ।

Step.3 – अब यहां Automatic Backup को Tick ✔ करें और Factory Data Reset पर click करें ।

Step.4 – अब Reset Device पर click करें दें ।

इसके बाद आपका Android Mobile Reset (Format) हो जाएगा ।

Reset होने के बाद मोबाइल बिल्कुल नयी स्थिति में आ जाएगा, पूरी तरह fresh. अब आप अपने मोबाइल को आसानी से Use कर सकते हैं और अब इसमे Hang होने की problem भी नहीं आयेगी.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Mobile Format Kaise Kare या Mobile Reset Kaise Kare पूरी जानकारी”

  1. Kaffi badiya janakri di hai apne. Thank you, mujhe hamesha moblie me ye issue rahata hai. Is post ko m bookmark kar ri hu, jisse age kuch problem ho to apke post ke steps follow kar lu.

    Reply

Leave a Comment