Instagram Se Photo Video Kaise Download Kare? 2021

Rate this post

क्या आप जानते है  Instagram Se Photo Video Kaise Download Kare?. Instagram सभी पल को capture करने और अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करने के बारे में है. यह नया हब है जो इन दिनों युवाओं से प्रमुख traffic प्राप्त कर रहा है और चूंकि यह काफी video और image-चालित मंच है, इसलिए users लंबे समय तक उन पर पकड़ रखने के लिए video या image download करना चाहेंगे.

Instagram ने एक video या किसी भी photo को bookmark करने का एक विकल्प प्रदान किया है. जो आपको पसंद है लेकिन यहां सीमा यह है कि users इन सहेजे गए images या videos तक नहीं पहुंच सकते हैं. यदि उनके पास internet का उपयोग नहीं है.

हालाँकि, Instagram द्वारा दिए गए किसी विशेष video या images को download करने का कोई विकल्प नहीं है. हमारे पास कुछ free apps हैं, जिनका use करके आप अपने device पर video download कर सकते हैं.

Instagram Se Photo Video Kaise Download Kare?

Contents

कंप्यूटर या मोबाइल से इंस्टाग्राम से फ़ोटो विडियो आसानी से download कर सकते है। इस पोस्ट में मैं आपको 2 तरीकों से डाउनलोड करना बताउंगा। जिससे आप अपने मोबाइल से आसानी से अपने insta photo और वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे.

1. Video Downloader For Instagram 

चरण 1: अपने android smartphone पर play store से “video downloader for instagram” app  download करें और install करें.

चरण 2: अब अपने instagram app पर जाएं और एक video ढूंढें जिसे आप download करना चाहते हैं.

चरण 3: शीर्ष पर video के दाईं ओर तीन बिंदुओं “…” पर tape करें.

चरण 4: “copy link” चुनें और instagram app के लिए video downloader पर वापस जाएं.

चरण 5: जैसे ही आप app खोलते हैं, उपलब्ध रिक्त स्थान पर  copy किए गए link को paste करें, वीडियो अब आपके device पर download किया गया है.

चरण 6: आप वीडियो को “repost” विकल्प पर जाकर फिर से “feed” और “storage” में से अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं.

2. Insta Downloader App

Mobile पर इंस्टाग्राम photo download करने के लिए यह application सबसे best है. इससे आप बहुत कम समय मे इंस्टाग्राम फ़ोटो download कर सकते है.  आईये जानते है कि हम इस app के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम pic को कैसे डाउनलोड कर सकते है?

  • सर्वप्रथम play store से Insta Downloader App डाउनलोड कर लें। तथा फिर उसे install कर लेवें.
  • फिर अपने instagram account को open करके उसमें लॉगिन कर लेवें.
  • अब उस फ़ोटो पर जाए जिसे download करना है तथा उसके right side में three dot पर क्लिक करें।
  • Click करने पर आपके सामने कुछ ऑप्शन शो होंगे।  उनमे आप copy link पर क्लिक करें जिससे आपके फ़ोटो की url कॉपी हो जायेगी।
  • उसके बाद आप अपने insta Downloader App को ओपन करे। आपके ओपन करते ही आपके सामने वो फ़ोटो डाउनलोड होने शुरू हो जाएगा। जिसकी URL आपने copy किया था।
  • बस हो गया आपका काम । ये process बहुत ही सरल है।

Computer में Insta Se Photo Video Kaise Download Kare?

मोबाइल में इंस्टाग्राम विडियो कैसे सेव करें ये आपने जान लिया। लेकिन आप अगर कंप्यूटर में Insta Se Photo Video Kaise Download करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें। वैसे यह प्रोसेस लगभग सभी का समान ही होता है । नीचे बताए गए प्रोसेस के उपयोग से आप कंप्यूटर और jio मोबाइल दोनों में काम ले सकते है। यानी अगर आप जानना चाहते है कि jio phone me instagram photo download kaise kare? तो आप इस प्रोसेस को अपना सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या jio phone के browser में Downloadgram वेबसाइट को ओपन करे।
  • फिर जिस तरह आपने ऊपर इंस्टाग्राम अकाउंट में से फ़ोटो की url को कॉपी किया था। उसी प्रकार अपने Photo या विडियो की URL को कॉपी कर ले।
  • अब Downloadgram वेबसाइट के सर्च बॉक्स में paste करके download पर क्लिक कर दे.
  • ऐसा करने पर आपके सामने Download Image का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दे। जिससे आपका फ़ोटो डाउनलोड हो जाएगा।

IOS Device पर Instagram वीडियो कैसे डाउनलोड करें ?

जिस तरह आप मोबाइल और कंप्यूटर से instagram se photo video download कर सकते है। ठीक उसी प्रकार से आप iOS Device पर भी इंस्टाग्राम से फ़ोटो डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है.

चरण 1: अपने device पर “Regrammer” free app download करें.

चरण 2: उस instagram video पर जाएं जिसे आप download करना चाहते हैं.

चरण 3: अब वीडियो के ऊपरी दाएं कोने पर तीन बिंदुओं “…” पर tape करके URL को copy करें.

चरण 4: Regrammer पर जाएं और link paste करें और “पूर्वावलोकन” पर hit करें।  वीडियो अब आपके device पर डाउनलोड किया गया है.

चरण 5: आप नीचे दिए गए “repost” विकल्प पर जाकर instagram पर वीडियो को अपनी सुविधा के अनुसार पोस्ट या कहानी के रूप में repost कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने Instagram Se Photo Video Kaise Download Kare? जाना. यानी एंड्रॉइड डिवाइस पर इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें. साथ ही IOS उपकरणों पर Instagram वीडियो कैसे डाउनलोड करें तथा कंप्यूटर में इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड कैसे करे भी जाना.

दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको हेल्पफुल लगी तो इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करे.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment