बैंक से पैसे चोरी होने पर क्या करे? 2021 में पैसे वापस कैसे लाये
Contents
कई बार ऐसा होता है कि हमारे बैंक खाते से पैसे चोरी हो जाते है. क्या आप जानते है कि Bank Se Paise Chori Hone Par Kya Kare?. नहीं तो आज आप इस पोस्ट को सही पढ़ रहे है. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बैंक से पैसे चोरी होने पर क्या करे? हम बैंक में पैसे वापस कैसे लाये, अपने बैंक खाते के पैसे को सुरक्षित कैसे रखे आदि. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने बैंक खाते को सिक्योर रखना सिख जायेंगे. तो चलिए शुरू करते है ।
दोस्तो आज का जमाना डिजिटल जमाना है. आज के जमाने में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. इसलिए हो सकता है कि यह घटना कभी हमारे या आपके साथ भी हो सकती हैं. हमे ऐसे मामलों से बचने के लिए सक्षम होना जरूरी है. जब कभी भी आपके bank account से paise chori होते है तो घबराये नहीं। क्योंकि कई बार ऐसा होता कि हमारा atm या बैंक खाते की जानकारी साइबर क्रिमिनल के हाथों लग जाती है. वे लोग हमारे खाते से पैसे निकाल लिया करते है. इसकी जानकारी हमे हमारे मोबाईल पर OTP आने पर लगती है. इसलिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि बैंक से पैसे चोरी होने पर क्या करें?
ये भी पढ़े
- जमाबंदी कैसे निकाले?
- व्हाट्सएप्प हैक कैसे करे?
- इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करे?
- वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये?
इससे पहले आपको ये जान लेना जरूरी है कि बिना sms या otp के पैसे चोरी कैसे हो रहे है? क्योंकि ज्यादातर लोगो का कहना है कि हमारे पास न ही कोई sms आया और ना ही कोई otp. फिर भी पैसे चोरी कैसे हो जाते है?
जाने बिना SMS और OTP के पैसे कैसे चोरी हो जाते है?
कई बार आप सुनते होंगे ना कोई SMS आया और न ही कोई OTP फिर भी बैंक से पैसे चोरी हो गए. क्या ऐसा हो सकता है? तो मेरा जबाव है “हां” ऐसा हो सकता है. आजकल के साइबर क्रिमिनल SMS Redirect के माध्यम से ये क्राइम कर रहे है. इसलिये अगर आपके पास कोई ऐसा otp या sms आये जो आपने नहीं भेजा, या आपको उसका कोई पता नहीं है तो उसे कभी भी शेयर नहीं करें. अभी टेलीफोन कंपनियों ने sms redirect को रोकने के लिए अपने को मजबूत करने का कार्य कर रही हैं. जिससे आने वाले समय में ऐसे क्राइम को रोका जा सकें।
Bank Se Paise Chori Hone Par Kya Kare 2021? Full guide in hindi
आपके BANK KHATE SE PESE CHORO HONE PAR KYA KARE या BANK SE PESE CHORI HONE PAR VAPAS KESE LAYE जानने के लिए नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करें.
- आपके खाते से आपकी इजाजत के बिना कोई भी पैसा कटता है तो हाथोहाथ Bank में complain करें.
- अगर आपके खाते से पैसे चोरी हो जाते है तो आपके तीन दिन के अंदर bank को complain करनी होगी. रिजर्व बैंक के सर्कुलर के हिसाब से अगर आपके खाते में कोई आपकी इजाजत के बिना transition हुआ है. या आपके बैंक खाते में फ्रॉड हुआ है. जिसमें आपकी कोई लाफ़रवाई या गलती नही है तो आप 3 दिन के अंदर बैंक को बताए. बैंक आपके नुकसान की भरपाई करेगा.
- जब भी आप बैंक में complain करते है तो आपकी written होनी चाहिए. ना कि आप बैंक में किसी कर्मचारी को बोल कर आ जाये कि मेरे खाते से पैसे कट गए है. ऐसे आपकी कोई मदद नहीं की जाएगी. इसलिए हमेशा याद रखे कि आप अपनी complain हाथों से लिखकर बैंक में जमा कराए. आप अपनी complain की एक कॉपी भी ले जिससे कि आप proof कर सकें कि आपने बैंक में complain की है.
- अगर आप 3 दिन के अंदर bank में complain नहीं कर पाते है. और 4 दिन से 7 दिन के बीच मे आप complain करते है तो ऐसे में आपकी Limited liability (सीमित देयता) होगी. यानी आपको आपके बैंक से जो पैसा चोरी हुआ है उसका एक हिस्सा वहन करना होगा.
- आपका बैंक खाता अगर सेविंग बैंक खाता यानी ज़ीरो बैलेंस का खाता है. तो आपकी सीमित देयता 5000 होगी यानी अगर आपके खाते से 10000 रुपए चोरी हुए है तो आपको 5000 रुपये ही वापस मिलेंगे. बाकी के 5000 रुपये का आपको नुकसान वहन करना होगा.
- अगर आप 7 दिन के बाद बैंक में complain करते है. तो ये आपकी बैंक के बोर्ड पर निर्भर करेगा कि आपको liability का वहन करना होगा. हो सकता है कि आपकी liability बैंक का बोर्ड माफ कर दे और आपको पूरा पैसा वापस देदे.
- अगर आपका बैंक आपके complain पर कोई action नहीं लेता है. तो आप RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) में भी complain कर सकते है. जब आप RBI को complain कर रहे हो तो आप अपने वो complain कॉपी जरूर mention करे जो complain आपने अपने बैंक में की थी.
- अगर RBI भी आपके complain पर कोई action नहीं लेती है. तो आपके पास अंतिम उपाय एक ही रह जाता है कि आप consumer court में जाए. वहां पर आपकी समस्या का हल जरूर होगा.
आशा करता हूँ कि आपको आज का पोस्ट Bank Se Paise Chori Hone Par Kya Kare अच्छी तरह से समझ मे आ गया है. अब आप जब कोई ऐसी समस्या होगी तो घबराएंगे नही बल्कि जल्दी अपनी समस्या से छुटकारा पाएंगे.
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने पढ़ा कि बैंक से पैसे चोरी होने पर क्या करे? यानी bank se paise chori hone par kya kare. आपने जाना कि किस तरह आप अपने पैसे वापस ले सकते है. बैंक से पैसे चोरी होने पर क्या करे? हम बैंक में पैसे वापस कैसे लाये, अपने बैंक खाते के पैसे को सुरक्षित कैसे रखे. मैंने आपको कुछ तरीक़े बताए जिससे आप आसानी से अपने पैसे वापस ला सकते हैं.
अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो इसे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दोस्तो में शेयर करें. जिससे वे भी जान सके कि bank se paise chori hone par kya kare.