नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Driving License Check Kaise Kare? मोटर बाइक कौनसी भी हो ना उसको drive करने के लिए Driving License की जरूरत होती है. हर वो व्यक्ति जो मोटर बाइक, कार से लेकर कोई भी वाहन ड्राइविंग करता हो . उसे मालूम है कि Driving License कितना जरूरी होता है. इसके बिना आप कोई भी व्यक्ति drive नहीं कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति बिना driving licence कोई भी वाहन driving करता है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उसे चालान भुगतान पड़ सकता है. बिना license driving करना indian government के rules के खिलाफ है.
अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप भारत में कई भी आ जा सकते है. क्योंकि भारत सरकार ने driving license को पहचान का डॉक्यूमेंट घोषित कर दिया है. आप इसे अपनी identity card दस्तावेज के रूप में भी काम में ले सकते है. अगर आप ड्राइविंग करते है तो आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस एक अनिवार्य दस्तावेज है. इसके बिना ड्राइविंग करते पाये जाते है तो आपके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सकती है. इसलिए driving license check kaise kare और ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में आता है जानना जरूरी है.
ये भी पढ़े – Bank Se Paise Chori Hone Par Kya Kare?
Amazon Delivery Boy Kaise Bane
अब तक आपने जान लिया कि ड्राइविंग लाइसेंस का होना बेहद जरूरी है. लेकिन driving licence को हमेशा साथ में रखना भी बहुत मुश्किल काम है. क्योंकि इस दस्तावेज को बनाना बेहद कठिन काम है. हमे डर होता है कि कई ये गुम न हो जाये. इसीलिए आज की इस पोस्ट में आपको Driving Licence Check Karne Ki Website से Driving Licence Check Karna बताएंगे. जिससे आप कभी भी कई भी बैठे अपना Online Driving Licence निकाल सकें.
इस पोस्ट हम आपको लाइसेंस डिटेल्स कैसे निकालते है, नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले, Driving Licence Kaise Check Kare Online, ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने का तरीका क्या है जैसे सभी प्रश्नों को solve कर देंगे. तो चलिए शुरू करते है कि Driving Licence Check Kaise Kare?.
ये भी पढ़े – Jamabandi Kaise Nikale 2022? अपना खाता नकल कैसे देखें?
Driving Licence Check Kaise Kare Online?
Contents
अगर आप ड्राइविंग करते समय चालान से बचना चाहते हैं तो मेरी ये पोस्ट आपकी बहुत help करेगी. क्योकि इस पोस्ट में हमने driving licence check karne का आसान तरीका बताया है. MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS (परिवहन विभाग) के rules के हिसाब से कोई भी व्यक्ति अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी ऑनलाइन देख सकता है. आप देख सकते है कि आप लाइसेंस धारक का नाम RTO Details के साथ-साथ Validity Check कर सकते है. आप आप ये भी जान सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस active है या inactive.
परिवहन विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की बात करे, तो कुछ ज्यादा दस्तावेजो की जरूरत नहीं होती है. बस आपके पास अपना driving licence number या application number की जरूरत होती है. अगर आपके पास ये भी नहीं है तो भी चलेगा क्योंकि अब आप अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है. चलिए जानते है how to check driving licence details online की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप.
Step 1 :- official Website को Open करे
अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए सबसे पहले परिवहन सेवा विभाग की Official Website parivahan.gov.in को open करे. अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में खोले.
Step 2 :- Informational Services पर क्लिक करे
जब आपकी वेबसाइट पूरी तरह से open हो जाती है तो आपके सामने कुछ option शो होंगे. आपको उनमे से “Informational Services” पर क्लिक करे. जो कि मेनू में तीसरे स्थान पर है.
Step 3 :- Know Your Licence Details पर click करें
Informational Services पर जाने के बाद आप “Know Your Licence Details” पर क्लिक करे. इस पर क्लिक करने से आपके सामने एक नया dashboard ओपन होगा. जिसमे आपको तीन बॉक्स मिलेंगे जैसे driving licence no, date of birth और enter verification code आदि.
Step 4 :- Fill Your DL Details (जानकारी भरे)
आपके सामने जो बॉक्स है उनमें अपनी लाइसेंस नंबर और अपनी जन्म दिनांक डालनी है. आप नीचे दिए अनुसार details fill कर सकते है.
- Driving Licence No – इसमे आपको अपने 16 Digit Driving Licence Number डालने है. जो कि DL-1920110012345 या DL 19 20110012345 के फॉरमेट में होते है. अगर आपके पास पुराना लाइसेंस है जिसका फॉरमेट ऊपर दिये अनुसार नहीं है. तो आप SS-RRYYYYNNNNNNN OR SSRR YYYYNNNNNNN फॉर्मेट में डाल सकते है. जिसमे SS का मतलब State Code है जैसे राजस्थान का RJ, दिल्ली का DL आदि. RR का मतलब RTO code है जैसे जोधपुर का 19 है, नागौर का 21 है आदि. YYYY का मतलब है वर्ष जैसे 2022. LAST में NNNNNNN का मतलब है आपके driving Licence के नंबर. इन सब को पूरी तरह से जोड़ कर देखे तो आपके लाइसेंस पर RJ-13/DLC/12/ 123456 इस तरह से लिखे होंगे. इसे आप चेक करना चाहो तो आप RJ-1320120123456 OR RJ13 20120123456 तरह से लिख कर देख सकते है.
- Date of Birth – इसमे आप अपनी जन्म तारीख डालें.
- Enter Verification Code – इसमे आपको वो कोड डालने है जो पास में show हो रहे है. यह वेरिफिकेशन के लिए होता है.
Step 5 :- Check Status पर क्लिक करें।
Form की पूरी जानकारी भर लेने के बाद आप चेक स्टेटस पर क्लिक करें. Click करते ही आपके सामने आपके driving licence की पूरी details आ जायेगी. जिसमे आपके Licence Status, Holder Name, Date Of Issue, और RTO की Full Detail Show हो जाएगी.
तो दोस्तो इस तरह से आप वेबसाइट से Driving Licence Ka Status Kaise Check Kare समझ गए होंगे. अब आप कभी भी Online Driving Licence Check Karne Ke Liye घबराये नहीं.driving licence check kaise kare में कोई भी समस्या नहीं आएगी.
Mobile Se Driving Licence Kaise Check Kare (Driving Licence Check Karne Ka Apps)
अगर आपको वेबसाइट से अपने लाइसेंस की details निकालने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है. तो हम आपको Driving Licence Check Karne Ka Apps बता रहे है. जिससे आप आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी देख पाओगे. इसके लिए भारत सरकार के परिवहन सेवा विभाग का मोबाइल ऐप्प mParivahan app है. Mobile se online driving licence check karne के लिए नीचे दिए steps को follow करे.
Step 1 : mParivahan App को download करें.
इस ऐप्प को download करने के लिए आपको सबसे पहले google play store को open करना होगा. फिर Search Box में mParivahan सर्च करें. आपके सामने NIC eGov का ऐप्प आएगा उसे डाउनलोड कर ले. डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल कर ले।
Step 2 : आपके mParivahan App को Open करे
पूरी तरह से install होने के बाद mParivahan App को Open करे. Open करने पर आपके सामने mParivahan App का dashboard शो हो जायेगा. इस dashboard में दो option RC Dashboard और DL Dashboard है.
Step 3 : DL Dashboard ऑप्शन को चुनें।
आपको mParivahan App में दो ऑप्शन मिलेंगे. उनमें से आप “DL Dashboard” को चुनें. अब उसके पास में ही सर्च बॉक्स है, उसमे अपना Driving Licence Number डाले और फिर Search Button पर Click करे.
Step 4 : Show Your Driving Licence Details
Search Button पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके Driving Licence की पूरी जानकारी show होने लग जायेगी. जिसमे आपके Licence Status, Holder Name, Date Of Issue, और RTO की Full Detail Show हो जाएगी.
मेरे ख्याल अब आप Driving Licence Check Karne Ka Apps यानी Mobile Se Driving Licence Check Kaise Kare जान गए होंगे. इस तरह आप अपने Mobile से भी ड्राइविंग लाइसेंस Online Application की help से driving licence checking होने पर licence की जांच करवा सकते है.
ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
ड्राइविंग लाइसेंस अपना कैसे चेक करें?
ड्राइविंग लाइसेंस अपना चेक करने के लिए सबसे पहले parivahan.gov.in को ओपन करें. उसके बाद Informational Services पर क्लिक करके Know Your Licence Details पर click करें. अब अपने लाइसेंस की जानकारी fill करें और Check status button पर क्लिक करें. आपके सामने आपके driving licence की पूरी जानकारी आ जायेगी. आप समझ गए होंगे कि ऑनलाइन डीएल कैसे चेक करें?.
लाइसेंस कितने दिन में बनता है?
ड्राइविंग लाइसेंस test देने के 30 दिन के अंदर आपको driving licence आपके address पर मिल जाता है. अधिकतर लोग driving licence बनवाने के लिए किसी agent की help लेते है, परंतु इसे online apply करके भी बनवाया जा सकता है. इसके लिए परिवहन विभाग की website parivahan.gov.in को open करके ‘Online Services’ option क्लिक करना है. इसके बाद आपको driving licence related services पर जाना है.
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2022?
2022 में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस Lerner Licence की Fees 350 रुपये, Light Licence की Fees 1050 रुपये और Heavy Licence की Fees 4000 रुपये है. ये फीस बिना कोई एजेंट के pay करनी होती है. अगर आप कोई एजेंट रखते है तो आपको इससे कुछ ज्यादा भी pay करना पड़ सकता है.
ऑनलाइन डीएल स्टेटस चेक करने के लिए कौन-कौन सी डिटेल चाहिए
Online DL Status Check करने के लिए आपके Driving Licence का नंबर और आपकी Date Of Birth Detail होना आवश्यक होता है. इनके बिना कोई भी व्यक्ति अपने ऑनलाइन डीएल स्टेटस चेक नहीं कर सकता है.
क्या by name driver licence check कर सकते है ?
नहीं, आप नाम से ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक नहीं कर सकते है. परिवहन सेवा विभाग ने अभी ऐसी कोई सेवा चालू नहीं की है. जिससे आप अपने नाम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकों.
DL Status Check करने के लिए क्या कोई चार्ज लगता है ?
नहीं, DL Status Check करने के लिए कोई भी किसी भी प्रकार का चार्ज आपको नहीं pay करना पड़ता है. यह सर्विसेज परिवहन विभाग द्वारा फ्री में प्रोवाइड की जाती है. आप फ्री में कई भी बैठे अपना DL Status Check कर सकते है.
डीएल स्टेटस को डाउनलोड या सेव कैसे कर सकते है ?
डीएल स्टेटस को डाउनलोड या सेव करने का कोई Official Option तो नहीं है. लेकिन आप डाउनलोड या सेव करना चाहते हो तो अपनी DL status का screenshot लेकर download या सेव या प्रिंट आउट ले सकते है.
क्या मैं अपने मोबाइल से DL status check कर सकता हूँ ?
हां, आप मोबाइल से अपना DL status check कर सकते हो. मोबाइल में आप parivahan.gov.in वेबसाइट और mParivahan App दोंनो तरीको के माध्यम से अपना DL status check कर सकते हो.
निष्कर्ष : –
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Driving Licence Check Kaise Kare? अगर इसमें आपको किसी तरह की problum आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे Comment Box में पूछ सकते है. हम आपकी पूरी help करेंगें. इस पोस्ट में आपने जाना Driving Licence Check Karne Ki Website से Driving Licence Check Karna. साथ ही आपने जाना कि Mobile से Driving Licence कैसे Check करे.
ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करे आपको पसंद आये तो इस पोस्ट driving licence check kaise kare को शेयर करना ना भूलें। Share करने के लिए नीचे Share Button दिया गया है. इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है.
इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है।
हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। बहुत – बहुत धन्यवाद।
सादर
Thank you So much for this useful information. I like your post
I found very helpful information on your post, thanks for sharing with your great knowledge.
sir aap bahut gyan ki jankari dete ho. me aapki har post padhta hun. or sabhi social media par share bhi karta hun. Really Helpful Article