EWS Kya Hai और EWS Certificate Kaise Banaye – आप सभी जानते हैं कि 2019 से पहले हमारे देश भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग को ही आरक्षण मिलता था।
इसमें सबसे अधिक हानि General Category की श्रेणी में आने वाले लोगों की होती थी। उन्हें कोई लाभ या सुविधा नहीं दी जाती थी। जब यह देखा गया कि सामान्य वर्ग में भी काफी लोग ऐसे हैं जो दयनीय स्थिति में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. तब इस विषय में काफी चर्चाएँ होनी आरम्भ हुई कि इस वर्ग को किस श्रेणी में रखकर सुविधा उपलब्ध कराई जाए?
मोदी सरकार के द्वारा इस समस्या पर विचार करते हुए कमज़ोर वर्ग के लोगों को EWS की श्रेणी में रखते हुए आर्थिक स्थिति के आधार पर 10% आरक्षण देने की घोषणा की।
अब हम इसे इस तरह से समझते हैं तो अधिक सरल रहेगा। जैसे कि जो लोग सामान्य वर्ग में आते हैं। अर्थात वे लोग जो government द्वारा निर्धारित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या किसी पिछड़ा वर्ग में नहीं गिने जाते और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमज़ोर है कि वे अपने family का पालन पोषण तक ठीक ढंग नहीं कर पाते। ऐसे वर्ग को EWS श्रेणी में रखा गया है। साधारण शब्दों में इसे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग कहा जाता है। अंग्रेजी में Economically Weaker Section कहते हैं।
ईडब्ल्यूएस से क्या -क्या फायदे हैं?
Contents
यह एक प्रकार का Income Certificate है जो केवल उन लोगों को ही दिया जाता है जो Government Rules पर खरे उतरते हैं यानि कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होना।
जिनकी Family Income एक वर्ष में आठ लाख रूपए से कम है। इसके अतिरिक्त ईडब्ल्यूएस वर्ग में आने वाले व्यक्ति का घर 1000 स्क्वायर फीट से कम में बना हुआ है।
EWS के लिए एक सर्टिफिकेट बनाया जाता है जिसमे सामान्य श्रेणी के कमज़ोर वर्ग को दस फीसदी आरक्षण दिया जाता है।
EWS Certificate के द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारो को Government Job और पढ़ाई में Benifit मिल सकेंगा। इससे सामान्य वर्ग के लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलने में थोड़ी आसानी होगी।
EWS Kya Hai ? ईडब्ल्यूएस क्या होता है
“Economically Weaker Section “
यानि कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को EWS कहा जाता है। इसके अन्तर्गत Indian Government ने एक ऐसी योजना आरंभ की है जिसमे सामान्य वर्ग के लोगो को भी आरक्षण देने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी और वे सभी अपने लिए एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकेगें। उन्हें 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रवधान है. अब तक EWS Kya Hai अच्छी तरह से समझ गए होंगे.
EWS Certificate Kya Hai ?
“Economically Weaker Section”
(इकोनोमिकली विकर सैक्शन”) यानि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग जो सामान्य जाति में गिने जाते हैं। EWS Certificate एक ऐसा प्रमाणपत्र है जो यह साबित करता है कि सामान्य वर्ग से सम्बंध रखने वाला यह परिवार या यह व्यक्ति पूरी तरह से गरीब है और इसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इस प्रकार के परिवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा जिससे वह नौकरी कर सकते हैं। इसी प्रमाणपत्र के आधार पर उन्हें नौकरी व आरक्षण दिया जायेगा।
EWS Certificate Kaise Banaye ?
- सबसे पहले अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरना होना । इसमे अपनी जाति का प्रमाणपत्र दिखाना होगा। यही नहीं ,अभ्यर्थी को अपनी आय और आय के स्रोत भी दिखाने होगें।
- आवेदन फॉर्म ईमित्र/लोकमित्र के जरिए भरा जाएगा। आवेदन भरने के बाद इसमें दस्तावेज जोड़ने होंगे। दस्तावेजों में मूल आवास/निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जमाबंदी की नक़ल, पेन कार्ड, फॉर्म 16 या बैंक स्टेटमेंट या आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि साथ में देना होगा।
- जब सभी दस्तावेज जुड जाएं उसके बाद अभ्यर्थी को एक शपथ पत्र आय के लिए देना होगा।
- इसके पश्चात पटवारी से हस्ताक्षर करवाने होगें कि जो भी जानकारी इसमें दी गई है पूर्णत: सही व सत्य है।
- इसके बाद ईमित्र के पास जाना होगा। ऑनलाइन यह फॉर्म जमा होगा।
- सारी प्रक्रिया में लगभग बीस पच्चीस दिनों का समय लगेगा और उसके बाद अभ्यर्थी के हाथ में ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र होगा। अब तक आप पढा EWS Kya Hai, EWS certificate Kya Hai और EWS certificate kaise banaye.
EWS Full Form In Hindi ( ईडब्ल्यूएस का मतलब क्या होता है ? )
“Economically Weaker Section “
(इकोनोमिकली वीकर सैक्शन) अर्थात आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग। यह कमज़ोर वर्ग चाहे सामान्य जाति से सम्बंध रखता हो परन्तु आर्थिक स्थिति के आधार पर इसे कमज़ोर वर्ग की श्रेणी में रखा जायेगा।
EWS certificate के लिए कौन पात्र है ?
ईडब्ल्यूएस का क्राइटेरिया क्या है ? सबसे पहले जानते हैं इसकी फुल फॉर्म Economically Weaker Section अर्थात आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग। यह कमज़ोर वर्ग सामान्य जाति से सम्बंध रखता है परन्तु आर्थिक स्थिति के आधार पर इसे कमज़ोर वर्ग की श्रेणी में रखा जायेगा। ईडब्ल्यूएस का सबसे पहला क्राइटेरिया यही है कि व्यक्ति किसी भी पिछड़े वर्ग, एसटी, एससी से सम्बद्ध ना रखता हो। उसका सम्बंध सामान्य जाति से हो।
दूसरा क्राइटेरिया यह है कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होना अर्थात अभ्यर्थी के परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ?
Economically Weaker Section अर्थात आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग। यह वर्ग चाहे सामान्य जाति से सम्बंध रखता हो परन्तु आर्थिक स्थिति के आधार पर इसे कमज़ोर वर्ग की श्रेणी में रखा जायेगा। जब भी अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाने जाए तो उसके साथ ये निम्नलिखित दस्तावेज होना बेहद ज़रूरी हैं.
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक से लिखा प्रमाणपत्र कि इसके पास कितने रुपये हैं या कितने बैंक में जमा है। बैंक में कुछ है भी या नहीं सबकुछ बैंक वाले लिखकर देते हैं।
- आय का प्रमाणपत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन पत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- आय घोषणा पत्र
- जमीन तथा संपत्ति से जुड़े दस्तावेज।
इनके बाद ही अभ्यर्थी को ews certificate बनेगा।
EWS Certificate ऑनलाइन कैसे बनवाएँ
जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल अधिकतर हमारे सभी कार्य ऑनलाइन ही होने लगें हैं। ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी अभ्यर्थी को ऑनलाइन का ही सहारा लेना होगा। सबसे पहले ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को डाऊनलोड करना होगा । फॉर्म में पूछे गये सभी प्रश्नों का सही सही उत्तर देकर जो भी दस्तावेज मांगे गये हों ,उनको सलंग्न करना होगा। इसके लिये अभ्यर्थी को ईमित्र, लोकवाणी केंद्र जाना होगा। जहाँ यह फार्म सही ढंग से जाँचने के बाद ऑनलाइन ही जमा हो जायेगा।
ईडब्ल्यूएस फॉर्म कैसे भरा जाता है ?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी अभ्यर्थी को ऑनलाइन का ही सहारा लेना होगा। सबसे पहले ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को डाऊनलोड करना होगा । फॉर्म में पूछे गये सभी प्रश्नों का सही सही उत्तर देकर जो भी दस्तावेज मांगे गये हों उनको सलंग्न करना होगा। इसके लिये अभ्यर्थी को ईमित्र, लोकवाणी केंद्र जाना होगा। इसके बाद नगरीय क्षेत्र में मौजूद तहसील से आप इसे बनवा सकते हैं।
EWS के लिए आवेदन कैसे करूं?
नागरिक आरक्षण से संबंधी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के ऑनलाइन का सहारा लेना होगा। rrcps.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह याद रखीये कि इस सुविधा का लाभ केवल सामान्य वर्ग वाले लोग ही उठा सकते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमज़ोर है।
OBC और EWS में क्या अंतर है ?
सबसे पहले जानते हैं ओबीसी क्या है? “अदर बैकवर्ड क्लासेज़” यानि कि अन्य पिछड़े वर्ग। संविधान के अनुच्छेद 16 (4) में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान है। ओबीसी में आरक्षण 27% तक दिये जाने की सुविधा सरकार की तरफ से दी गई है।
जबकि ईडब्ल्यूएस आरक्षण, एससी एसटी या ओबीसी को दिए जाने वाले आरक्षण के दायरे में नहीं आता बल्कि इनको मिलने वाला आरक्षण आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग के लोगों को दिया जाता है। जिनका कुछ क्राइटेरिया निश्चित किया जाता है।
EWS आरक्षण क्या है ?
जो लोग सामान्य वर्ग की श्रेणी में आते हैं और उन्हें एससी ,एसटी या ओबीसी की तरह कोई आरक्षण नहीं दिया जाता । ना ही शिक्षा या नौकरी में कोई विशेष सुविधा दी जाती है। ऐसे वर्ग को ईडब्ल्यूएस की श्रेणी में रखा जाता है परंतु केवल उन्हें जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जो गरीब हैं। ईडब्ल्यूएस के अन्तर्गत भारतीय सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और कानूनी मामलों के विभाग ने ईडब्ल्यूएस की श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों व परिवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की सुविधा मुहिया कराई है। इसका एससी, एसटी या फिर ओबीसी से कोई भी किसी भी प्रकार का सम्बंध नहीं होगा।
EWS का लाभ कैसे पाए
यदि सामान्य वर्ग की आर्थिक हालत ठीक नहीं है और उम्मीदवार की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है। यहाँ तक की ऐसे परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि भी नहीं है। रहने के लिए घर व मकान भी
समतल क्षेत्र 1000 वर्ग फुट से नीचे बना हुआ है।
General aarakshan form pdf डाऊनलोड कैसे करें ?
सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखते हुए हमें
EWS Certificate Download करना होगा।
जिसमें कुछ दस्तावेजों को लगाना बेहद ज़रूरी हैं.
- आवेदक व लाभार्थी का आधार कार्ड।
- जमीन और जो भी संपत्ति है उसे जुड़े दस्तावेज।
- आवास / निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो
- शपथ पत्र, आय घोषणा पत्र
- जाति प्रमाण पत्र जो सबसे महत्वपूर्ण है।
- BPL राशन कार्ड
जो लिंक दिया गया है rrcps.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह याद रखीये कि इस सुविधा का लाभ केवल सामान्य वर्ग वाले लोग ही उठा सकते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमज़ोर है।
राजस्थान के अलावा यदि आप किसी अन्य राज्य से संबंध रखते हैं तो आप ऑनलाइन ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए आपको भारत सरकार की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद आप आवेदन कर सकते है।
ईडब्ल्यूएस कितने दिन में बन जाता है ?
ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र तहसीलदार या अन्य समकक्ष अधिकारी के कार्यालय में बनवाया जाता है। इस को बनवाने में लगभग 21 से 25 दिनोऔ का समय लगत है।
यह राज्य दर राज्य बदलता रहता है।
ये भी पढ़े
- नासा क्या है इसके कार्य
- वोटर आईडी कार्ड क्या है
- वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये
- स्विफ्ट कोड क्या है
- व्हाट्सएप्प हैक कैसे करे
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने जाना कि EWS Kya Hai और EWS Certificate kaise banaye?. दोस्तो आर्टिकल अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.