क्या आप जानते है कि गूगल का मालिक कौन है? हम सभी लोग रोजाना गूगल का इस्तेमाल करते है और अब भी शायद यह पोस्ट पढ़ने के लिए भी आप गूगल उपयोग ही कर रहे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि गूगल का मालिक कौन है? गूगल किस देश की कंपनी है?. लेकिन सभी को पता होना चाहिये कि वे रोजाना जिस कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे है उस Google Ka Malik Kaun Hai?
Google को इस संसार का सर्वश्रेष्ठ Search Engine माना जाता है. यह संसार की उन companies में शामिल है जो internet की दुनिया में अपना वजूद बनाये हुए है. 90 के दशक में कई बड़ी कंपनियों की शुरुआत हुई जो आगे जाकर विशाल ब्रांड बन गयी. इन्हीं कंपनियों में एक गूगल भी थी.
Voter Id Kya Hoti Hai? वोटर आईडी कार्ड क्यों जरूरी होता हैं? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Online Voter ID Kaise Banaye? Voter ID बनाने का तरीका जानें घर बैठे
इसकी जब शुरुआत हुई तब यह सिर्फ एक Search Engine ही था. आज इस दुनिया के लगभग 60 प्रतिशत से भी ज्यादा google search engine का इस्तेमाल करते है. आज इस गूगल के नाम पर बड़े बड़े ब्रांड चल रहे है और इनके खुद भी कई तरह प्रोडक्ट मार्किट में उपलब्ध है. जो कि धमाल रहे है.
अब तक आप ये समझ चुके होंगे कि, गूगल एक बहुत ही सर्च इंजन होने के साथ साथ एक बड़ी कंपनी भी है. गूगल के बिना ये इंटरनेट अधूरा ही है. यह सबसे पॉपुलर कंपनी है. अगर आपसे पूछा जाता है कि Google Kya Hai तो इसका उत्तर यह एक Search Engine है.
गूगल का मालिक कौन है?
Contents
सन 1998 में अमेरिका के दो वैज्ञानिकों ने ऐसा एक Search Engine बनाया. जिसने दुनिया भर की Websites को एक Platform पर लाकर रख दिया. उन दोनों वैज्ञानिकों का नाम Larry page और Sergey Brin है. यानी गूगल का मालिक Larry page और Sergey Brin है. गूगल को पहले BackRub के नाम से जाना जाता था. बाद में इसका बदल कर गूगल रखा गया.
इस कंपनी की स्थापना लैरी पेज और सेर्गेय ब्रिन ने 1998 में एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर की थी. ये दोनों मित्र थे जो सन 1995 में स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में मिले थे. वहीं पर उन्हें अपनी खुद की कंपनी बनाने का idea आया तथा अपना काम करना शुरू कर दिया. फिर 1998 में उन्होंने अपने सपने को साकार करते हुए गूगल नाम की एक कंपनी लॉन्च कर दी. वैसे इसका उद्दघाटन तो 15 सितम्बर 1997 में ही कर दिया, लेकिन ठीक तरह से 1998 में लॉन्च किया गया.
NASA Kya Hai? NASA Full Form In Hindi | Full Information
Swift Code Kya Hai? अपने Bank का Swift Code कैसे पता करें? Swift Code Full Information
Instagram Se Photo Video Kaise Download Kare? 2021
सन 2004 में गूगल के मालिकों ने इस कंपनी को पब्लिक कर दिया जिससे google का कोई एक owner नहीं गया. इसके बहुत सारे शेयरहोल्डर हो गए . उन सभी शेयरहोल्डरों की इस कंपनी हिस्सेदारी हो गयी. लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा शेयर भी Larry page और Sergey Brin के पास ही है. इन दोनो के पास सबसे ज्यादा शेयर होल्डर है, इसलिए आज वे Google के founder भी है.
एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में गूगल कंपनी में कुल 1,35,301 worker थे. जो कि full time worker थे. यानी इसके part time worker का तो हम कह भी नहीं सकते है. Larry page और Sergey Brin का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगो मे आता है. वर्तमान समय में Google अमेरिका की एक Multitechnology Company है. जो दूनिया के हर कोने में अपना Buisness को फैला चुकी है. दुनिया की कई बड़ी बड़ी कंपनियां इसके आधार पर चलती है.
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बन चुकी है. इस वेबसाइट से हर किसी का जीवन जुड़ा हुआ है. Google कंपनी एक विश्व स्तरीय और एक बहुराष्ट्रीय company है. अब तक आप समझ चुके होंगे कि Google Kisne Banaya?
Google Ka Full Form Kya Hai? गूगल का पूरा नाम क्या है?
गूगल की फुल फॉर्म के बारे में अक्सर लोग पूछते रहते है. लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका सही जवाब नहीं मिल पाता है. वैसे तो गूगल की कोई फुल फॉर्म नहीं है लेकिन कुछ विद्वानों ने google शब्द का मतलब निकाला है. चलो जानते है कि Google Ka Full Form Kya Hai. G.O.O.G.L.E Full Form – Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth.
गूगल किस देश की कंपनी है?
यह अमेरिका देश की कंपनी है क्योंकि Larry page और Sergey Brin अमेरिका देश के नागरिक है. गूगल की स्थापना अमेरिका देश मे हुई. इस कंपनी मुख्यालय गूगलप्लेक्स माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.
आशा करता हूं कि आज की ये पोस्ट गूगल का मालिक कौन है अच्छी तरह समझ में आ गयी होंगी. इस पोस्ट में हमने Google Ka Malik Kaun Hai? Google Kya Hai? Google Kisne Banaya? और google का founder कौन है आदि समझाया. साथ ही हमने ये भी बताया कि गूगल किस देश की कंपनी है.
यह आर्टिकल अगर अच्छा लगा हो तो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जरूर शेयर करे. जिससे कि आपके दोस्त भी ये जानकारी जान सकें. तथा हमे मोटिवेशनल करते रहे जिससे हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी जानकारी लाते रहे .