Jamabandi Kaise Nikale 2022? अपना खाता नकल कैसे देखें?

Rate this post

Jamabandi Kaise Nikale – दोस्तो हर किसी व्यक्ति को अपने खेत या प्लाट की जमाबंदी नकल की जरूरत होती है. क्योंकि यह खसरा खतौनी जमाबंदी की नकल काफी Important Document है. आज के इस आर्टिकल में आप अपने खेत की जमा बंदी कैसे निकाले, अपना खाता नकल कैसे देखें तथा Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal Online कैसे प्राप्त करें. इन सभी प्रश्नों के उत्तर पढ़ने को मिलेंगे.

जमाबंदी एक सरकारी दस्तावेज है. जिसमें पूरी जमीन का विवरण होता है. इस दस्तावेज में लिखा गया होता है कि जमीन किसकी है, कितनी है. इसमें जमीन के मालिक का नाम और उसके जमीन से सम्बंधित विवरण होते है. Jamabandi के माध्यम से किसी भी बैंक से आसानी से ऋण और फसल बीमा फसल ले सकते हैं.

Jamabandi Kya Hoti Hai

Contents

जमाबंदी जमीन का डॉक्यूमेंट होता है, जिसे भूमि रिकॉर्ड भी कहा जाता है. यह एक उर्दू शब्द है जिसमे जमीन से संबंधित पूरी information होती है. जैसे जमीन की लंबाई चौड़ाई, जमीन की लोकेशन, ज़मीन के मालिक का नाम आदि. Jamabandi हर पांच साल में अपडेट की जाती है. यह स्थानीय पटवारी के द्वारा तैयार की जाती है. मेरे ख्याल से आप Jamabandi Kya Hoti Hai समझ गए होंगे.

जमाबंदी कौन निकाल सकता है (नक़ल न‍िकालने के ल‍िए पात्रता)

जमाबंदी के लिए आवश्यक दस्तावेज में राजस्थान की जमाबंदी नकल निकाल के लिए आवश्यक है कि आप राजस्थान के निवासी हो. आपके पास अपना खाता नंबर, खसरा नंबर होने चाहिए. वैसे तो आप नाम से भी जमाबंदी नकल निकाल सकते है लेकिन ये थोड़ा मुश्किल काम होता है. इसलिए मेरे ख्याल से आप अपना खाता नंबर या खसरा नम्बर से ही जमाबंदी नकल निकाले.

Jamabandi Kaise Nikale? खेत की जमा बंदी कैसे निकाले

जमाबंदी निकलने के लिए भारत मे हर राज्य की अलग अलग वेबसाइट है. जहां से आप आसानी से online jamabandi nikal सकते है. मैं आपको राजस्थान राज्य की जमाबंदी निकालने की जानकारी दुंगा. राजस्थान में जमाबंदी निकालने की वेबसाइट का नाम अपना खाता है. आप apnakhata.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जमाबंदी निकाल सकते है.

अपना खाता नकल कैसे देखें

अपना खाता वेबसाइट से आप खसरा नंबर, खाता नम्बर या नाम डाल कर अपनी जमाबंदी देख सकते है. ये जमाबंदी ऑनलाइन वेबसाइट से certified होती है.

Visit Apna Khata Website

सबसे पहले राजस्थान जमाबंदी की नक़ल निकालने के लिए आपको अपना खाता वेबसाइट पर जाना होगा.

Open Map of Rajasthan

इसके बाद आपके सामने राजस्थान का map(नक्शा) आयेगा. जिसमे राजस्थान के सभी जिले दिखाये गए है.

अपना जिला चुनें

इसमे आपको उस जिले को कि चुनना है जिस जिले की जमाबंदी नकल निकालनी है.

अपनी तहसील और गाँव चुने

जिला को सेलेक्ट करने के बाद आप उसमे उस तहसील को सेलेक्ट करे जिसकी जमाबंदी निकालना चाह रहे है. तहसील चुनने के बाद गांव को सेलेक्ट करे।

अपना नाम, खसरा या खाता संख्या डालें

अब आपके सामने तीन ऑप्शन है खसरा संख्या, खाता संख्या और नाम से जमाबंदी निकालने का ऑप्शन. आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर ले. आप जिसके माध्यम से जमाबंदी निकालना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले.

अपनी जमाबंदी प्राप्त करें

आप खसरा संख्या या खाता संख्या या नाम डालेंगे. तो आपके सामने आपकी जमाबंदी खुल जाएगी.

निष्कर्ष

आपने इस पोस्ट में Jamabandi Kaise Nikale? अपना खाता नकल कैसे देखें | खेत की जमा बंदी कैसे निकाले,नाम से खाता नकल कैसे निकाले, खसरा नंबर कैसे निकाले राजस्थान? आदि के बारे में जाना. जमाबंदी कैसे निकाले की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है.

आशा करता हु कि आपने Jamabandi Kaise Nikale 2022 पोस्ट पसंद आई होगी. इस पोस्ट को अपने दोस्तों में फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर करे। जिससे कि वे भी इस जानकारी को पढ़ सकें.

क्या आपने ये भी पढ़ा-

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment