NASA Kya Hai? NASA Full Form In Hindi | Full Information

Rate this post

क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष क्या है? क्या आपने कभी अंतरिक्ष के बारे में जानने की कोशिश की है. क्या आप भी अंतरिक्ष के बारे में interest रखते है. ऐसी ही अंतरिक्ष के बारे में जानकारी पाने के लिए बने रहे इस पोस्ट Nasa kya Hai? Nasa full form in hindi, नासा की पूरी जानकारी में. इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि आज की ये पोस्ट बहुत ज्ञानवर्धक होने वाली है.

जब हम अंतरिक्ष की तरफ देखते है तो अनेको प्रश्न मन आते है. हर व्यक्ति इस पूरे ब्रह्मांड की जानकारी पाना चाहता है. वह चाहता है कि उसके इसकी पूरी जानकारी हो कि पृथ्वी के बाहर की दुनिया कैसी है?. क्या इस अंतरिक्ष के बाहर भी कोई रहता है? और क्या हम इस अंतरिक्ष के बाहर रह सकते है?. यह पूरा ब्रह्मांड रहस्यों से भरा पड़ा है. इस ब्रह्मांड के रहस्य क्या है? ये हर आदमी जानना चाहता है.

ये भी पढ़े :

आज के इस आधुनिक और technology के युग मे इंसान रोज नए नए प्रयोग करता रहता है. वह अंतरिक्ष के बारे रोज नई नई जानकारी प्राप्त करता रहता है. इस दुनिया मे हरएक देश के पास इस अंतरिक्ष की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक एजेंसी है. जो इस ब्रह्मांड की नई नई रहस्यमयी जानकारी हमे देती रहती है. आज यह पोस्ट ऐसी ही एजेंसी Nasa के बारे में है. तो चलिए जानते है कि nasa kya hai और nasa ki full form kya hai?.

Nasa Kya hai? (What Is NASA In Hindi)

Contents

नासा दुनिया की सबसे बड़ी और सफलतम अंतरिक्ष एजेंसियों में से एक है. इस एजेंसी ने बहुत ही बड़ी बड़ी खोजों को अंजाम दिया है. दुनिया हरएक देश ने अपना अंतरिक्ष संस्थान स्थापित करके रखा है लेकिन वे सब उतनी sucess नहीं हुई जितनी कि nasa एजेंसी ने सफलता हासिल की है. अंतरिक्ष में जितनी अधिक दूरी तक का सफर Nasa ने तय किया उतना अभी तक किसी ने भी नहीं किया है.

NASA एक US Government Agencies है जो अंतरिक्ष से जुड़े Science और Technology कार्यो के लिए काम करती है. नासा एजेंसी में बहुत बड़े बड़े उपग्रहों को तैयार किया जाता है. इन उपग्रहों के माध्यम से ही वे इस पृथ्वी और आसपास के ग्रहों से सम्बंधित अनुसंधान करते है. Nasa इस पृथ्वी के अलावा सौर मंडल तथा उससे पार भी अध्ययन करता है. यह संस्थान रोज नए नए आविष्कार करता है. जो इस मनुष्य जाति के लिए काफी कारगर साबित होते है.

नासा US Government की स्वतंत्र शाखा है. जो अंतरिक्ष पर research करती है तथा फिर उनकी जांच के लिए अंतरिक्ष-यान भी भेजती है. तो अब तक आपने नासा क्या है? अच्छी तरह से समझ चुके होंगे. आपने जाना कि Nasa Kya Hai (What Is NASA In Hindi?), नासा का मतलब क्या है? और about nasa in hindi. अब नासा की फूल फॉर्म क्या है जाने.

Nasa Full Form In Hindi ( नासा का पूरा नाम क्या है?)

नासा का पूरा नाम यानि nasa का फुल फॉर्म है  “National Aeronautics And Space Administration“. NASA Full Form In Hindi है – “राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन“. यह
संयुक्त राज्य अमेरिका की एक स्वतंत्र संस्था है.

नासा के कार्य ( Nasa Kya Kaam Karta Hai?)

आपने नासा क्या है और nasa full form in hindi तो जान लिया. अब NASA क्या काम करती है जानें? नासा एजेंसी में बहुत सारे कार्य होते है. इसके कार्य के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है. Nasa का मूल कार्य अंतरिक्ष संबंधित कार्यक्रमों और वैमानिकी (Aeronautics) के ऊपर रिसर्च करना है. यह संस्था Satellites के द्वारा अंतरिक्ष Research करती है तथा उसकी जांच करने के लिए अंतरिक्ष-यान भी भेजती है. नासा के कार्यो के बारे और अधिक जानने के लिए नीचे step by step समझें.

  • नासा कृत्रिम उपग्रहों की सहायता से इस पृथ्वी से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का कार्य करती है.
  • यह सौर मंडल और उससे आगे की जानकारी प्राप्त करने का कार्य करती है.
  • Nasa हमेशा हमारे हवाई यात्रा के लिए नए नए रास्ते खोजने का कार्य करता रहता है.
  • इसने कई तरह की नई नई technology की खोज की है.
  • मंगल ग्रह और चंद्रमा जैसे बड़े ग्रहों की खोजे नासा का ही काम है. तथा अब वहां पर मनुष्य को भेजने की तैयारी भी कर रहा है.
  • मौसम का पूर्वानुमान और ग्लोबल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी भी नासा की ही देन है.

अब तक आपने नासा के कार्य यानी Nasa Kya Kaam Karta Hai? और NASA की पूरी जानकारी पढ़ी है. आगे जाने nasa ki sthapna kab hui और nasa ki sthapna kisne ki hai?.

नासा का इतिहास (History Of NASA In Hindi)

सन 19 जुलाई 19858 को अमेरिकी कांग्रेस ने एक नया कानून पारित किया. जिसमे नासा की स्थापना की गई. लेकिन सही तरह से इसकी स्थापना 29 जुलाई 1958 को हुई. नासा की स्थापना के पीछे बहुत बड़ा कारण रहा है. दूसरे विश्व युद्ध के पश्चात सोवियत संघ रूस ने 04 अक्टूबर, 1957 के दिन अपना पहला अंतरिक्ष उपग्रह Sputnik I लॉन्च किया. यह उपग्रह 183 पौंड के वजन का एक तरह से basketball के आकार का उपग्रह था. ये सिर्फ 98 मिनट के अंदर पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया.

सोवियत संघ की इस खोज से अमेरिका हैरान हो गया. अब उसे डर भी था कि कई रूस इस मिसाइल के माध्यम से यूरोप से अमेरिका तक नुक्लेअर हथियार का उपयोग कर सकता है. इसी डर से USA ने NASA जैसी बड़ी संस्था की स्थापना की. 31 अक्टूबर, 1958 को अमेरिका ने Explorer I नामक अपना पहला उपग्रह सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया.

फिर सन 20 जुलाई, 1969 को NASA के Apollo 11 मिशन ने चाँद पर एक आदमी भेजकर एक लक्ष्य हासिल किया.नासा ने Neil Armstrong नाम के व्यक्ति को चाँद पर पहले इंसान के तौर पर भेजा.यह एक नया इतिहास रच दिया, जिसे आज भी लोगों द्वारा याद किया जाता है. 14 सितंबर 2011 में नासा ने घोषणा की कि उन्होंने एक नए स्पेस लॉन्च सिस्टम के डिज़ाइन का चुनाव किया है जिसके चलते संस्था के अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में और दूर तक सफर करने में सक्षम होंगे और अमेरिका द्वारा मानव अंतरिक्ष अन्वेषण में एक नया कदम साबित होंगे.

नासा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

पढ़े नासा के बारे कुछ तथ्य एवं जरूरी सूचनाएं.

नासा क्या है?

Nasa एक राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन (National Aeronautics and Space Administration) नाम एक संस्था है जिसे “नासा” कहा गया है.

नासा कौन से देश की संस्था है?

यह संयुक्त राज्य अमेरिका (United State America- USA) की सरकार की संस्था है.

नासा मुख्यालय कहाँ है?

इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी॰ सी॰, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.

NASA की स्थापना कब हुई?

नासा की स्थापना सन 29 जुलाई 1958, यूनाइटेड स्टेट्‍स अमेरिका में हुई.

नासा का क्या कार्य है?

यह संस्था संयुक्त राज्य अमेरिका की एक स्वतंत्र संस्था है, जो अपने द्वारा छोड़े गए उपग्रह की मदद से हवा और अंतरिक्ष पर रिसर्च करती है. NASA का मुख्य कार्य अंतरिक्ष संबंधित कार्यक्रमों और वैमानिकी के ऊपर रिसर्च करना है.

नासा के अध्यक्ष को क्या कहा जाता है?

इसके अध्यक्ष को administrator (एडमिनिस्ट्रेटर) कहा जाता है.

वर्तमान में नासा के अध्यक्ष कौन है?

भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल को 1 फरवरी 2021 सोमवार को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है.

हाल ही में नासा की नई कार्यवाहक प्रमुख कौन बनी?

हाल ही में नासा की नई कार्यवाहक प्रमुख भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल को 1 फरवरी 2021 सोमवार को बनाया गया है.

नासा ने सूर्य के लिए अपना पहला मिशन कब शुरू किया?

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूरज पर अपना पहला मिशन 6 जून 2018 में शुरू किया. जिसका पार्कर सोलर प्रोब नाम था. यह फ़्लोरिडा के केप केनवेरल से प्रक्षेपित किया गया.

नासा के सर्वेयर कार्यक्रम का लक्ष्य क्या है?

Nasa के सर्वेयर कार्यक्रम का लक्ष्य चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग प्रदर्शित करना है.

नासा द्वारा अब तक कितने मानव अंतरिक्ष मिशन का शुभारंभ किया गया है?

अब तक नासा द्वारा 166 मानव अंतरिक्ष मिशन का शुभारंभ किया गया है.

नासा में नौकरी कैसे पाएं?

नासा में नौकरी पाने के लिए आपके पास साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग या फिर मैथेमेटिक्स के क्षेत्र से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही आपके पास इन सब के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन और काम करने का अनुभव भी होना बेहद जरूरी है.

नासा में कितनी सैलरी मिलती है?

नासा में अंतरिक्षयात्रियों का सालाना वेतन करीब 45 लाख रुपये से लेकर 95 लाख रुपये तक है। रैंक और अनुभव के आधार पर अनुभवी अंतरिक्षयात्रियों को एक करोड़ से ज्यादा वेतन भी मिलता है.

प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष यान कौन है?

पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान वायेजर प्रथम था. जो कि 5 सितंबर 1977 को लॉंच किया गया था.

चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान कौन सा था?

चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान अपोलो 11 था. जिसमे सिर्फ 3 यात्री थे. यह अंतरिक्ष यान 20 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर उतारा गया था.

निष्कर्ष

दोस्तो आज का यह आर्टिकल Nasa Kya Hai, Nasa Full Form In Hindi में अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा. हमने इस आर्टिकल में आपको नासा क्या है के बारे में अच्छी तरह समझाने की कोशिश की है. इस पोस्ट में हमने About Nasa In Hindi में उन सभी जानकारी को दिया है जो आपके काम की हो. जैसे कि Nasa Kya Hota Hai? Nasa ki full form kya hai? Nasa Kya Kaam Karta Hai? History Of NASA In Hindi आदि.

इन सबके अलावा भी हमने उन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है जो हर किसी व्यक्ति के मन मे होते है. जो हर कोई व्यक्ति जानना चाहता हो. जैसे नासा का मुख्यालय कहाँ है, नासा किस देश की संस्था है, नासा का पहला मानव मिशन कौनसा था आदि.

आशा करता हूँ कि आज की ये पोस्ट Nasa Full Form In Hindi आपको पसंद आया होगा. दोस्तो अगर आपके पास नासा से सम्बंधित कोई प्रश्न या महत्वपूर्ण जानकारी है. जिसका जिक्र हमने इस पोस्ट में नहीं किया तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं. जिससे कि हम आपके प्रश्न का उत्तर दे सकें और आपकी जानकारी इस आर्टिकल में अपडेट कर सकें.

इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करे. जिससे कि आपके दोस्त भी ये जानकारी प्राप्त कर सकें. धन्यवाद!

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment