NTA Kya Hai? NTA Full Form In Hindi – Full Information 2021

Rate this post

NTA FULL FORM IN HINDI – भारत सरकार द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन करने के लिए एक नई संस्था का गठन किया गया, जिसका नाम “NTA (एनटीए)” है. आज की यह पोस्ट NTA Kya Hai और NTA Ka Full Form In Hindi है. इसमे आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी क्या है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कार्य, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विकिपीडिया, nta ki sthapna kab hui, nta ki official website आदि के बारे में जानेंगे.

एनटीए परीक्षाओं के लिए Notification जारी करने के साथ साथ परीक्षाओं के आयोजन करने का काम भी करेगी. NTA Exams से सम्बंधित सभी जरूरी फैसले लेगी तथा उसी के अनुसार सभी Exams का आयोजन करेगी. इस संस्था के गठन करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना है. CBSE द्वारा आयोजित होने वाली सभी Exams को अब NTA आयोजित करेगी. चलिए NTA Kya Hai और NTA Full Form In Hindi के बारे में अधिक जानते है.

ये भी पढ़े :-

NTA Kya Hai ? नेशनल टेस्टिंग एजेंसी क्या है?

Contents

यह एक नई संस्था है. जिसका गठन मानव संसाधन मंत्रालय नें एंट्रेंस exams का आयोजन कराने के लिए किया गया. Higher educational institutions के लिए प्रवेश exams आयोजित करने के लिए नवंबर 2017 में इसका गठन किया गया है. Competitive examinations में धांधली तो अब आम बात हो गई है. NTA की Technology दुनिया में बहुत ज्यादा आधुनिक है. Online Exams में Fingureprint से लेकर Ratina तक Scan किया जाता है.

NTA Ki Sthapna Kab Hui? (एनटीए की स्थापना)

एनटीए की स्थापना नवंबर 2017 में हुई. इसकी स्थापना  केंद्रीय मंत्रिपरिषद के द्वारा की गई. इसकी स्वीकृति केंद्रीय कैबिनेट द्वारा दी गयी थी.

NTA Full Form In Hindi? (एनटीए का पूरा नाम क्या है)

एनटीए का फुल फॉर्म(nta full form) “National Testing Agency” (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) होता है. हिंदी में बात करे तो इसे “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(संस्था)” भी कहा जाता है.

  • N = National (राष्ट्रीय)
  • T = Testing (परीक्षण)
  • A = Agency (संस्था)

एनटीए (NTA) की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

ये NTA full form in special Education थी. आप एनटीए की फुल फॉर्म के बारे अच्छी तरह समझ गए होंगे.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in है.  Google search engine में NTA करने पर आपके सामने सबसे पहले इसकी official site ही दिखेगी. इस वेबसाइट पर visit करके आप exams से related सभी information प्राप्त कर सकते है. इसके साथ exams के रद्द होने या बदलाव से संबंधित पूरी information ले सकते है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कार्य (nta ka kary)

Engineering Colleges में दाखिला लेने के लिए Joint Entrance Examination (JEE Mains), Medical Course में दाखिला लेने के लिए, National Eligibility cum Entrance Test (NEET), Management Course के लिए common management admission test  (CMAT), Pharmacy Course में दाखिला लेने का कार्य  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जाता है. NTA का मुख्य कार्य Exams का आयोजन करना है, और Exams में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो पाए. अब तक आपने nta kya hai और nta full form in hindi के बारे में काफ़ी कुछ जान चुके है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आवश्यकता क्यों है?

राष्ट्रीय परीक्षण संस्था का गठन इसलिए किया गया है ताकि  देश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही धोखाधड़ी जैसे- paper leak, देरी से आयोजित की जाने वाली Exams और Result में लगने वाले time और Paper में होने वाली Problums का solution करने के लिए भारत सरकार ने किया है.  अब यह संस्था सभी प्रकार के Entrance Exams का आयोजन करती है तथा समय पर उसके result भी जारी करने का कार्य करती है.  National Testing Agency का गठन होने से सभी अभ्यर्थियों को सुविधा मिली है. पहले जो exams Cbse के द्वारा आयोजित की जाती थी, वे सभी exams अब ये संस्था आयोजित करेगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी UGC NET की परीक्षा का आयोजन साल में दो बार जुलाई और दिसंबर माह में आयोजित करती है. और JEE Mains के  exams भी साल में दो बार जनवरी और अप्रैल के माह में आयोजित करेगी. छात्र अपनी इच्छानुसार दोनों में से किसी भी exams में शामिल हो सकता है तथा अपना उज्जवल भविष्य बना सकता है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने NTA Kya Hai और NTA Full Form In Hindi के बारे में जाना. साथ ही आपने एनटीए (NTA) की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है? नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कार्य क्या है? तथा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आवश्यकता क्यों है? भी पढ़ा. आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट पसंद आई. अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे और इस पोस्ट को सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment