Swift Code Kya Hai? अपने Bank का Swift Code कैसे पता करें?

Rate this post

Swift Code Kya Hai – दोस्तों banking sector में आना जाना लगा ही रहता है । क्योंकि आर्थिक पक्ष जुड़ा होता है । क्या आप जानते है कि बैंक से पैसे का लेन देन करते समय code की आवश्यकता होती है जैसे Ifsc code एवं Swift code आदि । Home Bnaking के लिए Ifsc code महत्वपूर्ण होते है । इसी प्रकार जब विदेशो से पैसे मंगवाने हो या भेजने हो तो swift code की आवश्यकता होती है ।

आमतौर पर यह code 8 से 11 अंको के होते है जिसमें Country, bank branch code शामिल होते है । swift code के बिना विदेशी बैंकों से लेन देन नहीं कर सकते है तो चलिए जानते है – Swift code kya hai और अपने बैंक का SWIFT CODE कैसे पता करें – चलिए जानते What is SWIFT CODE in Hindi.

Swift Code Kya Hai?  स्विफ्ट कोड क्या होता है?

Contents

होम बैंकिंग अर्थात अपने देश मे बैंक से पैसों का आदान प्रदान करने के लिए Ifsc code का यूज़ करते है ।  उसी प्रकार प्रकार अपने देश के बाहर से पैसों को भेजने या मंगवाने के लिए swift code की जरूरत होती है । यह दोंनो code एक न होकर अलग अलग होते है ।

एक Home Transaction के लिए है तो दूसरा International Banking के लिए है । Swift code एक number होती है। जिसका उपयोग International Money Transaction करने के लिए किया जाता है.

All Read This – इंस्टाग्राम से फ़ोटो वीडियो कैसे डाउनलोड करे?

Swift Code Full Form in hindi.  ( SWIFT CODE की फुल फॉर्म क्या है )

Swift code full form यानी Sociaty for worldwide interbank financial telecommunication. इन कोड का उपयोग  International Settlements के लिए होता है । इन कोड को BIC (Business Identifier Codes) एवं ISO9362 कोड भी कहा जाता है । असल इन तीनो code में कोई भिन्नता नहीं है ।

इन SWIFT CODE के अंकों की संख्या 8 से 11 डिजिट का होता है जिसमें Bank का नाम, Branch व देश सहित पूरी जानकारी अंको के रूप से शामिल होती है ।

Swift code के  11 CHARACTERS क्या क्या बताते है ?

Swift code के इन 11 अंको को मुख्य रूप से 4 भागो में बांटा जाता है जैसे – कंट्री कोड, बैंक कोड, लोकेशन कोड एवं ब्रांच कोड । उदाहरण के लिए SBI बैंक के कोड  – SBIN-IN-BB-496
बैंक कोड –  SBIN – यह कोड पहले 4 अंक के होते है । यह अंक अंग्रेजी वर्णमाला के होते है जो आमतौर पर शार्ट में होते है । जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  की बात करे तो SBIN के रूप में दर्शाया जाता है । और इन अंको से पता चल जाता है कि बैंक कौनसी है ।

कंट्री कोड – IN

Swift code के 5 व 6 नम्बर पर जो अंक होते है वह कंट्री कोड के होते है । यह code आपके देश के रूप में दर्शाया जाता है जैसे India के लिए IN

लोकेशन कोड OS

Swift code के थर्ड पार्ट के रूप में लोकेशन कोड होते है । यह कोड अंको के रूप में हो सकते है या वर्णमाला के रूप में भी हो सकते है । जो आपके Bank की लोकेशन के बारे में बताते है ।

ब्रांच कोड  385

Swift code का यह अंतिम भाग है । इसमें आपकी बैंक के Branch code शामिल होते है । यह 3 अंको में होता है । यानी ये सभी अंक आपके बैंक, देश, स्थान व ब्रांच सम्बंधित पूरी जानकारी से मिलकर बना होता है ।

अपने Bank का SWIFT CODE कैसे पता करें?

Swift code एक ऐसे code होते है जो आपकी बैंक पासबुक में नहीं लिखे होते है । बैंक पासबुक पर केवल Ifsc code लिखे होते है । जो केवल घरेलू बैंकिंग सेवाओ के लिए होते है । Swift code पता करने के लिए बैंक ब्रांच में जाना पड़ता है । लेकिन यदि आप ब्रांच नहीं जाना चाहते है और swift code पता करना चाहते है तो  https://www.ifscswiftcodes.com पर विजिट करके पता कर सकते है ।

  • इस वेबसाइट पर क्लिक करके सबसे पहले राज्य का चयन करें।
  • फिर बैंको की सूची में से आप अपनी बैंक का चयन करें।
  • अब आपके सामने आपके उस बैंक के सभी आ जाएंगे आप अपने swift code पता कर सकते है ।

SWIFT CODE कैसे काम करता है ?  ( How to do SWIFT NETWORK WORKS )

बैंकिंग सेक्टर में इन कोड के माध्यम से खाता भले ही सात समंदर पार क्यो न हो आपकी राशि तुरंत एवं सुरक्षित रूप से आपके खाते में हस्ताक्षरित कर देता है । इन कोड का उपयोग केवल एक देश से दूसरे देश मे पैसे भेजने के लिए उपयोग में लिया जाता है ।

पैसो को सुरक्षित रुप से दूसरे देश में ट्रांसफर करने से पहले swift code के माध्यम से  FINANCIAL INSTITUTION को सन्देश भेजता है और प्राप्त करता है । और इन संदेशो में पेमेंट भेजने एवं प्राप्त की पूरी सूचना होती है  । उस कंट्री की राशि प्राप्त करने वाली बैंक INSTRUCTIONS के आधार पर खाताधारक के खाते में ट्रांसफर कर देती है ।

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये ?

Tinder App क्या है?

नासा क्या है? यह क्या काम करती है?

सन 1970 में swift network की स्थापना हुई थी । आज पूरी दुनिया में 200 से अधिक देशों में swift network फैला हुआ है । रोजाना 32 मिलियन मैसेजों का आदान प्रदान होता है । Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication यानी Swift का मुख्यालय बेल्जियम में स्थित है । swift code का इस्तेमाल बैंक, क्लेअर्निंग हाउस, इंस्टीट्यूट एंड ट्रेंडिंग हाउस, मैनेजमेंट कंपनीज़, Depositories, Exchanges, शेयर बाजार सहित कॉपरेट जगत की संस्थाओं में swift code का इस्तेमाल होता है ।

कुछ ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न

जो हम जानना चाहते हैं

स्विफ्ट कोड क्या है?

Swift code एक number होती है। जिसका उपयोग International Money Transaction करने के लिए किया जाता है.

Swift Code का पूरा नाम क्या है?

Swift code full form “Sociaty for worldwide interbank financial telecommunication” है.

स्विफ्ट कोड कैसे प्राप्त करें?

स्विफ्ट कोड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ifscswiftcodes.com वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य को सेलेक्ट करे और फिर अपने बैंक का चयन करें। आपके सामने उस बैंक के सभी swift code आ जाएंगे.

निष्कर्ष :

इस पोस्ट में आपने swift code kya hai पढ़ा. दोस्तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इन सभी सवालों जैसे Swift Code Kya Hota Hai, What is Swift Code in Hindi, Bank Swift Code Kya Hai के उत्तर मिल गए. साथ ही आप अपने Bank का SWIFT CODE कैसे पता करें? भी समझाया गया है.

तो दोस्तो आशा करता हूं कि आपको आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी. इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करे जिससे कि वे जान सकें कि स्विफ्ट कोड क्या है? और Swift Code का पूरा नाम क्या है? धन्यवाद!

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment