आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Tinder Kya Hai? दोस्तो आजकल के डिजिटल जमाने मे अभी चीजे ऑनलाइन ही होने लगी है। जिनमे से एक Dating भी है आजकल लड़के लड़कियां ऑनलाइन इंटरनेट से ही dating करती है। Tinder App दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एक Online Dating App है. जिसके द्वारा हम Left और Right Swipe करके दुनिया के सभी Tinder उपयोगकर्ता की profile को Like और Dislike कर सकते है.
इस पोस्ट में Tinder App Kya Hota Hai, Tinder App कैसे Use करे, Tinder in Hindi, Tinder Boy Meaning in Hindi आदि के बारे में जानेंगे. तो आइए शुरू करते है कि What is Tinder App in Hindi.
Tinder kya hai -( What Is Tinder App In Hindi)2022
Contents
Tinder एक भू-सोशल Networking Site है. जो Online Dating करने के काम मे लिया जाता है. यानी यह एक प्रकार से online dating application है. टिंडर एक location based search mobile application है. यह एक swiping application है ,जिसके माध्यम से हम swiping motion के द्वारा दूसरे users के photo choose कर सकते हो. उन गुमनाम photo में से तथा फिर जो photo हमारी photo के साथ मेल खाते हो उन्हें दाईं ओर swipe करते हैं तथा जो photo match नहीं होते उन सभी को बाईं ओर swipe कर दिया जाता हैं.
आप अगर अपने आस पास की लड़की से या लड़के से दोस्ती करना चाहते है, तो टिंडर app के माध्यम से आसानी से कर सकते हो. यह app अनजाने लोगो से दोस्ती कराने में काफी मददगार है.
क्या आपने ये भी पढ़ा – इंस्टाग्राम से फ़ोटो वीडियो कैसे डाउनलोड करें
इस एप्प के माध्यम से आप अपना मनचाहा साथी ढूंढ सकते है। तथा उसके साथ रिलेशनशिप बना सके है, यानी उसे अपना जीवनसाथी बना सकते है. Tinder app से आप किसी भी व्यक्ति से chating कर सकते है.
Tinder App Kaise Download Kare – (How To Download Tinder App In Hindi)
Tinder App लगभग 55 बिलियन Matches के साथ world में सबसे लोकप्रिय Dating App है. Tinder App को 340 मिलियन से अधिक बार download किया गया है. Tinder 190 देशों और 40+ Languege में उपलब्ध है. आप इस application को google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. Tinder app को download करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google Play Store ओपन करें।
- फिर ऊपर search box में “tinder” सर्च करें. Search करने पर आपके सामने tinder का official app आ जायेगा।
- अब install पर क्लिक करके install करे. जिससे ये डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- डाउनलोड होने पर इसे ओपन करें। अब आपके सामने tinder app में sign up करने के तीन ऑप्शन होंगे। Login in with google, login in with facebook और login in with phone number.
Tinder App Me Sign Up Kaise Kare – (How To Create Account On Tinder In Hindi)
इस ऐप में sign up करने के लिए आपको किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा. आप google account और facebook account में से किसी एक के माध्यम से sign up कर सकते है। या फिर अपने फ़ोन नंबर के माध्यम से भी sign up कर सकते है. मैं आपको अपने ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन करने का तरीका बताता हूँ.
Connect Google Account
सबसे पहले Login In with Google पर क्लिक करें। अब उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट करे जिसके माध्यम से आप ये account करना चाहते है।
Mobile Number Verify
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आपको आपके मोबाइल enter करने को बोला जाएगा. मोबाइल नंबर डाले।
Mobile नंबर डालने पर OTP आएगा उसे enter करके Continue पर क्लिक करें.
Accept Term and Condition
अगले स्टेप में टिंडर की terms and condition शो होगी जिसे “I Agree” पर क्लिक करके accept कर ले.
Enter First Name
फिर आपका नाम डालने को कहा जायेगा जिसमे My First Name Is में डालकर continue पर क्लिक कर दे।
Enter Date of Birth And Gender
अब आपकी जन्म तारीख (DOB) डाले तथा अपनी Gender choose करें।
Select Your Sexual Orientation
इसके बाद अपनी Sexual orientation सेलेक्ट करे तथा आपको क्या देखना boy या girl ये सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करे।
Add Own Photos
फिर आपकी कुछ फोटो ऐड करने को कहा जायेगा वे add कर ले। तथा अपनी location allow करदे। आपका Tinder Account रेडी है.
ये भी पढ़ें – वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये फ्री में?
Tinder App Kaise Use Kare – (How To Use Tinder App In Hindi)
टिंडर ऐप का उपयोग करना उतना ही आसान है जितना इसे डाउनलोड करना. इस पर आपने एकाउंट तो बना लिया है। अब Tinder App Kaise Use kare है ये जान ले. सबसे पहले अपने मोबाइल का GPS ऑन करे और अपने आसपास की location set करें। जिससे आपके आसपास के लोगों को जानने में मदद मिले.
Like option
इसमें अगर आप किसी व्यक्ति के Profile को Like, Dislike और Super Like भी कर सकते है तथा आप जब इस App का use करेंगे तो इसे अच्छे से उपयोग करना सिख जाएँगे. तो इस तरह से आप इस App का use कर सकते है.
Search Box
इसके Search Box में जाकर जिसे Search करना चाहते है उसका Name Enter करे, और Search करे. उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल शो होनी शुरू हो जाएगी.
Profile सेटिंग करें
Setting के Option में जाकर इसमें आप अपनी Profile, Gender, Message Setting और सारी Setting को अपने हिसाब से Set कर सकते है.
Add Profile Photo
अपने हिसाब से एक stylish profile image add करें। जिसका look अच्छा हो तथा attractive हो। जो हर किसी को पसंद आ जाये.
Gender Select करें
उसके बाद आपको gender का चयन करना है। आप पुरुष हैं या स्त्री बताना होगा.
Distance Set करें
उसके बाद आपको distance तय करना होगा कि आपको कितने दायरे के अंदर friends ढूंढने हैं. इसमे आप minimum 1 मील से लेकर maximum 100 मील तक का दायरा सेट कर सकते है. दायरा सेट करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपने फ़ोन में GPS चालू हो.
Age Range Set करे
आपको अपने friends के लिए age range भी तय करनी होगी यानि आपको किस आयुवर्ग के friends की तलाश है यह बताना होगा. इसमे आप 18 वर्ष से लेकर 100+ तक सेट कर सकते है.
Notification setting करें
आपको notification setting के लिए आप अपने phone को on या off mode पर रखना होगा. जब कोई friend match होगा तो आपको अपने मोबाइल में कम्पन महसूस होगा. इसमे आप Email notification, push notification और tinder team के नोटिफिकेशन का सेटअप कर सकते है.
Web Profile
इस सेक्शन में आप अपने tinder account profile का username सेट कर सकते है. जो कि tinder.com/@techonhindi के जैसा दिखेगा. इसमे techonhindi यूजर नेम है.
Tinder App Ke Features कौनसे है?
टिंडर ऐप में कई तरह के features उपलब्ध है। हम इस पोस्ट कुछ के फीचर्स के बारे में बात करेंगे.
Match & Chat
कोई भी दो user का Match होने पर एक दूसरे के साथ फ्री में चैटिंग कर सकते है. इसमे हम किसी group से भी बात कर सकते है तथा GIF फ़ाइल भी Send कर सकते है.
Super Likes
अगर आप किसी boy या girl को दिल से लाइक करते है तो आप इस Super Likes का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Boost
Boost Features की Help से हमारी Profile 30 minutes के लिए Promote की जाती है. इसमें 10x गुना ज्यादा matches होने की संभावना होती है. जिस से हमारी Profile users देखते है और match के chance’s भी बढ़ जाते है। Boost को कोई भी Tinder यूजर खरीद सकता है और Tinder Subscribers को हर महीने 1 Boost Free मिलता है.
इस फीचर्स की हेल्प से हमारी प्रोफ़ाइल top पर नजर आएगी.हमारे आसपास के जितने भी tinder users है उन्हें हमारी प्रोफाइल top पर नजर आएगी.
Super Boost
यह फ़ीचर्स tinder का सबसे best features है इसके माध्यम से 100x गुना ज्यादा matches की संभावना होती है। यह tinder का दावा है कि Super Boost Ultimate Tinder Hack है.
Swipes
Tinder में हम किसी की भी profile को Left/Right Swipe करके उसे Like/Dislike कर सकते है. तथा साथ ही Swipe Up करके Super Like और Swipe Down करके profile Skip कर सकते है.
Age Range
Tinder app में age range सेट कर सकते है. इसमें हम 18 से 100+ की age range तक की उम्र set कर सकते है. हम जो Range Set करते है हमें उसी Range के Age वाले Users की Profile दिखाई जाती है.
Notification
जब हमारा tinder app में किसी व्यक्ति के साथ match हो जाता है या किसी व्यक्ति का मैसेज आता है. तो उसका Notification हमें हाथोहाथ मिलता हैं.
Tinder plus क्या है?
टिंडर प्लस tinder की एक paid service है जिसमे tinder app की paid सुविधाओं की सर्विसेज provide की जाती हैं. इस सर्विस में हमे प्रतिदिन 5 Super Like करने का option provide किया जाता है. हम दिन में unlimited बार अपनी location change कर सकते है. अपनी location और age को hide करने का ऑप्शन भी उपलब्ध करवाया जाता हैं.
हमे Rewind Features दिया जाता हैं. अगर हमने गलती से Swip Left कर दिया है तो हम उसे एक बार Rewind कर सकते है. Tinder Plus में महीने मे एक दिन Tinder Boost करने का Option मिलता है.
Tinder U क्या है?
बढ़ती आधुनिकता को देखते हुए tinder company ने student के लिए एक Tinder U नाम का new features निकाला है. इस फ़ीचर्स के माध्यम एक स्टूडेंट अपने आसपास के स्टूडेंट्स से सम्पर्क कर सकता है. इसमे आपकी स्कूल और कॉलेज के अलावा आसपास की school और college के students भी show होते है। जिनसे हम जुड़ सकते है.
क्या Tinder Free है?
हां, tinder app बिल्कुल फ्री है. हम tinder app को google play store से फ्री में download करके फ्री में use कर सकते है. हम tinder को इसकी वेबसाइट पर भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन अगर हम चाहे तो इसका paid plan भी ले सकते है. इसके लिए कोई जबरदस्ती नहीं है. अगर हम इसके Premium Features का उपयोग करना चाहे तो ही Subscription Plan buy कर सकते है.
क्या Tinder App Safe है?
हां, Tinder App और Tinder का उपयोग करना Safe है। 18+ Age वाले लोग Tinder का उपयोग कर सकते है. Tinder में इसे automated tools है जो offensive message को remove कर देता है. लेकिन फिर भी हमे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि अपनी Personal Information को secure रखें, सभी प्रकार की संदिग्ध और आक्रामक व्यवहार की report करें, अपना Account सुरक्षित रखे तथा Money और Financial Informations किसी के साथ शेयर नहीं करे.
Tinder का Founder कौन है?
Tinder का Founder Whitney Wolfe Herd नाम की एक American Entrepreneur है.
Tinder App कब लॉन्च हुआ था?
2012 के 12 september को Tinder App Lounch किया गया.
Tinder App किस देश का है?
यह App USA (United States of America) देश का है.
Tinder पर पैसे मांगना गैरकानूनी है?
हां, यह इसकी Terms Of Service को Violate करता है. हम tinder पर किसी दूसरे यूज़र्स से पैसा नहीं मांग सकते है.
Tinder का उपयोग करने के लिए Minimum उम्र क्या है?
Tinder का उपयोग करने के लिए Minimum उम्र 18 साल है.
क्या Tinder Google Play Store पर है ?
हां, Tinder Google Play Store पर है. हम Google Play Store से फ्री में download कर सकते है.
क्या Tinder Pakistan में Banned है?
हां, Tinder Pakistan में Banned है. पाकिस्तान में इस ऐप को “Immortal Content” का करार देकर ban कर दिया.
Tinder के Premium Plan को Free मे कैसे पाये?
Tinder Dating App के Premium Plan को हम free मे नही पा सकते है और ना ही कोई भी Coupon आदि का use नही कर सकते है. अगर आप tinder app का free में use करना
क्या आप Account Create करे बिना Tinder का Use कर सकते है?
Conclusion
दोस्तों, Tinder के इस article में हमने Tinder app से जुड़े सारे questions के जवाब देने की पूरी कोशिश की है। आपको हमने इस article में बताया कि, Tinder Kya Hai – What Is Tinder In Hindi और Tinder काम कैसे करता है?.
साथ मे आपने जाना कि, Tinder App Download कैसे करें, Tinder पर Account कैसे बनाये और Tinder App के Feature के बारे में जाना, Tinder App कैसे Use करें, Tinder U क्या है? और यह जाना की क्या Tinder App Safe है?
आशा करता हूँ कि आपको tinder kya hai पोस्ट पसंद आई होगी. इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा. अगर आपको tinder ऐप से संबंधित कोई प्रश्न हो तो comment करके पूछ सकते हो. इस पोस्ट को अपने social media प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करे. धन्यवाद।
Nice article sir