भारत में अपने पहचान के लिए कई प्रकार के डॉक्यूमेंट है जिनमें से एक वोटर आईडी कार्ड भी है. क्या आप जानते है कि Voter Id Kya Hoti Hai? नहीं तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. क्योंकि आज हम आपको Voter ID के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. भारत के हरएक व्यक्ति को वोटर आईडी कार्ड की जानकारी होना जरूरी है. आज की इस पोस्ट में हम आपको voter id kya hota hai, वोटर आईडी कार्ड क्यों जरुरी है? वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स, वोटर आईडी कार्ड के लिए पात्रता, वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के फायदे और चुनाव कार्ड का उपयोग की जानकारी देंगे.
आप यह पोस्ट पढ़ रहे है इसका मतलब आप 18 साल के हो गए है या होने वाले है. क्योकि भारत सरकार ने 18 साल की उम्र से पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड यानी पहचान पत्र लागू कर रखा है. इसका उपयोग हम अपने पहचान के रूप में या चुनाव में वोट देने के लिए कर सकते है.
क्या आपने ये भी पढ़ा –
नासा क्या है? इसकी स्थापना कब हुई?
Swift Code क्या होता है? स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?
भारत मे हर 5 साल बाद चुनाव होते रहते है. इन चुनावों में उम्मीदवार को वोट देने के लिए वोटर आईडी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसके बिना कोई भी व्यक्ति किसी को भी वोट नही डाल सकता है. Voter ID का उपयोग ओर भी कई जगहों पर किया जाता है, जैसे SIM कार्ड लेने के लिए, नौकरी में जाने के लिए, बैंक एकाउंट ओपन करने के लिए आदि. मतलब कि यह एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज है. चलिए इसके बारे अधिक जानते है कि वोटर आईडी कार्ड क्या होता है?.
Voter ID Kya Hoti Hai ( पहचान पत्र क्या होता है)
Contents
वोटर आईडी कार्ड भारतीय नागरिकों का आइडेंटिटी प्रूफ या फिर अड्रेस प्रूफ का काम करती है. यानी यह इंडियन सिटीजन के लिए identity card है. Voter ID भारतीय नागरिकों के लिए Election commission of India के द्वारा जारी किया जाता है. वोटर आईडी कार्ड को पहचान पत्र भी बोला जाता हैं.
Voter id card को Electors Identity Card (इपिक) भी कहा जाता है. यह आईडी कार्ड भारत सरकार के चुनाव आयोग के द्वारा Issue किया जाता है. इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य चुनाव के लिए उन लोगों की list तैयार करना है जो वोटिंग के लायक हो. क्योंकि भारत मे बहुत ही ज्यादा लोग रहते है तथा चुनाव के समय उन लोगो की लिस्ट बनाना मुश्किल हो जाता है जो चुनाव के लायक हैं.
Ye bhi padhe :-
Instagram से फ़ोटो वीडियो कैसे download करें?
Tinder क्या है? इस app का उपयोग क्यों किया जाता है?
इस आईडी कार्ड का उपयोग सिर्फ चुनाव में ही नहीं किया जाता है बल्कि भारत में कई सरकारी योजनाओं में इसका उपयोग किया जाता हैं. जब व्यक्ति 18 साल का हो जाता हैं तब उसे वोटर आईडी कार्ड बनाना बेहद जरूरी है. तथा सभी भारतीय सिटीजन का वोट डालने जरूरी होता है. मेरे ख्याल से अब तक आप समझ चूके होंगे कि Voter ID Kya Hoti Hai?
वोटर आईडी कार्ड क्यों जरुरी होता है?
जैसा कि मैंने पहले ही आपको बता दिया है, कि भारतीय चुनाव आयोग ने चुनावों में उम्मीदवार को वोटिंग करने के लिए वोटर आईडी कार्ड प्रूफ जारी किया है. वोट देने के लिए देश के हर नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में होना अनिवार्य है. वैसे तो मतदान करने के लिए कोई भी पहचान पत्र जैसे Aadhar Card, Pen Card, Driving License तथा और भी कई ऐसे Cards है जिनकी help से आप अपना वोट दे सकते है. लेकिन मतदाता पहचान पत्र का होना सबके लिए जरूरी है.
वोटिंग के अलावा भी इसका उपयोग हम कई कार्यो में कर सकते है. जैसे नौकरी में पहचान पत्र के रूप में, सिम कार्ड लेने के लिए या कोई अन्य डॉक्यूमेंट तैयार के लिए Address Proof के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते है.
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है?
भारत में पहचान पत्र के लिए कोई ज्यादा खास या खतरनाक नियम तो नहीं है. लेकिन कुछ नियम का पालन करते हुए ही यह आईडी प्रूफ बना सकते है. जैसे –
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 साल या उससे से अधिक होनी चाहिए.
- वोटर आईडी आवेदक वित्तिय रूप से दिवालिया घोषित ना हो. चाहे वो व्यक्ति 18 साल से ज्यादा भी हो. Voter Id Card नहीं बना सकता है.
अगर आप इन condition को फॉलो करते है तो आप वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्र है. आप अपनी voter id card के लिए ऑनलाईन या ऑफलाइन apply कर सकते है. आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए कोई भी charge नहीं देना होता है. भारत सरकार यह निशुल्क issue करती है.
वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
जिस तरह बाकी सभी दस्तावेज तैयार करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट चाहिए होते है, जो उन सभी details को सही साबित कर सकें. ठीक वैसे ही वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स देने होते है. जैसे Identity Proof और Address Proof जिसमे नाम, फोटो और बाकी जानकारी लिखी हुई होनी चाहिये.
Identity Proof And Age Proof
कोई ऐसा प्रूफ जिसमे आपकी पहचान और नाम, Age लिखी हो. जैसे Birth certificate, Mark Sheet of 10th, 8th class, Aadhar Card, Pen Card, Driving License अन्य जिसमे नाम और Date of Birth लिखा हुआ हो.
Address Proof
कोई ऐसा प्रूफ जिसमे आपका पूरा एड्रेस दिया गया हो. जैसे Ration Card, Aadhar card, Water Bill, विधुत बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक आदि जिनमे पूरा पता लिखा हुआ हो.
Passport Size Photo
हाल ही का खिंचा हुआ पासपोर्ट साइज फ़ोटो. फ़ोटो होना अनिवार्य है क्योंकि फ़ोटो वोटर आईडी कार्ड पर छपा हुआ आता है. इसलिए हमें एक या दो फ़ोटो जरूर देने होंगे.
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये?
वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन कैसे बनाया जाता है. इस पर मैने विस्तार से एक पोस्ट Voter ID Kaise Banaye में समझाया है. आप उस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको समझ मे आ जायेगा. ऑनलाइन फ्री में वोटर आईडी कार्ड बनाने के हमे सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस प्रोवाइडर (NVSP) वेबसाइट पर जाकर अपना account create करना होता है. फिर उनमें पूरा फॉर्म भरना होता है.
निष्कर्ष
इस पोस्ट में अपने पढ़ा Voter ID Kya Hoti Hai? (What Is Voter ID In Hindi). दोस्तों उम्मीद है कि आपको वोटर आईडी कार्ड की पूरी जानकारी पढ़ कर अच्छा लगा होगा. आपने जाना कि वोटर आईडी कार्ड क्यों जरूरी होता हैं? अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आता है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है. मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिस करूँगा. इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें.