e-Rupi Hindi- कैशलेस विनिमय का ऐसा साधन है जिसका उपयोग करने पर आपको जेब में पैसे लेकर घूमने की कोई जरूरत नहीं है ।और ना ही जेब कतरों से डरने का खतरा। अब E Rupee है ना तो कोई भी आपके पैसों का दुरुपयोग नहीं कर सकता है ,और ना ही चुरा सकता है, जेब कटने का भी अब कोई खतरा नहीं। E Rupee लाया है ऐसा बदलाव जिससे हर तरह के लेनदेन पर सरकार व रिजर्व बैंक की निगरानी रहेगी। आज के इस पोस्ट में आप erupi क्या है और erupee app download kaise kare जानेंगे. साथ ही eRupee or eRupi की पूरी जानकारी को समझेंगे.
eRupi क्या है? What is eRupi?
Contents
हमारे PM Modi जी द्वारा payment concept launch किया हुआ ऐसा कैशलेस अथवा digital payment system है। इसमें Q R कोड अथवा sms स्ट्रिंग के जरिए बिना किसी क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड के तथा बिना mobile app या इंटरनेट बैंकिंग के आप लेनदेन कर सकेंगे। यानी के एक तरह से contactless और cashless payment system होगा.
E rupee एक Cryptocurrency डिजिटल करेंसी अर्थात तकनीकी मुद्रा है जो आपके मोबाइल पर बटन दबाने से उपयोग की जा सकेगी। इसका पूरा नाम Electronic Rupee Unified Payment Interface (E Rupee) एक कॉन्टैक्टलेस (संपर्क रहित) लेनदेन मुद्रा है। इसको हम Prepaid e-voucher भी बोल सकते है. आगे आपको E-RUPI App Download करने का तरीका भी बताया गया है.
eRupi को किसने बनाया?
यह व्यक्ति विशिष्टव उधेश्य विशिष्ट मुद्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2021 को इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट system लॉन्च किया , यह हमारे भारत का डिजिटल मुद्रा के क्षेत्र में प्रथम पायदान है। इस प्लेटफार्म को तैयार करने में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NCPI- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) एंड सीपीआई डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ तथा फैमिली वेलफेयर,एवं नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। अब तक आप समझ गए होंगे कि eRupi को किसने बनाया?
eRupi Full Form in Hindi
eRupi की फुल फॉर्म Electronic Rupee Unified Payment Interface है.
eRupi से होने वाले फायदे (Benifit of eRupi)
इस digital payment system eRupi से देख के नागरिकों को काफी फायदा मिलने वाला है. जैसे –
- अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
- मुद्रा के लेनदेन को सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
- विनिमय में पारदर्शिता व विश्वसनीयता आएगी।
- समय व धन की बचत होगी।
- कोरोना जैसी महामारी के समय E Rupee बहुत मददगार साबित हुआ ।
- संपर्क से मुक्ति मिली और कांटेक्ट लेस लेन-देन हो सका।
- E Rupee के जरिए बिना किसी फिजिकल इंटरफेस अर्थात कॉन्टैक्टलेस सर्विस उपलब्ध करवाना ।
- E Rupee के जरिए हम विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी सेवाओं के लिए लीक प्रूफ मदद दे सकते हैं।
- रुपए पैसे अपने साथ ले जाने और चोरी हो जाने की समस्या से भी मुक्ति।
- इस E Rupee पेमेंट सिस्टम के द्वारा बिना डेबिट क्रेडिट कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के बिना भी भुगतान किया जा सकता है
- जो सरकारी योजनाएं होंगी जैसे आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना टी. बी. निवारण बालक अथवा मातृत्व कल्याण आदि के लिए जो लाभ होंगे वे सीधे ही लाभार्थी के अकाउंट में जाएंगे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी और ना ही मेडिएटर उस पैसे का दुरुपयोग कर सकेगा।
eRUPI काम कैसे करता है?
इसके लिए उपयोगकर्ता का किसी भी बैंक में अकाउंट होना जरूरी है जो बैंक E Rupee की सुविधाएं देते हैं। E Rupee उपयोगकर्ता की पहचान उसके मोबाइल नंबर से होगी। बैंक की वाउचर/ क्यूआर कोड उसी व्यक्ति को देगा जिसके नाम पर वह वाउचर जारी किया जाएगा। सबसे पहले जिसको E Rupee वाउचर/ क्यूआर कोड चाहिए उसको पार्टनर बैंक से संपर्क करना होगा वह बैंक सरकारी/ प्राइवेट कोई भी हो सकता है। सबसे पहले किस खास प्रोडक्ट के लिए वह उपयोग किया जाएगा इसकी जानकारी बैंक को देनी होगी।
eRupi क्यों जरुरी है? – E Rupee के उद्देश्य
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिससे हर वर्ग को आर्थिक मदद मिल सके। लेकिन जो मध्यस्थ होते हैं उनके द्वारा उस राशि का दुरुपयोग किया जाता है तथा लाभार्थी भी उस राशि का दुरुपयोग करता है अब हर वस्तु के लिए क्यूआर कोड बना दिया जाएगा तो लाभार्थी भी उस पैसे का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा मध्यस्थ द्वारा उस पैसे को लाभार्थी तक नहीं पहुंचाया जाता है
अतः भविष्य में ऐसा न हो सके तथा योजना की राशि उचित पात्र तक पहुंच सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार( प्रधानमंत्री मोदी) द्वारा E Rupee योजना का प्रारंभ किया गया है।
कौनसे app और बैंक इसके साझेदार हैं?
इस erupi app के साझेदार apps में भारत पे, योनो SBI मर्चेंट पे, पीएनबी मर्चेंट पे, भीम बड़ौदा पे पाइनलैब आदि । तथा बैंको के साझेदारी की बात करे तो 11 बैंक इसकी साझेदारी की भूमिका निभा रहे है. जिनमे –
- एक्सिस बैंक
- केनरा बैंक
- इंडसइंड बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- HDFC बैंक
- ICICI बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूनियन बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- इंडियन बैंक।
eRupee के उपयोग (Use of eRupi)
अस्पताल, कल्याणकारी सेवाएं ,लघु कुटीर एवं लघु उद्योग ,व्यापारी दुकानदारआदि सभी क्षेत्रों में इसका उपयोग हो रहा है और आसान व सुरक्षित लेनदेन किया जा रहा है।
eRupee App Download Kaise Kare?
अगर आप भी ERupi App Download डाउनलोड करना चाहते हैं तो दिए गए पायदानों के आधार पर आगे बढ़ते रहिए।
- e-rupee की वेबसाइट www. N.C.P.I.org. in पर क्लिक करें।
- होम पेज खोलकर उसमें what do ऑप्शन आएगा उस पर टच करते हुए UPI पर क्लिक करें।
- इसके बाद e RUPI live partner का ऑप्शन चुनें।
- अब e RUPI live hospital पर टच करें।
- अब एक pdf फाइल खुलेगी जिसमें हॉस्पिटल की सूची खुलेगी, यहाँ आप live अस्पतालों की सूची देख सकते हैं।
eRUPI mod app करना है डाउनलोड-तो जानें
- अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में e Rupi digital payment को सर्च करें।
- अब सर्च ऑप्शन को चुनें।
- वहाँ आपको बहुत से app की list मिलेगी उसमें से e RUPI App को चुनें।और इंस्टॉल करें।
- और ये लीजिए हो गया app डाउनलोड।
eRupi से जुड़े प्रश्न – FAQ
eRupi क्या है?
यह एक ऐसा कैशलेस अथवा digital payment system है। इसमें Q R कोड अथवा sms स्ट्रिंग के जरिए बिना किसी क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड के तथा बिना mobile app या इंटरनेट बैंकिंग के आप लेनदेन कर सकेंगे.
eRupi को किसने बनाया?
इस प्लेटफार्म को तैयार करने में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NCPI- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) एंड सीपीआई डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ तथा फैमिली वेलफेयर,एवं नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की महत्वपूर्ण भूमिका है.
erupi को कब लॉन्च किया है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2021 को इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम (eRupi) को लॉन्च किया.
eRupee App कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले Google Play स्टोर को खोलकर उसमे erupi सर्च करे. ऐसा करने पर आपके सामने erupi का official app आ जायेगा. उसके सामने install बटन पर क्लिक करके इस app को इंस्टॉल कर ले.
eRupi के उद्देश्य क्या है?
सरकारों द्वारा समय-समय पर जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिससे हर वर्ग को आर्थिक मदद मिल सके। लेकिन जो मध्यस्थ होते हैं उनके द्वारा उस राशि का दुरुपयोग किया जाता है तथा लाभार्थी भी उस राशि का दुरुपयोग करता है अब हर वस्तु के लिए क्यूआर कोड बना दिया जाएगा तो लाभार्थी भी उस पैसे का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा मध्यस्थ द्वारा उस पैसे को लाभार्थी तक नहीं पहुंचाया जाता है.
ERupi का पूरा नाम क्या है?
eRupi का पूरा नाम Electronic Rupee Unified Payment Interface है.
eRupi का फुल फॉर्म क्या है?
eRupi का फुल फॉर्म Electronic Rupee Unified Payment Interface है.
E Rupee का उपयोग क्या है?
अस्पताल, कल्याणकारी सेवाएं ,लघु कुटीर एवं लघु उद्योग ,व्यापारी दुकानदारआदि सभी क्षेत्रों में इसका use हो रहा है और आसान व secure लेनदेन किया जा रहा है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने eRupi क्या है? eRupee App Download Kaise Kare पढ़ा और इसके बारे में विभिन्न प्रकार के फायदे को समझा. आशा करता हूँ कि आपको erupee kya hai आर्टिकल पसंद आया होगा. इसे अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे कि आपके रिश्तेदार और आपके दोस्त भी इसके में जान सकें.