How To IPO Allotment Status Check By Pan Number- जाने हिंदी में !

Rate this post

IPO Allotment Status Check By Pan Number – आज के इस डिजिटल जमाने मे शेयर बाजार को काफी ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है. IPO शेयर मार्केट है , जिसमें छोटी छोटी कंपनियां अपना व्यापार बढ़ाने के लिए सामान्य स्टॉप या शेयर को पहली बार जनता के सामने लाती है । ताकि उनके स्टॉक या शेयर को आम जनता खरीद सके और कंपनी को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए पैसे मिल जाए। जो आईपीओ के शेयर खरीदते हैं , उन्हें कंपनी में शेयर के अनुसार कुछ हिस्सेदारी मिलती है। क्या आप जानते है कि आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चेक करें यानी ipo allotment status kaise check kare नहीं तो चलिए जानते है.

IPO Allotment Status Kaise Check Kare (आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चेक करें)

Contents

अगर आप किसी कंपनी के शेयर होल्डर है और आप अपने शेयरों का अलॉटमेंट चेक करना चाहते है तो आपको बता दूं कि यह बहुत आसान है. कोई भी निवेशक शेयरों के आवंटन की स्थिति को देखना चाहते है तो आसानी से देख सकते है. IPO allotment status check करने के लिए आपको BSE की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वही पर आप allotment status देख पाओगे.

IPO Allotment की स्थिति online या offline check के आसान टिप्स यहां बताये गए हैं. large cap IPOs के लिए Securities and Exchange Board of India (SEBI) के नये नियमों के अनुसार आईपीओ आवंटन प्रक्रिया में 1 सप्ताह का समय लग सकता है.  Linkintime या KFintech जैसे रजिस्ट्रार को आईपीओ बंद होने के 7 दिनों के अंदर सेबी के नियमों के अनुसार ipo allotment जारी करना चाहिए.

IPO registrar (Linkintime या KFintech / Karvy) के माध्यम से ipo allotment check कर सकते हैं.  आईपीओ आवंटन की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. चलिए शुरू करते है कि ipo allotment status check online कैसे करते है. आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक आप तीन तरीको से कर सकते है.

  • PAN Card
  • Demat Account Number या DP Client ID
  • IPO Application Number

How To IPO Allotment Status Check By Pan Number

आप अपना IPO Allotment Status Check By Pan Number चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको BSE (Bombay Stock Exchange) की ऑफिशियल वेबसाइट पर visit करे. या फिर इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है. आपके सामने जो पेज ओपन हुआ है इसमे आप issue type में Equity select करे. अब अपना IPO Name लिख कर अपनी Application Number या Pan Card Number डाले. फिर search button पर क्लिक करे आपके सामने ipo allotment status शो करने लग जायेगा.

How to check IPO Allotment on BSE?

सबसे पहले ipo allotment status bse चेक करने के लिए BSE India की official website https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजिट करें.

  • Issue type बॉक्स में ‘Equity’ सेलेक्ट करे.
  • अब अपना Application Number या Pan Number को Enter करे.
  • फिर Search Button पर Click करे.
  • अंत मे आप अपना IPO Allotment Screen (मोबाइल/डेस्कटॉप) पर देख सकते है.

अब आप समझ गए होंगे कि How to check IPO Allotment on BSE?.

How to check IPO Allotment in Bank Account?

  • जिस bank account से आपने IPO के लिए apply किया था, उस बैंक खाते में login करे.
  • Balance टैब को Check करे.
  • इसमें अगर आपके ipo allotment जारी कर दिया है,तो आपके खाते में राशि debit कर दी जाएगी.अगर आईपीओ अलॉटमेंट जारी नहीं किया है तो राशि जारी कर दी जाएगी.
  • यदि आपको आवंटन मिला है तो आपको एसएमएस मिला है “प्रिय ग्राहक, बैंक का नाम खाता xxxxx दिनांक को INR 0.0000 से debit किया गया है। जानकारी: IPOName उपलब्ध शेष राशि INR 0.00000 है।”

How to check IPO Allotment in Demant Account?

  • अपने broker को call करें या अपने demant account  / trading account में login करें.
  • Stock आपके Account में Credit किया गया है या नहीं यह Check करें.
  • यदि आपको Allotment मिल गया है तो जमा किए गए शेयर Demant Account  में दिखाई देंगे.

निष्कर्ष:

इस पोस्ट How To IPO Allotment Status Check By Pan Number में आपने आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चेक करें, पैन कार्ड से आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करे, How to check IPO Allotment on BSE, How to check IPO Allotment in Demant Account और How to check IPO Allotment in Bank Account के बारे में पढ़ा. आशा करता हूँ कि आपको ipo allotment check status, ipo allotment status check online by pan number पोस्ट पसंद आई होगी. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment