Online Payment Kaise Kare – आज का जमाना Digital जमाना है. सभी payment online यानि digital तरिके से होते है. अगर आप भी अपना payment online करना चाहते है लेकिन करना नहीं आता है तो सही जगह पर है. क्योंकि आज के इस article में हम आपको ATM Card और Netbanking से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे बताएंगे. साथ ही आप यह भी जान लेंगे की UPI Se Online Payment Kaise Kare ?
आप तो जानते ही है कि आज के इस आधुनिक युग में सभी लोग ज्यादा secure रहना पसंद करते है. इसके साथ ही लोग Speed को भी ज्यादा महत्व देते है. आजकल लोग सभी चीजें online buy करते है जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको online payment करना आना चाहिए. इस लेख को पढ़ने पर आप जान जाएंगे कि Online Payment कैसे कर सकते है? आजकल Online Shopping Sites जैसे Amazone, Flipkart, Snapdeal, Messo, Ebay आदि से शॉपिंग बहुत ज्यादा होने लगा है. क्योंकि ये सभी कंपनी आपके खरीदे हुए Product को घर पर ही भेज दिया करते है.
इन सभी sites में payment करने के दो option मौजूद होते है. पहला Cash On Delivery और दूसरा Online Payment System. लेकिन कई बार product के लिए cash on delivery payment system लागू नहीं होता है. जिससे custumer को online payment system का choose करना पड़ता है. Online payment करने के लिए आप ATM Card और Net Banking से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. तो चलिए जानते है कि ATM Card और Net Banking से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?
यह भी पढ़े:-
Online Payment करने के लिए जरूरी चीजें कौनसी है?
Contents
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ज्यादा चीजो की जरूरत नहीं होती है. बस चीजो का होना अनिवार्य है जैसे –
- Mobile / Computer
- Internet Connection
- ATM Card (Debit Card)
- UPI Account (Paytm, Phone pay, Google Pay etc.)
अगर ये सब चीजें होगी तो आप आसानी से अपने product का पेमेंट या पानी, बिजली का बिल pay कर सकते है.
ATM Card Se Online Payment kaise Kare
ATM card कई company के जारी होते है. जैसे Rupay Card, Visa Card और Master Card आदि. Rupay ATM card सिर्फ में ही transaction करने के काम आता है. जबकि visa और master card से आप world में कई पर भी पेमेंट कर सकते है. ये तीनो ATM (Automated Teller Machine) भारत में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाते है. Visa card और master card का payment system एक जैसा ही होता है. लेकिन Rupay Card का payment systen थोड़ा अलग होता है.
Visa / Master Card से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?
- जब आप पहली बार payment करते है तो सबसे पहले अपने कार्ड की पूरी details fill कर ले.
- अब आपके सामने दो option होंगे पहला ” I want to Register with Verified by Visa” और दूसरा ” I want to Generate One Time Password (OTP) and authoricate the transaction”.
- पहले ऑप्शन में आपसे ये एक password generate करने को बोल रहा है. जब आप एक बार पासवर्ड बना लोगे, तो बाद में जब कभी भी ऑनलाइन पेमेंट करोगे तो otp डालनी की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस ये password डालोगे तो आपका पेमेंट हो जाएगा. इसमे जब भी आप online payment करोगे तो मोबाइल फोन साथ रखने की जरूरत नहीं होगी.
- जब आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक new tab open होगा. इसमे आप अपना पासवर्ड create कर सकते है.
- दूसरे ऑप्शन पर click करने पर आपके मोबाइल पर एक OTP जाएगा. जिसे आपको conform करना है. अगर आप इस option को चुनते है तो आप जब भी payment करोगे तो एक नया otp आएगा जिसे conform करना पड़ेगा. इस option के लिए आपके पास मोबाइल होना जरूरी है.
Rupay Debit Card से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे
जिस तरह से master और वीसा कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करना आसान है ठीक उसी तरह rupay debit card से ऑनलाइन पेमेंट करना भी बेहद आसान है. चलिए जानते है कि Rupay Debit Card Se Online Payment Kaise Karen? इसको अच्छी तरह से समझाने के लिए हम आपको rupay card की मदद रिचार्ज करना बता रहे है. जिससे कि आपको समझने में कोई परेशानी ना हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Recharge करने वाली कोई भी website या Mobile App जैसे Paytm, Phone Pay आदि को खोल ले.
- अब अपना मोबाइल नंबर और Recharge Amount को fill करके Rupay Debit Card को Select करले.
- अगर पहली बार इस card से transaction कर रहे है, तो आपको इस डेबिट कार्ड को रजिस्टर करना होगा.
- Register करने के लिए अपने Debit card की पूरी detail को भर ले. जैसे Rupay Card Number, Expire Date और CVV Number आदि. (नोट:- CVV Number आपके कार्ड के पीछे तीन नंबर लिखे है वो होते है)
- Fill करके ok करने पर आपके उस मोबाइल पर एक OTP जाएगा जो आपके बैंक खाते में Register है. उस ओटीपी को डालना है.
- आप जैसे ही उस ओटीपी को enter करोगे तो आपके सामने एक छोटा सा New Tab खुलेगा. इस टैब में कई फ़ोटो दिख रहे है आपको इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करना है. और ऊपर एक बॉक्स में phrase डालनी है. इसको कम से कम 20-30 अक्षर में लिखे. इस phrase और image को याद रखना है, क्योंकी आगे जब भी भुगतान करोगे तो आपको इसकी जरुरत पड़ेगी.
- ये सब डालने पर आपके सामने अगले पृष्ठ पर आपको एक चार नंबर का पिन डालने को बोला जाएगा. जो कि आपको हमेशा याद रखना है. क्योंकि आप इस कार्ड से जब भी कोई पेमेंट करोगे तो ये पिन डालने होंगे. ( नोट:- इस पिन को आप केवल mouse से ही enter कर सकते है keyboard को allow नहीं किया जाता है)
बस हो गया है आपका काम अब आपका transaction successful हो गया. अब आपको भविष्य में जब भी कोई इस card से payment करोगे तो बार बार register करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ आपको इस image को सेलेक्ट करके इसी phrase को लिखना है और पिन को enter करते ही आपका पेमेंट हो जाएगा.
नेटबैंकिंग से Online Payment कैसे करे
Net banking से payment करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Bank Account से Net Banking को Activate करवाना होगा. अगर active है तो अच्छी बात है और अगर नहीं तो बता दें कि net banking आप अपने बैंक में जाकर या घर बैठे भी अपने computer से बैंक खाते में activate कर सकते है. जब आप अपने बैंक एकाउंट से नेटबैंकिंग को चालू करवाते है तो बैंक आपके username और password जारी करता है. जो आप अपने हिसाब से change भी कर सकते है.
नेटबैंकिंग से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको अपने payment area में netbanking को select करना होगा. फिर आपको उस बैंक को चुनना है जिस बैंक में आपकी नेटबैंकिंग चालू है. इसे सेलेक्ट करते ही आपको आपके बैंक खाते की नेटबैंकिंग साइट पर redirect कर दिया जाएगा. अब आपको अपना Username और Password डालकर Login करना है. तथा फिर अंत मे आपको conform पर क्लिक करना है आपका payment हो जाएगा
निष्कर्ष:-
इस आर्टिकल में हमने आपको ATM Card और Net Banking से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे बताया है. जिसमे आपने ATM Card Se Online Payment kaise Kare, Visa / Master Card से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे, Rupay Card से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे, नेटबैंकिंग से Online Payment कैसे करे आदि जानकारी पढ़ी. साथ ही हमने online internet se paymant करने के लिए जरूरी चीजें कौनसी है भी बताया.
आशा करता हूं कि आपको ATM Card और Net Banking से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे पोस्ट पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में सोशल मीडिया के जरिये जरूर शेयर करें, जिससे कि आपके दोस्त भी इस जानकारी को पढ़ सकें.