दोस्तो आज के इस लेख में आप SDO Full Form In Hindi के बारे में पढ़ेंगे. जैसे एसडीओ क्या होता है? SDO In Hindi, SDO Kaise Bane, एसडीओ का हिंदी मतलब क्या होता है? एसडीओ का पूरा नाम क्या है? What is the full form of SDO in Hindi? एसडीओ का फुल फॉर्म क्या होता है? SDO Kya Hai? Sub Divisional Officer Work in Hindi? आदि के अलावा एसडीओ से सम्बंधित सभी प्रकार के प्रश्न का जवाब पढ़ने को मिलेगा.
तो चलिए हमारी आज की इस पोस्ट SDO Full Form in Hindi, SDO Kaise Bane और SDO in Hindi को पूरी पढ़े जिसमे आपको Sub Divisional Officer Work in Hindi के बारे में बहुत सी important infomation मिलेगी.
SDO Full Form (sdo meaning in hindi)
Contents
Full Form of SDO “Sub Division Officer” या SDO Ka Full Form “Sub Divisional Officer” है. Sdo means “सब डिविजनल ऑफिसर” होता है.
पोस्ट नाम | SDO (Sub Division Officer) |
एसडीओ का पूरा नाम | sdo full form in hindi – अनुविभागीय अधिकारी |
एसडीओ के कार्य | अपने उप विभाग के कार्यो की जांच करना एवं जन सुनवाई करना |
एसडीओ का वेतन | करीब 53 हजार रुपये हर महीने |
What is the full form of SDO in Hindi? एसडीओ का फुल फॉर्म क्या होता है? – SDO Full Form In Hindi
Full form of SDO की बात करे तो एसडीओ का पूरा नाम होता है Sub Divisional Officer. तथा full form of SDO in Hindi यानि हिंदी में इसे अनुविभागीय अधिकारी कहते है. यह एक Sub-Divisional Magistrate यानी सब-डिविज़नल मजिस्ट्रेट की उपाधि होती है. जो कि कभी-कभार जिला उपखंड के प्रमुख अधिकारी को दी जाती है.एसडीओ का फुल फॉर्म हिंदी में की बात करे तो इसके अन्य भी फुल फॉर्म्स है जैसे-
Sdo Ka Full Form in Hindi
- SDO – Sub Division Officer
- SDO – Sub Divisional Officer
- SDO – Supervisor Divisional Officer
ये सभी एसडीओ का हिंदी अर्थ है. Full form of sdo in electricity department in hindi उपविभागीय अधिकारी की फुल फॉर्म है. SDO का हिंदी में पूरा नाम सब डिविज़नल ऑफिसर (Sub Divisional Officer) होता है. इसका हिंदी में अर्थ “अनुविभागीय अधिकारी” होता है. अनु विभागीय अधिकारी सब- डिविज़न को उप मंडल का मुख्य अधिकारी भी कहते है. Government के कई office होते हैं जो public को service provide करने के लिए बनाये हुए हैं.
एसडीओ क्या है – What Is an SDO Officer?
SDO Kya Hai और एसडीओ का मतलब क्या है? (Meaning of sdo) इसकी बात करे SDO को उप-अधिकारी भी कहा जाता है. एसडीओ बिजली विभाग का सबसे बड़ा officer होता है. इसके अलावा भी काफी office होते है जहां पर SDO Officer होते है जैसे कि समाज कल्याण विभाग मे, पुलिस विभाग में एसडीओ अधिकारी की एक पोस्ट होती है.जिसके power की बात करे तो एक SDM से कम नहीं होता है. SDO आमतौर पर PCS Ranking का एक Officer होता है. हमने पहले ही बता दिया है कि एसडीओ का मतलब होता है (SDO meaning in Hindi) Sub Divisional Officer. SDO Officer संबंधित office में कार्यरत सिविल और electrical engineer होते है.
Sdo officer का कार्य होता है कि वह उस office मे होने वाले कार्यो की जाँच करे और उनकी Files को अच्छे से जाँच करें. एसडीओ ऑफिसर का काम होता है कि उसके under में जो भी ऑफिस आते है उनका काम सही तरीके से हो. उसमे कोई भी गड़बड़ी नहीं हो. उनके office में कोई काम Sdo Officer की जांच के बगैर नहीं होता है. अगर कोई हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी sdo officer को लेनी पड़ती है. इसलिए उसे हर काम पूरे सोच विचार करके करना पड़ता है. उसे सुनिश्चित करना पड़ता है कि काम पूरी तरह से सही है.
भारत मे जितने भी राज्य है उनके हर एक जिले में एक Sdo officer जरूर होता है. जो जिले के सभी प्रकार के government work को सुचारु ढंग से चलाता है. ये अफसर अपने राज्य के अधीन रहकर ही कार्य करते है. उनका चयन भी उस राज्य की सरकार ही करती है. राज्य में एसडीओ ऑफिसर दो तरीको से बनते है. पहला ये कि कोई ऑफिसर को promote करके sdo ऑफिसर बनाये तथा दूसरा ये कि sdo ऑफिसर बनने की परीक्षा पास करके बने. अब तक आप समझ गए होंगे कि SDO Kya Hota Hai?
अगर आप sdo officer बनना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए कि एसडीओ ऑफिसर क्या होता है? एसडीओ का फुल फॉर्म बताए? Sdo officer kaise bane आदि. ये सब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. जिससे कि आप जान सकें कि सब डिविज़नल ऑफिसर (Sub Divisional Officer) क्या होता है और कैसे बने?
Sdo Kaise Bane? – How To Become Sub Divisional Officer?
How To Become SDO – जैसा कि मैंने आपको बताया कि एसडीओ का फुल फॉर्म सब डिविजनल ऑफिसर होता है. इसके कई प्रकार के कार्य होते है. लेकिन क्या आप जानते है कि एसडीओ कैसे बने (Sdo Kaise Bane) नहीं तो जान लीजिए कि एक एसडीओ ऑफिसर कैसे बना जा सकता है? इसके लिए क्या qualification की जरूरत होती है.
भारत सरकार द्वारा SDO officer का चयन दो तरीकों से करती है. ये मैंने आपको पहले भी बताया है. पहला ये कि आप अपने office के promotion से Choose किये जाते है, इसमे उस ऑफिस के छोटे officer होते है जिन्हें उनके good work के लिए promote करके SDO Officer का post दे दिया जाता है. वहीं दूसरी तरीका indian Government द्वारा इन posts की direct vacancy के लिए exams का आयोजन भी करती है. दूसरे शब्दों में कहे तो एसडीओ ऑफिसर एक सरकारी पद होता है इसलिए इसकी नियुक्ति भी राज्य सरकार ही करती है.
राज्य सरकार sdo officer की नियुक्ति सिविल सर्विस परीक्षा के माध्यम से करती है. सभी sdo officer राज्य सरकार के under work करते हैं.
SDO Banne Ke Liye Yogyta Kya Honi Chahiye?
हम चाहे कोई भी पद की बात क्यों न करे उसके लिए कुछ न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की गयी है. ठीक उसी प्रकार से एक sdo officer पद के लिए भी कुछ निर्धारित न्यूनतम योग्यताएं होना बेहद जरूरी होती हैं. एक SDO के लिए योग्यताएं इस प्रकार से हैं.
- एसडीओ पद के लिए अतिआवश्यक न्यूनतम योग्यता में आवेदक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in engineering) करा हुआ होना चाहिए. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का मतलब Mechanical, Civil और Electrical में Diploma किया हुआ होना आवश्यक है.
- आवेदक किसी भी subject में मान्यता प्राप्त university से स्नातक यानी Graduate होना जरूरी होता है. जैसे कि engineering, commerce, arts, medical और science आदि. यानी एसडीओ officer के लिए किसी भी subject का students आवेदन कर सकते है.
- इस पद के लिए आवेदक की age 21 से 30 वर्ष के बीच होना जरूरी है. यानी 21 से 30 साल के students sdo के लिए apply कर सकते है.
- एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग के लोगो लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा मे 5 वर्ष की छूट दी जाती है. तथा ओबीसी (OBC) वर्ग के आवेदकों के लिए 3 वर्ष (Three Year’s) की छूट प्रदान जाती है.
ये सब योग्यता होती है तभी आवेदक SDO Exams के लिए Eligible होता है. वह SDO Officer बनने लायक होता है. SDO बनने के लिए न्यूनतम उम्र होती है तभी आवेदन कर सकते है.
एसडीओ ऑफिसर के लिए परीक्षा (Examination for SDO Officer 2021)
Sdo Post के लिए दो चरणों मे लिखित Exam होता है. इन दोनों चरणों के exams को clear करने के बाद आवेदक का interview (साक्षात्कार) होता है. आवेदक को दोनों लिखित परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर करने पर ही Sdo officer के पद पर चुना जाता है.
Preliminary examination (प्रारंभिक परिक्षा)
प्रारंभिक परिक्षा (Preliminary exams) sdo officer बनने का पहला चरण होता है. इस exams में आवेदक से सामान्य ज्ञान (General Knowledge), गणित(Mathematics), तर्क-शक्ति (Reasoning) के साथ साथ अंग्रेजी (english) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. इस चरण में 200-200 अंक के दो प्रश्न पत्र दिए जाते है. जो कि Objective Type के प्रश्न पत्र होते है. उम्मीदवार प्रारंभिक परिक्षा को पास करने पर ही Mains Exam में बैठने लायक होता है.
Mains exam (मुख्य परीक्षा)
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परिक्षा को पास कर लेता है. वो ही Mains exam (मुख्य परीक्षा) देने लायक होता है. Mains exam (मुख्य परीक्षा) Preliminary examination से थोड़ा मुश्किल होता है. इसमे उम्मीदवार से Hindi, English Communication से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है. यह परीक्षा भी लिखित परीक्षा ही होती है. यह Exams Return Test आधारित होता है. इस चरण को भी पास कर लेने पर उम्मीदवार को अंतिम चरण Interview (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है.
Interview (साक्षात्कार)
इंटरव्यू के लिए सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाता है, जो पहले के दोनों चरणों को clear कर चुके हो. केवल वे ही उम्मीदवार साक्षात्कार (interview) के लायक होते है. Interview में उनसे Communication skills, Self-confidence तथा Mental ability से सम्बंधित सवाल जवाब किये जाते है. इन प्रश्नों के अलावा उनसे सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न भी किये जाते है.
इन सभी चरणों को पास करने पर ही एक आवेदक का SDO Officer (Sub Division Officer) के रूप में चयन किया जाता है. मेरे ख्याल से आप sub divisional officer in hindi पूरी जानकारी समझ चुके होंगे.
एसडीओ के कार्य (SDO Work in Hindi)
SDO ऑफिसर अपने office का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. उसके विभाग के सभी छोटे मोटे अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के लिए एसडीओ ऑफिसर के प्रति जवाबदेही होते है SDO तहसीलदारों और अन्य सभी अधिकारियों के साथ मिलकर अपने क्षेत्र के विकास कार्य का ध्यान रखता है. जनता द्वारा अगर किसी अधिकारी की (जो SDO के नीचे काम करता हो) शिकायत आती है, तो फौरन उसकी सुनवाई करता है. यह अधिकारी एक तरह से touring officer होता है. जो विभिन्न जानकारियों को इकट्ठा करके जिला प्रमुख को भेजता है. Sdo अपने विभाग के क्षेत्र में आने वाले लोगों से contact करता है. यह ऑफिसर कलेक्टर का सहयोगी तथा जिला प्रशासन का अभिन्न अंग होता है.
SDO Officer Salary (एसडीओ पद का वेतन कितना होता है)
एक नए sdo officer ki salary 23-24 हजार के आसपास होती है. सैलरी के साथ ही sdo को Allowances And Grades व भत्ता भी मिलता है. भत्ता और अन्य सभी सुविधाओं को मिलाकर एक नए SDO Ki Salary 52-53 हजार रुपये हर महीने के होते है. लेकिन जो Senior SDO Officer होते है उनकी सैलरी ज्यादा होती है.
SDO से संबंधित ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Sdo क्या होता है?
SDO सरकारी पद होता है जो बिजली विभाग (Electricity Department) से लेकर Police Department तक सभी विभागों में होती है. लगभग सभी जिलों में और सभी departments में एक SDO officer नियुक्त किया जाता है.
एसडीओ का पूरा नाम क्या है?
एसडीओ का पूरा नाम (SDO Full Form In Hindi) एसडीओ की फुलफॉर्म “Sub Division Officer” होती है जिसे हिंदी भाषा में “उप -विभागीय अधिकारी” भी कहते है.
SDO को हिंदी में क्या कहते हैं?
एसडीओ को हिंदी में उप -विभागीय अधिकारी कहते है.
बिजली विभाग में एसडीओ की फुल फॉर्म क्या है?
बिजली विभाग में एसडीओ की फुल फॉर्म(Full Form Of SDO) “Sub Divisional Officer” होता है.
बिजली विभाग में एसडीओ कौन होता है?
बिजली विभाग में एसडीओ अपने विभाग का प्रमुख अधिकारी होता है.
एसडीओ का क्या काम होता है?
Sdo ऑफिसर का कार्य अपने के सभी उप विभाग के कर्मचारियों के कार्यो की देख रेख करना होता है. अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का जन सुनवाई करना sdo officer का काम होता है.
एसडीओ का वेतन कितना है?
एक sdo ऑफिसर का वेतन 23 से 24 हजारों के करीब होता है. जिनमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और मासिक भते को मिलाकर कुल वेतन 53 से 54 हजार के करीब एक नए एसडीओ ऑफिसर को मिलता है.
क्या एसडीओ और एसडीएम के बीच अंतर है?
हां, एसडीओ और एसडीएम एक नहीं हैं. SDO का मतलब “सब डिविजनल ऑफिसर” होता है. जो उप मंडल अधिकारी होता है. एसडीओ सरकार के उप-विभाग संगठन का मुख्या होता है. जबकि SDM ऑफिसर को उप-प्रभागीय न्यायाधीश कहा जाता है. इन दोनों के कार्यो और पद अलग अलग होता है.
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में आपने SDO Full Form In Hindi और एसडीओ क्या होता है? के साथ साथ SDO Kaise Bane? भी पढ़ा. जिसमे हमने बताया कि sub divisional officer in hindi बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. इस पद के लिए सैलरी क्या होती है.
आशा करता हूँ कि SDO Ka Full Form In Hindi आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसे अपने सभी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करे जिससे कि आपके मित्र और मित्रों के मित्र भी इस जानकारी को पढ़ सकें.
Very Good & Useful Knowledge 4 SDO OFFICER