Pahchan Patra – किसी भी चुनाव में voting करने के लिए voter id का होना जितना आवश्यक होता है. ठीक उतना ही आवश्यक हमारा नाम का voter list में होना होता है. यदि voter list में हमारा नाम नही होता है तो हम voting नही कर सकते है. इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको Voter List Mein Naam Kaise Check Kare के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. अगर आपको वोटर आईडी क्या है पता नही है पढ़े Voter ID Card Kya Hai In Hindi.
टॉफिक | वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे? |
उद्देश्य | सभी लोगो को अपनी वोटर लिस्ट चेक करना सिखाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | electoralsearch.in |
इस पोस्ट में आज हम आपके सामने वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखे की information लेकर आप के लिए इस post के माध्यम से आपको अवगत करा रहें है उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को यह जानकारी Voter List Me Naam Kaise Dekhe अच्छी और ज्ञानदायिनी लगेगी. चलिए शुरू करते है कि अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें और अपना वोटर कार्ड चेक कैसे करें? इससे पहले अगर आप 18 साल के हो गए है तो आपको अपनी वोटर आईडी कार्ड बना लेनी चाहिए. क्योकि ये एक बहुत जरूरी दस्तावेज है. मैंने pahchan patra कैसे बनाये के बारे विस्तार से बताया है. आपने अगर नहीं पढ़ा है तो पढ़ ले.
भारत एक लोकतांत्रिक देश है. इस देश मे सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था से बनाई जाती है. यहां पर हर नागरिक को अपनी government चुनने के लिए vote देने का अधिकार दिया गया है। चुनाव में vote डालने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए अगर आप भी 18 साल के हो चुके है तो फिर आपको voter id card के लिए apply कर देना चाहिए. नया नाम जोड़ने पर तथा लोगो की मृत्यु होने पर वोटर लिस्ट में बदलाव होता रहता है. इसलिए आप भी चेक कर सकते है कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं. इसके लिए आपके जानना जरूरी है कि Voter List में अपना नाम कैसे देखे.
ये भी पढ़े :-
- Nasa Full Form In Hindi
- NTA Full Form In Hindi
- EWS Certificate Kaise Banaye?
- Driving License Kaise Check Kare?
Voter List Mein Naam Kaise Check Kare मोबाइल से 2021
Contents
मतदाता सूची में अपना नाम पता करने के लिए इस पोस्ट में हमने 3 तरीके बताए. इन सभी तरीके से आप आसानी से वोटर लिस्ट चेक या फिर अपनी वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते है. भारत में कई राज्यों में चुनाव के लिए वोटिंग होने वाला है. शायद आपके गाँव में भी पंचायत, प्रधान या नगरपालिका का Election होने वाला होगा. आपको भी अपना vote देना होगा इसके लिए आपका वोटर लिस्ट में नाम का होना बेहद जरूरी है. आप घर बैठे अपने मोबाइल से online voter list check कर सकते है . चलिए जानते है कि वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- सर्वप्रथम आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने के लिए pahchan patra की official वेबसाइट electoralsearch पर विजिट करे.
- आप इस लिंक पर https://Electoralsearch.in करके भी इसकी साइट पर जा सकते है.
- इस साइट पर आप दो तरीके से वोटर लिस्ट देख सकते है. हम आपको उन दोनों तरीको से पहचान पत्र की वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें बताने जा रहे है.
- पहला Search By Details इसमे आप अपनी जानकारी भर कर चेक कर सकते है. दूसरा Search By EPIC No. अगर आपके पास जो जानकारी है उससे वोटर लिस्ट नहीं मिलता है, तो आप Epic नंबर से चेक कर सकते है. EPIC Number Voter ID Card पर Bold अक्षरों में लिखा होता है.
Search By Details से वोटर लिस्ट चेक करना (How to check voter list in my Name Search by details)
अगर आपके पास आपकी voter id card (पहचान पत्र) नहीं है तो आप search by details से वोटर लिस्ट चेक कर सकते है. इसके निम्न स्टेप फॉलो करें. इस तरीके से Voter List देखने के लिए अपनी Personal Information पड़ती है जैसे नाम, लिंग, उम्र, चुनाव क्षेत्र आदि.
- सबसे पहले अपना नाम तथा उसके बाद अपने पिता या पति का नाम डाले.
- इसके बाद अपनी Date of Birth डालें. या फिर आप डायरेक्ट अपनी उम्र Select कर सकते है.
- अगले बॉक्स में आपको अपना लिंग select करना है. जिसमे आप पुरूष, स्त्री या अन्य सेलेक्ट कर सकते है.
- फिर अपना राज्य (state) चुनें.
- अपना District (जिला) चुने.
- जिला चुनने के बाद अपना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) चुनें.
- अंत मे captcha डाल कर सर्च पर क्लिक कर दे. आपके सामने आपकी वोटर लिस्ट show हो जाएगी. अब आप समझ गये होंगे कि How to check voter list in my Name.
Search By EPIC No. ( EPIC Number Se Voter List Kaise Check Kare)
अगर आपके वोटर आईडी कार्ड (Pehchan Patra) है, तो आप EPIC (Electoral photo identity card) के द्वारा Voter List Check कर सकते है. इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को Follow करे.
- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( National Voter Services Portal) की वेबसाइट ओपन करे.
- उसके बाद सर्च बाई एपिक नंबर विकल्प को सेलेक्ट कीजिए.
- अब पहले बॉक्स में मतदाता पहचान-पत्र क्र. यानी EPIC No.डाले.
- फिर नीचे अपना राज्य (state) चुने. अगर आप राजस्थान से है तो राजस्थान सेलेक्ट करे.
- नीचे Captcha Code डाल कर Search (खोजे) बटन पर click कर दे.
आपके सामने आपकी वोटर लिस्ट दिख जाएगी. जिसमे आप अपना नाम देख सकते है. अगर उसमे आपका नाम नहीं show होता है. तो हो सकता है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है.
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें 2021
अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर पर voter list नहीं देखना चाहते है. बल्कि hardcopy देखना चाहते है तो इसका भी एक तरीका है. इसके लिए आपको अपने एरिया के BLO( Booth Level Officer) के पास जाकर उनसे अपने एरिया या ग्राम पंचायत 2021 की वोटर लिस्ट देख सकते है. वो आपको चेक करने के लिए दे देगा. आपने स्थान परिवर्तन या अन्य शहर में रहने की वजह से यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में से हटा दिया है तो परेशान ना हो आप निर्वाचन केंद्र या मोबाइल दोनों ही माध्यम से उन्हें अपना दाखिला करवा सकते हैं.
Mobile SMS से वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
Voter लिस्ट में नाम पता करने में अगर वेबसाइट से कुछ दिक्कत आ रही है तो चुनाव आयोग द्वारा जनहित में संचालित टोल फ्री नम्बर 1800111950 पर बात कर सकते हैं. 1950 पर sms करके भी पता लगाया जा सकता है. Voter लिस्ट में नाम होने पर रिटर्न sms से पता चल जाएगा. नाम नहीं होने की स्थिति में not found का sms प्राप्त होगा.
दोस्तो Voter List Mein Naam Kaise Check Kare पोस्ट में अब तक आपने अपने नाम से वोटर लिस्ट कैसे देखे, एपिक नंबर से वोटर लिस्ट कैसे देखे, sms से वोटर लिस्ट कैसे देखे और ग्राम पंचायत 2021 की वोटर लिस्ट कैसे देखें जाना है. साथ ही अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले ?, अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें? 2021. मेरे ख्याल से मैंने इस आर्टिकल में voter list check करने से संबंधित पूरी जानकारी दी है. अब आप आसानी से अपनी वोटर लिस्ट चेक कर सकते है.
Voter List Check करने से संबंधित – FAQ
निष्कर्ष :
इस पोस्ट Voter List Mein Naam Kaise Check Kare मोबाइल से में आपको 3 तरीके से वोटर लिस्ट चेक करना बताया है. आशा करता हु कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.