Dairy Loan Kaise Le 2021 ये Dairy Loan Scheme Kya Hai?

Rate this post

क्या आप जानते है कि Dairy Loan Scheme Kya Hai और ये Dairy Loan Kaise Le 2021 में। नहीं तो आज आप सही पोस्ट पढ़ रहे है क्योंकि हम आपको डेयरी लोन कैसे ले के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए शुरू करते है ।

Dairy Loan Kaise Le 2021 In Hindi

Contents

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग डेयरी क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस) लागू कर रहा है, जिसमें दूध की वृद्धि जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है। बैंक योग्य परियोजनाओं के लिए बैक एंडेड कैपिटल सब्सिडी प्रदान करके दूध का उत्पादन, खरीद, संरक्षण विपणन। यह योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा कार्यान्वित की जा रही है।

योजना के उद्देश्य योजना के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं – डेयरी क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर पैदा करना और आवश्यक बुनियादी ढाँचा। -स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए आवश्यक आधुनिक डेयरी फार्म स्थापित करने के लिए -असंगठित क्षेत्र में संरचनात्मक परिवर्तन को बढ़ावा देना। गांव स्तर पर ही दुग्ध प्रसंस्करण शुरू करने का विचार है। – दुग्ध उत्पादों के प्रसंस्करण और उत्पादन का उपयोग करके दूध को मूल्यवर्धन देना।

Dairy Loan Scheme Kya Hai?

डेयरी लोन स्कीम का मुख्य उद्देश्य यह है कि government द्वारा लोगों को without ब्याज लिए loan provide करवाना, जिससे कि वे खुद का business आसानी से चला सकें। इसका मुख्य उदेश्य दूध के उत्पादन को बढ़ोतरी करना होता है जिससे देश से बेरोजगारी कम हो सके । government द्वारा किसानों की आय को incress करने के लिए बड़े पैमाने पर work किया जा रहा है।

Dairy Loan लेने के लिए नियम

एक पात्र आवेदक वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए योजना के प्रत्येक घटक के लिए केवल एक बार आवेदन कर सकता है।

योजना के तहत परिवार के एक से अधिक सदस्य वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

आयु मानदंड न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष तक।

किसी भी वित्तीय संस्थान के साथ पिछले कोई चूक वाले आवेदक।

Dairy loan kaise Le

आज हम आपको Dairy Loan Kaise Le इसके बारे में बताने जा रहे है| इसका क्या तरिका हैं| अगर आप गाव में रहते,हो तो आपके लिये यह Bussiness  फायदा पहुचा सकता हैं| ऐसी स्थिती  में आप Dairy आप डेरी के लिये Loan apply कर सकते हैं| इससे कोई भी व्यक्ती अच्छा मुनाफा कमा सकता हैं| यदि आप इस डेरी कारोबार को शुरु करते हैं,तो अपने जैसे किन्ही दुसरे लोगो को भी रोजगार दे पाएंगे क्योकि इस कारोबार में आपको कुछ अन्य लोगो की भी जरुरत पडेगी|

ebook क्या है – Ebook Kaise Banaye? पूरी जानकारी जानें

  1. आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चेक करें ?
  2. ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?

Dairy Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको Dairy farming  और पशुपालन की official website पर visit करना हैं।
  • Apply for loan पर click करे,पर लोन apply करनेसे पहले पूरी guideline जान ले|
  • Applications step Page open करें|
  • पूरी guidelines पढलें|
  • Interest 12% लगता हैं पर 3% की छूट दी गई हैं|
  • Loan for apply पर click करें|
  • Mobile number डालें|
  • I am not Robot पर click करें|
  • Request OTP पर click करें|
  • आपके mobile पर OTP आने के बाद आपको submit कर देना हैं|

Fill Application Form For Dairy Loan

  • Application Information open हो जायेगा|
  • Name of applicant का नाम डाले जिनके नामपर लोन लेना हैं|
  • Category select  करें|
  • खूद का Bussiness करना चाहते हैं तो individual चुनें|
  • किस  category के लिये आप लोन ले रहे हैं  वे select करें|
  • Eligibility under AHIDF scheme अकेले हो तो individual enterprises select करें|
  • Applicant details fill करें|
  • Bank details डालें|
  • Promotors mangement promotor की details डालें|
  • Project Information में project की details डालनी होगी|
  • उसके बाद आपको save option पर click करना हैं|
  • Next Page पर document upload  करना हैं|
  • Project Submit करें|
  • जमीन की रसीद लगेगी
  • pan card upload करे
  • Company certificate हैं तो yes को चुने|
  • bank statement 6 महिने का upload करें|
  • Next पर clickकरें|

submit for application

  • आप लेंडर से लोन ले सकते हैं या आप बँकसे लोन ले सकते हैं|
  • दुसरे option को select करें|
  • अपना bank name select करें|
  • Branch select कर लेना हैं|
  • Terms and conditions को click करना हैं|
  • Submit पर click करें|
  • application Submit हो जायेगा और वहा भी दिख जायेगा|
  • आपको Done पर click कर देना हैं|

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट में आपने जाना कि Dairy Loan Scheme Kya Hai और ये Dairy Loan Kaise Le 2021 में। साथ ही आपने Dairy Loan लेने के लिए नियम तथा Dairy Loans के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? भी जाना ।

आशा करता हूँ कि आपको ये आर्टीकल जरूर पसंद आया होगा । इसे अपने सभी सोशल मीडिया पेज पर शेयर करें। जिससे कि आपके मित्र भी जान सकें कि डेयरी लोन कैसे ले।

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment