Airtel का मालिक कौन है ये किस देश की कम्पनी है? 2022

Rate this post

इस लेख में आप जानने वाले हैं कि Airtel का मालिक कौन है? Airtel का उपयोग तो सभी करते है, लेकिन कम लोगो को ही पता है कि Airtel Ka Malik Kaun Hai . तो दोस्तो क्या आपको पता है कि एयरटेल का मालिक कौन है और एयरटेल का नंबर कैसे निकाले? नहीं तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. 

भारतीय दूर संचार कंपनी भारती एयरटेल के बारे में आपने कभी सुना ही होगा. यह बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसके उपयोगकर्ता बहुत ज्यादा है. शायद आप भी इसी कंपनी के सिम का इस्तेमाल करते होंगे. यह कंपनी देश ही बड़ी कंपनियों में गिनी जाती हैं. जाने Airtel Ka Malik Koun Hai.

जब भारत मे पहली बार मोबाइल फोन आया तब देश में कई तरह की देसी-विदेसी कंपनियों के सिम कार्ड आये थे. उसी समय airtel की शुरुआत हुई थी. Airtel लोगो को telecom service provide करती है.

वैसे तो आज के समय मे जिओ सिम का चलन है लेकिन एक समय में airtel का के टक्कर में कोई भी कंपनी नहीं थी. पहले एयरटेल के सभी प्लान काफी महंगे होते थे लेकिन जिओ के आने से इसको भी अपने प्लान सस्ते करने पड़े. इससे फायदा तो custumer को ही हुआ है.

Airtel क्या है?

Contents

एयरटेल एक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. जिसकी शुरुआत सन 1995 में हुई थी. यह fixed line service तथा broadband services भी provide करती हैं. यह India सहित Africa के 18 देशों में अपनी service provide करती है. ये अपनी दूरसंचार सेवाएँ  एयरटेल के नाम से provide करती है.  इसका एक नाम भारती एयरटेल भी है. ये कंपनी optical fiber से data का transfer करने का काम करती है.

Airtel का मालिक कौन है?

जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि Airtel का मालिक सुनील मित्तल है. जो कि लुधियाना पंजाब के रहने वाले हैं. इनका जन्म सन 23 अक्तूबर 1957 को हुआ था. अभी ये 63 वर्ष के है. इनके माता पिता का नाम सतपाल मित्तल और ललिता मित्तल है. सुनील मित्तल के पिताजी पंजाब में राज्यसभा के सांसद थे.

Airtel की शुरुआत कब हुई?

इसकी शुरुआत सन 7 जुलाई 1995 में सुनील मित्तल ने की. शुरुआती दौर में भारती एयरटेल सिर्फ दिल्ली में ही service देती थी लेकिन बाद इसने पूरे भारत मे अपनी telecom service देना शुरू कर दिया।

एयरटेल किस देश की कंपनी है?

ज्यादातर लोगों को तो पता है कि एयरटेल कहाँ की कंपनी है और जिनको नहीं पता है तो उनको बता दें कि Airtel भारत की ही कंपनी है. जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. इसके चेयरमैन सुनील मित्तल है. ये कंपनी ख़ास कर भारत में ही सर्विसेज देती हैं. भारत के अलावा भी इसकी सर्विसेज अफ्रीका के 18 देशों में दी जा रही हैं.

एयरटेल कंपनी कितना कमाती है?

यह कंपनी हर साल काफी पैसा कमाती है. इसके सालाना income की बात करे तो Bharti Airtel Ltd. साल में Net Sales Turnover 62276.30 करोड़ रुपये और अन्य income 184.30 करोड़ रुपये है.

एयरटेल कंपनी के कितने ग्राहक है?

इस कंपनी के ग्राहक (customer) 189.49 million subscribers 2021 में है. शुरुआत में उसके ग्राहकों की संख्या 20 लाख के आसपास थी. Airtel के मालिक सुनील मित्तल ने काफी मेहनत की जिससे उनकी कंपनी के customer की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ.

FAQ

एयरटेल किसका है?

Airtel कंपनी सुनील मित्तल का है.

एयरटेल कब लांच हुआ था?

यह कंपनी 7 जुलाई 1995 में लांच हुआ.

एयरटेल सिम के यूजर कितने हैं? 2022में

Airtel सिम के 2022 में 189.49 मिलियन यूजर है. जो कि भारत और अफ्रीका के 18 देशों में है.

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना कि Airtel का मालिक कौन है (airtel ka malik koun hai). इसके साथ साथ आपने इसकी net income और यह किस देश की कंपनी है.

आशा करता हूँ कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी. इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे. जिससे आपके सभी साथी भी जान सकें कि एयरटेल का मालिक कौन है और एयरटेल किस देश की कंपनी है.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment