Article Writing Se Paise Kaise Kamaye (आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए)

Rate this post

आज का जमाना डिजिटल जमाना है आज हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है. आप भी इसलिए तो हमारी ये Article Writing Se Paise Kaise Kamaye (आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए) पोस्ट पढ़ रहे है. आपको बता दें कि आप सही पोस्ट पढ़ रहे है, क्योंकि हम इस पोस्ट में आर्टीकल लिखकर पैसे कैसे कमाए के बारे पूरी जानकारी देंगे.  तो चलिए शुरू करते हैं कि Article Writing से पैसे कैसे कमाए ?

Article Writing Se Paise Kaise Kamaye (आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए)

Contents

आर्टीकल राइटिंग एक लिखने की कला है. जिसका इस्तेमाल करके हर कोई व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है. इसलिए हमेशा लोग internet पर search करते रहते है कि Article Writing Se Paise Kaise Kamaye, आर्टीकल लिखकर पैसे कैसे कमाए, Article Writing से पैसे कैसे कमाए या घर बैठे पैसे कैसे कमाए आदि. 

आज के इस डिजिटल जमाने मे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं. जैसे Blogging, You Tube, Digital marketing, Affiliate marketing, Guest Posting, Freelancing तथा अन्य भी कई तरीके हैं. इन्ही तरीको में एक तरीका Article Writing भी है. यानी आप आर्टीकल लिखकर भी पैसे कमा सकते है.

अगर आपको लिखने का शौक है, आप किसी टॉपिक पर अच्छा लिख सकते है. और आप इस टेलेंट से पैसा कमाना चाहते है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कई ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे है जहाँ आप लिखकर अच्छी income कर सकते है. तो चलिए जानते है कि article लिखकर पैसे कैसे कमाये?

Article Writing क्या है ?

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि लिखना एक तरह की कला है. इस कला की मदद से व्यक्ति किसी भी चीज पर विस्तृत जानकारी लिख सकता है. हर व्यक्ति के पास कुछ न कुछ तो ज्ञान जरूर होता है। वह उस ज्ञान को लिखकर उससे पैसे कमा सकते है. कोई भी knowledge क्यों न हो आप उसे लिख सकते है जैसे, कोई न्यूज़, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस , ब्लॉग आदि.

आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते है. जैसे मैं अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर घर बैठे पैसे कमाता हूँ. इसके अलावा भी article writing से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते है. जिनके बारे में आप आगे विस्तार से पढेंगे.

आप article writing को content writing भी बोल सकते है. दोनो एक ही चीज होती है. Content writing में भी किसी topic पर article लिखना होता है.  यानी चाहे article writing बोलो या फिर content writing कोई फर्क नहीं पड़ता है. लोग आर्टिकल लिखकर बहुत सी income कर रहे है. अगर आप भी content writing से पैसे कमाना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ और Article Writing Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पूरा पढ़े.

आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए (Article likh kar paise kaise kamaye)

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि article writing से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है. जिनके माध्यम से आप घर बैठे अच्छी खासी income कमा सकते है. चलिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते है.

  • Blogger पर ब्लॉग लिखकर पैसे कमाए
  • Quora की सहायता से आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना
  • अपना खुद का blog बनाकर पैसे कमाना
  • किसी अन्य के ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना
  • किसी दूसरे व्यक्ति के ब्लॉग पर guest post करके पैसे कमाना
  • पैसो के बदले आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना
  • समाचार कंपनी के साथ जुड़कर उनके लिए आर्टीकल लिखकर पैसा कमाना
  • Ebook लिखकर पैसे कमाना
  • Top blogger के साथ काम करके भी पैसे कमा सकते है

Article Writing से पैसे कमाने के तरीक़े

Article Writing से पैसे कमाने के तरीक़े बहुत से है . कुछ मुख्य हमने नीचे बताये है.

Blogger पर ब्लॉग लिखकर पैसे कमाए

अगर आप फ्री में खुद का ब्लॉग यानी वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो मैं आपको blogger.com का ही बोलूंगा. क्योंकि ब्लॉगर google की ही एक फ्री सर्विस है जिसमे आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है. इसमे आप google adsense को ब्लॉगर से connect करके पैसे कमाएंगे.

ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग करके लोग हर महीने में लाखों कमाते है. अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग कर सकते है. बस इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी. आपको Seo Friendly Article लिखने होंगे जो गूगल में जल्दी रैंक करे. क्योंकि गूगल में आपका आर्टिकल रैंक करेगा तभी आपके ब्लॉग पर organic traffic generate होगा. जब आपके ब्लॉग पर organic traffic आएगा तभी google adsense approve जल्दी होगा.

Quora की सहायता से आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना

क्या आप जानते है कि quora एक qna platform है जहां पर प्रश्न पूछ भी सकते है और अन्य लोगो के प्रश्नों के answer भी दे सकते है. वैसे अभी goolgle ने खुद का qna प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया है जिसका नाम question hub है. इस पर भी आप अपना question पूछ सकते है और अन्य लोग के question का answer भी दे सकते है. Quora में आप हिंदी भाषा मे भी article लिख सकते है. Quora Platform हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भी कई तरह की भाषाएँ उपलब्ध कराता है. आप यहां पर फ्री में आर्टिकल लिखकर उसे शेयर कर सकते है.

Quora के माध्यम से भी आप पैसे कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको इसकी terms and conditions को फॉलो करनी पड़ती हैं.  जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो के सवालों के जबाव देने पड़ते है. फिर कई जाकर आप इसकी membership लेने लायक होते है. अगर आपके पास ब्लॉग है, तो उसे आप quora पर शेयर करे.  जिससे आपको यहां से भी traffic मिलेगा.

अपना खुद का blog बनाकर पैसे कमाना

अगर आपको ब्लॉगिंग का थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप खुद का ब्लॉग बना सकते है, और उस रोजाना article publish कर सकते है. अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे नहीं पता है तो आप मेरा आर्टिकल पढ़ सकते है – ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करे? इसके अलावा भी ब्लॉगिंग से सम्बंधित जानकारी आप मेरे ब्लॉग से प्राप्त कर सकते है. ब्लॉगिंग से आप अच्छी खासी इनकम कर सकते है.

अपने ब्लॉग में आप किसी भी एक Niche और Toppic पर आर्टिकल लिख सकते है.  जैसे कि मेरे इस ब्लॉग पर में टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल लिखता हूँ. ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस का महत्वपूर्ण योगदान होता है.

किसी अन्य के ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना

आप अगर खुद का ब्लॉग नहीं बना सकते है या बनाना नहीं चाहते है, तो आप किसी अन्य के ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है. कई blogger ऐसे होते है जिनको अपने ब्लॉग पर regular article लिखने को समय नहीं मिलता है. आप उनके लिए seo ready article लिख सकते है. अपने आर्टिकल के बदले उन ब्लॉगर से पैसे ले सकते है.

इसके लिए आपको पहले कई ऐसे ब्लॉगर से सम्पर्क करना पड़ता है, जिन्हें content writer की जरूरत है. उनसे सम्पर्क करने से पहले आपको कुछ 2 से 3 आर्टिकल के सैम्पल तैयार रखने चाहिए. जिससे जब आपसे आपके writing skills के बारे में पूछा जाए तो ये article उन्हें भेज दे. इससे आपको काम मिलने में आसानी होगी.

इस तरह के काम से आपको पैसे कमाने में आसानी होगी. क्योंकि इस काम से आपको domain buy करने, hosting लेने, SEO या backlink आदि किसी प्रकार के टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी.

किसी दूसरे व्यक्ति के ब्लॉग पर guest post करके पैसे कमाना

Guest Posting का मतलब होता है, किसी अन्य Blogger के Blog या Website पर अपना Article Post करने से है. गेस्ट पोस्टिंग आप चाहे तो पैसे लेकर भी कर सकते है या फिर अपने खुद के ब्लॉग के लिए Dofollow Backlink लेने के लिए भी कर सकते है. अगर आपका खुद का ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसके लिए बैकलिंक पाने का एक तरीका guest posting भी होता है.

Guest Posting से आपको कई फायदे है जैसे पहला तो ये कि आपके ब्लॉग को एक बैकलिंक मिलेगा. दूसरा ये कि आपकी पहचान बढ़ेगी. तीसरा ये की आपके ब्लॉग का traffic increase होगा आदि.

आप दूसरे ब्लॉग पर guest post कर भी सकते है और अपने ब्लॉग पर किसी अन्य की guest post ले भी सकते है. अन्य से गेस्ट लेने पर भी आपको एक फायदा होगा. आपके ब्लॉग पर एक आर्टिकल पब्लिश होगा जिससे आप पैसे कमा सकते है. मेरे ख्याल से आप Article Writing Se Paise Kaise Kamaye अच्छी तरह से समझ रहे है.

समाचार कंपनी के साथ जुड़कर उनके लिए आर्टीकल लिखकर पैसा कमाना

आजकल के जमाने मे सभी लोग Online news ज्यादा पढ़ने लग गए है. अब अख़बार का जमाना धीरे धीरे कम हो रहा है. इसकी जगह  Digital E-papar ले रहा है. अगर आपको आर्टिकल लिखने का शौक है. या फिर news लिखने के शौकीन हैं तो आप किसी न्यूज़ कंपनी से सम्पर्क करके उनके लिए भी आर्टिकल लिख सकते है.

उसके लिए आपको ज्यादा खोज करने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि कई News Company  local News को ज्यादा महत्व देती है. यानी आप अपने लोकल की न्यूज़ को लिख कर दे सकते है. आप समझ गए होंगे कि ऑनलाइन न्यूज़ लिखकर भी पैसे कमाए जा सकते है.

Ebook लिखकर पैसे कमाना

अगर आपको आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहते है, तो आप ebook लिखकर भी पैसे कमा सकते है. Ebook के बारे ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारी Ebook Kaise Banaye पोस्ट पढ़ सकते है. Ebook भी सामान्य बुक की तरह होती है. बस इसे आप मोबाइल या कंप्यूटर में ही pdf या word file के रूप देख और पढ़ सकते है.

आप अपनी ebook लिखकर amazon, google play book store में डालकर इससे पैसे कमा सकते है. इसमे आपको केवल एक बार पूरी बुक लिखने की मेहनत करनी होगी फिर बाद में आपको सिर्फ अपने books marketing करनी पड़ती हैं.

Top blogger के साथ काम करके भी पैसे कमा सकते है

आप चाहे तो blogging industry के top bloggers के साथ मिलकर भी काम कर सकते है. कई बार ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए Partner Hire करते है. जो उनके ब्लॉग के article लिखने, आर्टिकल re-check करने या फिर ब्लॉग मेंटेन करने का काम कर सकें. तो आप उनसे संपर्क करके भी पैसे कमा सकते है.

Article Writing के लिए नियम कौनसे है ?

वैसे तो आर्टिकल राइटिंग के कोई भी नियम एक जैसे नहीं होते है.  लेकिन जब किसी ब्लॉगर के लिए कोई ब्लॉग यानी आर्टिकल लिखते है तो वो ब्लॉगर आपको कुछ नियमों के पालन करते हुए article writing करने को कह सकता है. जो इस प्रकार से होते है-

  1. आप हमेशा अपने content को बिना किसी की कॉपी किये ही लिखे. यानी खुद की भाषा और organic article ही लिखे.
  2. Article ऐसा लिखे जो पढ़ने में मजा आये और लोगो के लिए मददगार साबित हो. यानी उस आर्टिकल से सम्बंधित सभी तथ्यों और प्रश्नों के answer दे.
  3. अपने content में फालतू के शब्द ना लिखे, जो readers को बौर करे. जो जरूरी हो वही लिखे.
  4. आर्टिकल जितना ज्यादा शब्दों में लिखोगे आपके आर्टिकल की वैल्यू उतनी अधिक होगी.

आर्टिकल राइटिंग का उपयोग कहाँ किया जाता हैं

Article का उपयोग कई जगहों पर किया जाता है जिसमे मुख्य ब्लॉग या वेबसाइट है. इनके माध्यम से आपके आर्टिकल को लोगो के बीच शेयर किया जाता है. जिससे लोग उससे पढ़े और उनको helpful जानकरी हासिल हो. आजकल कई लोग घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो उनके लिए ये article काफी फायदेमंद साबित होते है.

आपके आर्टिकल का उपयोग किसी ebook या newspaper पर न्यूज़ छापने के लिए भी किया जा सकता है.

Article Writing से कितने पैसे कमा सकते है ?

आर्टिकल राइटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं ये तो आपके काम पर निर्भर करता है. आप अपने काम को जितनी ज्यादा मेहनत और quality से प्रदान करोगे तो आपकी earning ज्यादा भी हो सकती है.

वैसे लोग अपने ब्लॉग से content writing से लाखों रुपए कमा रहे है. वे इससे भी ज्यादा कमा सकते है.

Article Writing के लिए निम्न जानकारी होना आवश्यक है

आप जो आर्टिकल लिख रहे हो उसमे सटीक और पूरी एवं सही जानकारी होनी चाहिये। क्योंकि अगर सही नहीं होगी तो आपके ब्लॉग पर dislike यानी गलत कमेंट आएंगे. जिससे आपकी image खराब होगी.

आपको SEO(search engine optemization) का ज्ञान होना चाहिए. आपकी content writing fully SEO होनी चाहिए.

आप जिस भाषा में आर्टिकल लिख रहे है उस भाषा का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है. क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान से आपके readers को आपका content समझ नहीं आएगा.

आप जो आर्टिकल लिख रहे है वो article unique और original content होना आवश्यक है. अगर आप किसी अन्य blogger या किसी books से copy करते है. तो आपके विरुद्ध copyright Claim किया जा सकता है.

यह भी पढ़े:- ट्रेडमार्क क्या है? इसका रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आपके  आर्टिकल जितने हो सके बड़े हो. लगभग 1500 से ज्यादा word में ही article लिखने की कोशिश करें. अपने आर्टिकल में सही एवम सटीक जानकारी ही add करे.

Article लिखते समय keyword research करके ही अपना content writing करे. इसके लिए आप internet पर मौजूद विभिन्न प्रकार के keyword planner की मदद ले सकते है.

जो आर्टिकल आप लिखते है उसका पहले Plagiarism Check करे. उसके बाद ही कई publish करे. क्योंकि कई बार ऐसा होता है, कि आपकी languege किसी अन्य आर्टिकल की भाषा से मिलती जुलती होती है. जिससे आप पर वो व्यक्ति copyright claim कर सकता है.

आपको थोड़ी बहुत Blogging की जानकारी होना आवश्यक है. कि ब्लॉगिंग क्या होता है और ब्लॉगिंग कैसे करे? ये किस तरह से काम करती है.

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि Article Writing Se Paise Kaise Kamaye यानी आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए (Article likh kar paise kaise kamaye) पढ़ा. जिसमे हमने आपको आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी.

हमने बताया कि किस तरह से आप article writing से घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकते है. आपने इस लेख में आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में जाना. जिसके माध्यम से आप अच्छी income कर सकते है.

आशा करता हूं कि आपको Article Writing Se Paise Kaise Kamaye लेख पसंद आया होगा. अगर आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला है, तो इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में शेयर जरूर करे. जिससे कि आप के मित्र भी इसके बारे में जान सकें. इस लेख को अपनी बहुमूल्य रेटिंग जरूर दे.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment