इस लेख में जानेंगे कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाऊनलोड कैसे करें (Corona Vaccine Certificate Download Kaise Karen). आप सभी जानते है कि किस तरह से कोरोना महामारी ने पूरे संसार मे उद्धम मचा रखा है. इस महामारी से निजात पाने के लिए सभी देश अपनी अलग अलग वैक्सीन बनाने की होड़ में लगी है. ठीक उसी तरह भारत मे भी covid vaccine बन गयी है. और काफी जोरो से लगवाई जा रही है.
हालांकि भारत के सवा सौ करोड़ लोगों को vaccination करना इतना आसान नहीं है. लेकिन फिर भी देश की सरकार हर वह कोशिश कर रही है जिससे जल्द से जल्द सभी नागरिकों का टीका लगाया जाए. इस प्रक्रिया को पूरा करने ने में लगभग एक दो साल लग जायेगा. तो हम बात कर रहे थे कि अगर आपने covid vaccine लगवा ली और आपको Corona Vaccine Certificate Download करना है तो कैसे करे.
अगर आप किसी विदेश में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आपको Corona Vaccine Certificate की आवश्यकता पड़ेंगी. तो चलिए जानते है कि Corona Vaccine Certificate Download Kaise Karen.
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाऊनलोड कैसे करें (Corona Vaccine Certificate Download Kaise Karen)
Contents
जब आप कोरोना टिका लगाने जाते है तब आपसे आपके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर मांगे जाते है. जिससे आपका Corona Vaccination Online Save हो जाता है. और इन्ही के माध्यम से आपका Corona Vaccine Certificate भी Generate हो जाता है. जिसे आप जब चाहे download कर सकते है.
भारत सरकार नागरिको को दो प्रकार के टीके प्रोवाइड करवा रही है. Covishild और Covaxin दोनो के सर्टिफिकेट एक जैसा ही होता है. सरकार ने कोविड 19 टिके का सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने के लिए Cowin.gov.in वेबसाइट और आरोग्य सेतु ऐप्प का create किया है. जिससे आप आसानी से Corona Vaccine Certificate Download कर सकते है.
Cowin वेबसाइट के माध्यम से सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने का तरीका
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि टिका लगाते समय आपसे मोबाइल नंबर लिए जाते है. जिससे एक id create की जाती है. उस आईडी में से आप जब चाहे आसानी से अपना कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आप निम्न स्टेप फॉलो करें.
- सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र में cowin.gov.in वेबसाइट को खोले.
- अब आप इस वेबसाइट के homepage में ragister/login ऑप्शन पर जाना है.
- फिर आपको उस मोबाइल नंबर को enter करना है जो आपने covid 19 का टीका लगाते समय दिया था.
- मोबाइल नंबर डालने पर आपके नंबर पर 6 digit का otp आएगा. उस otp को अपने ब्राउज़र में दिखाए बॉक्स में डालकर लॉगिन कर लेना है.
- अब आपके सामने आपकी covid id होगी . जिसमे एक सर्टिफिकेट का option होगा. उस पर क्लिक करते ही आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
आप जान गए होंगे कि वेबसाइट के माध्यम से Corona Vaccine Certificate Download Kaise Kare. तो अब आप आरोग्य सेतु app के माध्यम से सर्टिफिकेट डाऊनलोड करना सीख ले.
आरोग्य सेतु ऐप्प से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाऊनलोड कैसे करें
आरोग्य सेतु ऐप्प के माध्यम से सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु install होना जरूरी है. आरोग्य सेतु ऐप्प डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले google play store में जाना होगा.
फिर सर्च बॉक्स में आरोग्य सेतु type करना है. आपके सामने इसका ऑफिसियल ऐप्प आ जायेगा उसे इनस्टॉल कर ले. अब इसमे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उसी मोबाइल नंबर को डालना है जो नंबर टीका लगाते समय दिये थे. इस application के माध्यम से सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्पलीकेशन को open करे.
- फिर cowin option पर click करें
- उसके बाद certificate option पर click करें
- फिर आपको अपनी Reference ID डालनी है जो आपको Member के Name के आगे मिल जाएगी.
- अंत मे Get Certificate पर Click करे जिससे आपका सर्टिफिकेट डाऊनलोड होना शुरू हो जाएगा.
आप समझ रहे होंगे कि अगर Corona Vaccine Certificate Download Karna Hai तो कैसे करेंगे.
व्हाट्सएप के माध्यम में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें
बहुत से लोग वेबसाइट के माध्यम से और ऐप्प इनस्टॉल के माध्यम में सर्टिफिकेट प्राप्त करने के इच्छुक नहीं होते है. वे ऐसी मतापछि नहीं करना चाहते है. तो उन्हें बता दे कि आप अपने Whatsapp Application के माध्यम से भी Corona Vaccine Certificate Download कर सकते है. तो चलिए जानते है कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले? इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.
- व्हाट्सएप ऐप्प से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको सर्वप्रथम एक मोबाइल नंबर सेव करना होगा.
- आपको अपने मोबाइल फोन में 9013151515 नंबर सेव करके इस नंबर पर व्हाट्सएप से “hii” टाइप करके मैसेज भेजना है.
- ऐसा करने पर आपके सामने एक reply आएगा जिसमे समस्याओ की सूची होगी. इस सूची में आपको Certificate Download का ऑप्शन भी मिल जाएगा.
- फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Type करके भेजे. तथा इसके बाद 2 नम्बर लिख कर send करे।
- जिससे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा. उसे Conform कर लीजिए. बस हो गया आपका आपके सामने कोविड सर्टिफिकेट आ जायेगा.
Covid-19 Vaccine Certificate क्या है ?
कोरोना वैक्सीनेशन के दो तरह के सर्टिफिकेट प्राप्त होते है. पहली डोज का एक सर्टिफिकेट मिलता हैं और फिर दूसरी डोज का एक फाइनल सर्टिफिकेट प्राप्त होता है. इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि आपने दोनो डोज लगवा दिया है. यह सर्टिफिकेट एक गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट की तरह काम आता है. इसमे बार कोड भी होते है.
वेक्सीनेशन के इस सर्टिफिकेट में 13 डिजिट की एक यूनिक बेनिफिसिरी रेफरेंस आईडी भी होती है. इस आईडी से हम वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Covid-19 Vaccine Certificate क्यों जरूरी है?
जिस तरह से कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी होता है ठीक उसी तरह से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी जरूरी है. इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि आपने टीकाकरण करवा दिया है. देश मे कितने लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और कितने लोगों का बाकी है. इस सर्टिफिकेट से आपका नाम सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया जाता है जिससे पता चलता है कि आपका वैक्सीनेशन हो गया है.
कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से आप देश विदेश कई भी यात्रा कर सकते है. भारत मे बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के आप कई भी यात्रा नहीं कर सकते है. टीका लगवाना अनिवार्य है.
निष्कर्ष:
इस लेख में आपने पढ़ा कि how to download covid vaccination certificate with aadhaar number यानी आप कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाऊनलोड कैसे करें. इस आर्टिकल में हमने तीन ऐसे स्टेप बताये है जिनसे आप आसानी से अपना सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते है.
आशा करता हूँ कि आपको Corona Vaccine Certificate Download Kaise Karen लेख पसंद आया होगा. इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल में शेयर करे जिससे कि आपके मित्र भी अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना जान सकें
ये भी पढ़े:-