दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है? 2022 में।

Rate this post

नमस्कार दोस्तो टेक्नोलॉजी के इस प्लेटफार्म में एक बार फिर से स्वागत है. आज के लेख में आप जानेगे की दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है? अगर आप भी ऐसी ही जानकारी लेने के इछुक है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. क्योंकि इस लेख में आप संसार की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन है और वह कहाँ स्थित जानने वाले है.

एक समय था जब दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग की बात होती तो अमेरिका का नाम लिया जाता था. क्योंकि अमेरिका में स्काईस्क्रेपर नामक बिल्डिंग दुनिया मे सबसे ऊंची मानी जाती थी. इसे देखने के लिए दूर-दूर दुनिया से लोग आते थे. इसी बिल्डिंग की वजह से अमेरिका का सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाने का Record था. लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि अब इसकी जगह किसी दूसरे देश ने ले ली है.

सरकारी शिक्षक कैसे बने?

एयरटेल कंपनी का मालिक कौन है?

नॉमिनी क्या होता है?

फ़्रेंडशिप डे क्या है?

कोई ऊँची बिल्डिंग बनाना और किसी देश की GDP का कोई लेना देना नहीं होता है. क्योंकि ज्यादातर ऊँची बिल्डिंग प्राइवेट सेक्टर ही बनवाते है. ऐसी बिल्डिंग हर कोई व्यक्ति तो नहीं बना सकता है. इन बड़ी बिल्डिंग से यह भी पता चलता है कि देश कितना अमीर है. वैसे अमीरी के मामले में यूरोपीय देश ज्यादा अमीर है. लेकिन बड़ी बिल्डिंग के मामलों में अमेरिका देश ज्यादा पॉपुलर है. चलिये जानते है कि दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है?

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है?

Contents

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि बड़ी बिल्डिंग के मामलों में अमेरिका नम्बर वन है. लेकिन अभी की बात करे तो अब इसमें अमेरिका का नंबर नीचे है. अभी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग विकासशील देश UAE (संयुक्त अरब अमीरात) यानी दुबई में है. जिसका नाम बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) है जो कि दुबई शहर में स्थित है.

बुर्ज खलीफा का निर्माण 6 जनवरी 2004 में शुरू किया गया . और इसका निर्माण 6 साल में पूरा हुआ. इस बिल्डिंग को आम लोगो के आने के लिए 4 जनवरी 2010 को खोल दिया गया.

बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?

अक्सर लोग जानना चाहते है कि इतनी बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है. तो बता दे कि बुर्ज खलीफा का मालिक MR Properties (एमार प्रोपर्टीज) है. यह एक कंपनी है जो संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है. यह अमीराती बहुराष्ट्रीय रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है.  इसके मुख्य आर्किटेक्ट यानी डिज़ाइनर एड्रियन स्मिथ, जॉर्ज जे॰ एफस्टाथियो और मार्शल स्ट्राबाला है.

इस बिल्डिंग के निर्माण का खर्च दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung C&T व अन्य कुछ कंपनियों ने किया.

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा कितने मंजिल की है?

बुर्ज खलीफा की ऊंचाई  826 मीटर है. जो कि फिट में बात करे तो 2716 फिट ऊंची है. इसमे कुल 163 फ्लोर है. इस बिल्डिंग में दुनिया की सबसे तेज़ गति वाली लिफ्ट लगाई गई है. इस लिफ्ट की स्पीड की बात करे तो ये 65 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है. ये लिफ्ट 2 मिनट में 124 फ्लोर पर जा सकती है.

बुर्ज खलीफा बनाने में कितना खर्च हुआ?

बुर्ज खलीफा बनाने में 1.5 बिलियन US डॉलर की लागत आई. इस बिल्डिंग को बनाने में दुबई के प्रेसिडेंट शेख खलीफा ने भी आर्थिक सहायता की. इसी वजह से इसका नाम बुर्ज खलीफा रखा गया है.

दुनिया की 10 सबसे ऊंची बिल्डिंग कौनसी है?

  • Burj khalifa (बुर्ज खलीफा)
  • Shanghai Tower
  • Makkah Royal Clock Tower
  • Ping An Finance Center
  • Lotte World Tower
  • One World Trade Center
  • Guangzhou CTF Finance Centre
  • Tianjin CTF Finance Centre
  • CITIC Tower
  • TAIPEI 101

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना कि दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है. आपने बुर्ज खलीफा के बारे में पूरी जानकारी पढ़ी. आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. इस लेख दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में शेयर जरूर करें.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment