डिम्पल यादव का जीवन परिचय, कौन है, उम्र, ताज़ा खबर, शिक्षा, पिता, परिवार, पति ,बच्चे ,शादी ( Dimple Yadav Biography in Hindi , age , PT Thomas news , family , dimple yadav latest news )
नमस्कार दोस्तो आज की इस बायोग्राफी में हम बात करने वाले है डिम्पल यादव का जीवन परिचय के बारे में. जिसमे हम dimple yadav biography in hindi, जन्म तारीख और राजनीतिक करियर के बारें में पूरी तरह से जानेंगे. चलिये जानते है.

डिंपल यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. डिम्पल ने कन्नौज का प्रतिनिधित्व करने वाली समाजवादी पार्टी से भारतीय संसद के सदस्य के रूप में दो साल तक कार्यकाल किया है. वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी हैं, और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक-संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू हैं.
डिम्पल यादव का जीवन परिचय (Dimple Yadav Biography In Hindi)
Contents
- 1 डिम्पल यादव का जीवन परिचय (Dimple Yadav Biography In Hindi)
- 2 डिम्पल यादव का जन्म (Dimple Yadav Date of Birth)
- 3 डिम्पल यादव का परिवार (Dimple Yadav Family)
- 4 डिम्पल यादव की शिक्षा (Dimple Yadav Education)
- 5 डिम्पल यादव का राजनीतिक करियर (Dimple Yadav Political Career in Hindi)
- 6 डिम्पल यादव की इनकम (Dimple Yadav Net Worth in Hindi)
- 7 डिम्पल यादव की कुछ रोचक जानकारी
नाम | डिम्पल यादव |
जन्म दिनांक | 15 January 1978 (age 43) |
जन्म स्थान | अल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत |
पिता का नाम | आर सी सिंह रावत (भारतीय सेना में पूर्व कर्नल ) |
माता का नाम | चंपा रावत |
पति का नाम | अखिलेश यादव |
जाति | क्षत्रिय |
शादी की दिनांक | 24 नवंबर 1999 |
ससुर का नाम | मुलायम सिंह यादव |
बच्चे | 3 बच्चे है (अदिति, टीना और अर्जुन) |
शैक्षणिक योग्यता | वाणिज्य से स्नातक (बीकॉम) |
राजनीतिक पार्टी | समाजवादी पार्टी |
व्यवसाय | राजनेता |
डिम्पल यादव का जन्म (Dimple Yadav Date of Birth)
इस डिम्पल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत हुआ. बचपन से ही उन्हें राजनीति करने का शौक था.
डिम्पल यादव का परिवार (Dimple Yadav Family)
Dimple Yadav के परिवार में इनके पिता का नाम आर सी सिंह रावत जो भारतीय सेना में पूर्व कर्नल भी रह चुके है. इनकी माता का नाम चंपा रावत है. इनके भाई बहन भी है. डिम्पल यादव की शादी उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 24 नवंबर 1999 को हुई थी. अभी इनके 3 बच्चे है जिनके नाम अदिति, टीना और अर्जुन है.
डिम्पल यादव की शिक्षा (Dimple Yadav Education)
इनकी शिक्षा के बारे में बात करे तो इन्होंने अपनी पारम्भिक शिक्षा अपने गृहनगर से पूर्ण की. और फिर आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी से वाणिज्य से स्नातक (BCOM) किया. उनके बारे में ये भी कहा जाता है कि इन्होंने अपनी पढ़ाई भठिंडा, पुणे और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से भी की थी.
ये भी पढें :
- Katrina Kaif Biography in Hindi | कैटरीना कैफ की जीवनी
- Sonakshi Sinha Biography in Hindi | Sonakshi Sinha Birthday 2020
डिम्पल यादव का राजनीतिक करियर (Dimple Yadav Political Career in Hindi)
Dimple yadav ने अपने करियर की शुरू साल 2009 में, फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राज बब्बर के विरुद्ध उपचुनाव लड़ीं थी, लेकिन उनकी परायज हो गयी थी, फिर बाद में साल 2012 में डिंपल यादव ने फिर कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ी और उसमे जीत हासिल की.
साल 2012 से 2017 तक dimple के पति अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश (UP) के मुख़्यमंत्री रहे उस समय dimple yadav राजनीति में काफी सक्रिय रही, उस समय उनका काफी नाम भी होता था, जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से इनका उतना बोल बाला उत्तर प्रदेश में नहीं रहा।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में डिम्पल यादव को हार का सामना करना पड़ा था, बीजेपी के सुब्रत पाठक ने इनको हराया था.
डिम्पल यादव की इनकम (Dimple Yadav Net Worth in Hindi)
2019 की सर्वे के अनुसार डिम्पल यादव की इनकम (dimple yadav net worth) 12.98 करोड़ थी. जो सिर्फ खुद डिम्पल ने अपने राजनीतिक से कमाई की थी.
डिम्पल यादव की कुछ रोचक जानकारी
- बॉलीवुड मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना और अभिताभ बच्चन भी इनकी शादी में आये थे.
- इनकी शादी 21 साल की उम्र में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हुई थी.
- डिम्पल यादव के तीन संतान है जिनमे एक बेटा और दो बेटियां हैं.
- अभी वर्तमान में, डिम्पल के माता-पिता उत्तराखंड में स्थित काशीपुर में रहते हैं.
- डिम्पल यादव समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की बहू है.
- डिम्पल अभी भी राजनीति में सक्रिय हैं.
अंत मे
इस बायोग्राफी लेख में आपने डिम्पल यादव का जीवन परिचय यानी Dimple Yadav Biography in Hindi में जाना. जिसमे हमने आपको डिम्पल यादव का जीवन परिचय, कौन है, उम्र, ताज़ा खबर, शिक्षा, पिता, परिवार, पति ,बच्चे ,शादी ( Dimple Yadav Biography in Hindi , age , PT Thomas news , family , dimple yadav latest news ) आदि के बारे में बताया.
आशा करता हूं कि आपको ये बायोग्राफी पसंद आई होगी. इसे अपने अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.
डिंपल यादव के कितने बच्चे हैं?
डिम्पल यादव के तीन बच्चे है जिसके नाम अदिति, टीना और अर्जुन है.
डिंपल यादव के पिता का क्या नाम है?
इनके पिता का नाम आर सी सिंह रावत जो भारतीय सेना में पूर्व कर्नल भी रह चुके है.
डिंपल यादव कहां की रहने वाली है?
डिम्पल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत हुआ.
डिंपल यादव कौन सी जाती है?
डिम्पल यादव क्षत्रिय जाति से है.