Instagram Story Download Kaise Karen ? 2 Methods

Rate this post

इंस्टाग्राम से स्टोरी डाऊनलोड कैसे करें? दोस्तो क्या आप भी अपने फेवरेट स्टार की इंस्टा स्टोरी डाऊनलोड करना चाहते है. क्या आपको नहीं मालूम कि Instagram Story Download Kaise Karen. नहीं है तो आज का लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा.

आप सभी जानते है कि आजकल instagram story बहुत ही trends में है. सभी लोग अपनी story और रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते है. और लोग एक दूसरे की इंस्टाग्राम स्टोरी डाऊनलोड करना चाहते है. इंस्टाग्राम में स्टोरी save करने का ऑप्शन तो है लेकिन उसमें music के साथ स्टोरी save करने का ऑप्शन नहीं है. इसलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप music के साथ Instagram Story Kaise Download Kare.

Instagram अभी बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जहां आये दिन लाखो में फ़ोटो, रील, स्टोरी अपलोड होती है. उनमे से अगर कोई insta story आपको पसंद आ जाती है. तो आप क्या करोगे उस व्यक्ति को message करके बोलोगे कि वो उस स्टोरी को भेजे. लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जो देने की राजी नहीं होते है. ऐसे में इस आपके लिए यह लेख कारगर साबित होगा. चलिये जानते है कि इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? 2 Methods.

Instagram Story Download Kaise Karen ?

Contents

इंस्टाग्राम से स्टोरी डाऊनलोड करने से पहले आपको बता दूं कि आप जिस व्यक्ति की स्टोरी डाऊनलोड करना चाहते है उसका instagram account पब्लिक होना चाहिये. क्योंकि आप private account से story को download नहीं कर पाओगे.

यहां मैं आपको दो तरीको से इंस्टाग्राम स्टोरी डाऊनलोड करना बताऊंगा. ये दोनों तरीके बहुत ही आसान है. पहला तरीके में हम वेबसाइट के माध्यम से डाऊनलोड करना सीखेंगे. दूसरे तरीके में mobile apps के माध्यम से instagram story download करना सीखेंगे.

Instagram Story Kaise Download Kare? – जाने वेबसाइट के माध्यम से!

इंटरनेट पर instagram story download करने के लिए बहुत सी वेबसाइट है. जो हमे आसान तरीके से स्टोरी डाउनलोड करके देती है. वे वेबसाइट निम्न है.

  • instadp.com
  • aloinstagram.com
  • Storysaver.net
  • instafollowers.co

इनमे से आप किसी भी वेबसाइट से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते है. अगर एक साइट काम नहीं करती है तो आप दूसरी से try कर सकते है.

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? StorySaver वेबसाइट से

  • सबसे पहले अपने mobile में instagram account को open करें.
  • अब जिस व्यक्ति की story download करना चाहते है उसका User Name को Copy करें.
  • उसके बाद google search engine में StorySaver.net वेबसाइट को खोले.
  • इस साइट को ओपन करते ही इसमे एक सर्च बॉक्स आएगा जिसमे “enter instagram account username” लिखा होगा. उसमे जो यूजरनाम आपने कॉपी किया उसे वहां पर डाल दे.
  • अब आप नीचे download बटन पर क्लिक कर दे. जिससे आपके सामने उस व्यक्ति की सारी stories आ जायेगी. आप अपनी पसंद की स्टोरी डाऊनलोड कर सकते है.

Instagram story कैसे download करें (मोबाइल एप्प की सहायता से)

वेबसाइट के माध्यम से स्टोरी डाउनलोड करना तो आप सिख गये. लेकिन अगर आपको बार बार किसी की स्टोरी download करनी हो तो वेबसाइट से थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं. क्योकि बार बार उस साइट को ओपन करनी पड़ती है. इसलिए आप चाहे तो अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोडर ऐप्प इनस्टॉल कर सकते है.

इसके लिए आपको सबसे पहले playstore  में जाकर Insta Story Saver सर्च करना है. जिससे आपके सामने बहुत से ऐप्प आ जाएंगे. इसमे से आपको  Story Saver for Instagram Video Downloader  नामक  Application को Install कर लेना है. इस application से आप Stories या IGTV Video को कुछ ही पलों में Download कर सकते है.

इस application को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे. Open करते ही आपके सामने Next का ऑप्शन आएगा उसे “next” पर क्लिक कीजिए.

अब Login With Instagram पर क्लिक करें.
फिर आपके सामने Login Page Open हो जायेगा, यहाँ अपने Instagram के user name और Password डालकर Login कर लें.

लॉगिन करने के बाद आपको इस एप्प में ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखेगा. उसमे उस यूजर नाम को डालकर सर्च करे, जिसकी स्टोरी डाउनलोड करनी है.

अब आपके सामने उसकी सारी stories आ जायेगी आप जो चाहो उस पर क्लिक करें .

यहाँ इस स्टोरी में एक नीचे तीर का निशान होगा उस पर क्लिक करते ही आपकी स्टोरी डाऊनलोड होनी शुरू हो जाएगी.

अंत में :-


मुझे उम्मीद है कि Instagram Story Download Kaise Karen ?( इंस्टाग्राम स्टोरी डाऊनलोड कैसे करें)आपको समझ में आ गया है. अगर आपको अपनी story download करने में कोई भी किसी भी प्रकार परेशानी आती है तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं. जिससे कि हम आपको अच्छा solution दे सकें.

इस लेख को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल में जरूर शेयर करें. ताकि आपके मित्र भी जान सकें कि Instagram Story Kaise Download Kare धन्यवाद.

ये भी पढ़े:-

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment