घर बैठे SBI Net Banking Kaise Kare? – 5 मिनट में

Rate this post

क्या आप परेशान है कि अपनी SBI Net Banking Kaise Kare? तो आप सही लेख पढ़ रहे है क्योंकि आज इस लेख में आप घर बैठे SBI Net Banking Kaise Chalu Kare के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे.

वर्तमान में भारत एक Digital India बन रहा है. सभी लोग अपने Bank Account का Management online करना चाहते है. लेकिन आज भी भारत मे कम ही लोग ऐसे है जिनके बैंक की net banking का उपयोग करते है. इसका कारण यह ही है कि उन्हें sbi net banking के बारे पूरी जानकारी नहीं है.

Sbi Net Banking ने Banking Services को बहुत आसान कर दिया है. आप इससे घर बैठे किसी भी व्यक्ति को Money Transfer कर सकते है.  इससे आपका Payment बहुत Speed से और बहुत ही Security के साथ transfer होता है. अगर आपका बैंक खाता  sbi के किसी Branch में है, तो आप इस लेख में बताए गए Step के अनुसार अपनी net banking activate कर सकते है.

नेट बैंकिंग क्या होता है?

Contents

इंटरनेट के उपयोग को बढ़ता देखकर आजकल सभी लोग internet का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अपने सभी कार्य इंटरनेट के माध्यम से कर रहे है. इस  Internet के बढ़ते उपयोग को देख कर भारत मे सभी बैंकों ने नेट बैंकिंग प्रणाली की शुरुआत की. Net Banking का पूरा नाम ” Internet Banking” है. यानी इंटरनेट के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना होता है.

sbi net banking kaise kare

Sbi Net Banking Kaise Activate Kare?
नेट बैंकिंग को activate करना बेहद आसान है. आप दो तरीको से sbi net banking activate कर सकते है. जो निम्न है.

  1. SBI Bank Branch में जाकर
  2. घर बैठे sbi ka net banking online activate करना

Sbi bank branch में जाकर नेट बैंकिंग चालू करवाना

नेट बैंकिंग चालू करवाने के लिए आपको अपने बैंक खाते की ब्रांच में जाकर एक form fill करना होगा. फिर वो Form अपने बैंक में जमा करवाना होगा. जिससे बैंक आपके एक  temporary User name और password प्रोवाइड करायेगा. इस user name और password से sbi net banking की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा.

Login करने के बाद आपको अपना temporary User name और password को change करना होगा. इसके साथ ही एक Profile पासवर्ड सेट करने पड़ेगा. इस प्रोसेस को complete करने पर ही अपनी अपना net banking का dashboard प्राप्त होगा. जहाँ पर आप अपनी पूरी आईडी को manage कर सकते है.

लेख का नामSbi Net Banking Kaise Kare
लेख का उद्देश्यनेट बैंकिंग के बारे जानना
ऑफिसियल वेबसाइटonlinesbi.com
sbi net banking kaise kare

घर बैठे sbi ka net banking online activate करना

आप अपनी net banking घर बैठे भी activate कर सकते है. इसके लिए आपको अपने बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपको ऑनलाइन sbi net banking की वेबसाइट पर कुछ details भरनी पड़ती है. इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने जरूरी है.

Net banking Activate करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अपने बैंक खाते की passbook
  • ATM Card
  • बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

SBI Net Banking Kaise Kare? घर बैठे

सबसे पहले आपको sbi की नेटबैंकिंग चालू करने के लिए SBI (State Bank of India) की वेबसाइट onlinesbi पर जाना होगा.  फिर आपको Personal Login लिंक पर Click करके इसके लॉगिन पेज को open करना होगा. इसके बाद आपको New User? Register here/Activate पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक message आएगा जिसमे लिखा होगा अगर आपने पहले account को online activate कर लिया है तो cencel करे अन्यथा ok पर क्लिक करे. Ok करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमे एक ड्राप बॉक्स होगा जिसमें new user registration  को select करना है. और फिर Next पर क्लिक करके निम्न जानकारी fill करनी है.

  • Account Number: सबसे पहले बॉक्स में आपको अपने Bank Account Number fill करने है.
  • CIF Number: फिर आपको CIF (Customer Information File) नंबर डालने है जो आपकी बैंक पासबुक के अंदर लिखे होंगे.
  • Branch Code: इसके अगले टैब में आपको अपनी बैंक ब्रांच के branch code डालने होंगे. अगर आपको branch code नहीं पता हो तो इसके सामने Get Branch Code बटन पर क्लिक करे. इसमे आपको अपनी location select करनी है. आपका branch code automatic आ जायेगा.
  • Country: यहां पर अपनी Country का नाम select करे.
  • Registered Mobile Number: यहाँ पर आपको उस Mobile Number को enter करना है जो आपके bank account में registered हो. उस नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा.
  • Facility Required: अगले टैब में आपको आपके बैंक खाते की लिमिट के बारे पूछा जाएगा जिसमें आप Full को सेलेक्ट कर दीजिये.
  • फिर आपको captcha fill करना है जो सामने image में शो हो रहे है.
  • अंत में submit button पर क्लिक कर दे.

इस प्रोसेस को पूरा करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक otp आएगा उसे दिखाए हुए बॉक्स में fill करके conform करना है.
अब आपके सामने दो option आएंगे .I have my atm card और I do no my atm card. अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो i have my atm card ऑप्शन को चुनें.

इस ऑप्शन को चुनने पर आपके सामने ATM verify करने के लिए 1 रुपये का transaction करना होगा. जिससे आपका बैंक कन्फर्म करले कि ये account आपका ही है. इसके लिए आपको अपने atm card की निम्न details fill करनी होगी.

  • सबसे पहले अपने ATM कार्ड नंबर डालना है.
  • फिर ATM card की Expiry Date डालनी है. (नोट:-Expiry Date आपके ATM Card नंबर के नीचे लिखी होती है)
  • इसके बाद अपना नाम डालना है जो आपके कार्ड पर लिखा है.
  • फिर ATM का पिन नंबर डालना है. ये आपका हमेशा Secure रहेगा.
  • अंत मे Captcha Code भर कर “Submit” पर click कर दे.

Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया tab ओपन होगा. इसमे आपको “Pay” पर क्लिक करना है.

Pay ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके account से 1 रुपये का transaction हो जाएगा. आपका बैंक खाता भी कन्फर्म हो जाएगा.

अब आपके सामने 7 अंको का एक Temporary User Name शो होंगे जो आप अपने एकाउंट में लॉगिन करने के बाद change कर सकते है. नीचे के बॉक्स में आपके account के लिए नया password डालना है. जो आपके हमेशा लॉगिन करते वक्त काम आएंगे.

अब सबमिट पर क्लिक कर दे. इस पर क्लिक करते ही Bank Account की Net Banking Activate हो जाएगी. अब आप अपने username और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले. तथा अपना User Name बदल लें.

बस हो गया आपका काम अब आप अपनी नेट बैंकिंग के सारे मैनजमेंट और कंट्रोल कर सकते है.

Sbi नेटबैंकिंग के उपयोग कौनसे है?

अगर आपके पास अपने sbi बैंक की नेट बैंकिंग चालू है तो कई काम घर बैठे कर सकते है. जैसे

  • आप अपना बैंक खाते का एक साल का Bank Statement निकाल सकते है.
  • सभी प्रकार के Online Transaction तथा Payment कर सकते है.
  • नए ATM कार्ड के लिए Apply कर सकते है.
  • आधार कार्ड और Pan Card को अपने Sbi Bank Account से link कर सकते है.
  • अपनी Email Id और Mobile Number को Registered या Change कर सकते है.
  • एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में money transfer कर सकते है.

अंत में –

इस लेख में आपने अपने घर बैठे SBI Net Banking Kaise Kare? सीखा. आशा करता हूँ कि ये पोस्ट Sbi Net Banking Kaise Activate Kare? आपको पसंद आया होगा. इसे अपबे सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल में शेयर जरूर करें. और कुछ भी समस्या हो या कुछ समझ मे नहीं आये तो comment box में कमेंट करके पूछ सकते है.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment