यामी गौतम का जीवन परिचय, जीवनी , उम्र, हाइट,बॉयफ्रेंड ,शादी , संपत्ति जाति , शिक्षा, पिता, परिवार, पति, बच्चे, जाति, करियर ( Yami Gautam Biography in Hindi, age, Height, weight, family, Boyfriend, marriage, husband, children, net worth, Career, Movies, )
नमस्कार दोस्तो आज की इस बायोग्राफी में हम बात करने वाले है यामी गौतम का जीवन परिचय के बारे में. जिसमे हम yami gautam biography in hindi, जन्म तारीख और बॉलीवुड करियर के बारें में पूरी तरह से जानेंगे. चलिये जानते है.
यामी गौतम एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है. इसने बॉलीवुड के साथ साथ पंजाबी, तेलुगु और तमिल, तेलुगु और मलयालम में मूवीज में भी काम किया है. यामी गौतम एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक अच्छी पूर्व मॉडल भी है. Modeling से भी यामी ने अच्छा नाम कमाया है.

यह brand और product के लिए एक प्रमुख celebrity endorser है. इन्होंने अपने बॉलीवुड़ में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म ‘vicky donor’ से की थी. इस फ़िल्म में लोगो ने इनके कैरेक्टर के अभिनय को बेहद पसंद किया है. यामी गौतम ने फिल्मों में अपने कैरेक्टर को अच्छी तरह से परफॉर्मेंस करती है जिससे लोगो को इनकी फिल्मो बहुत अच्छी लगती है.
यामी गौतम को पढ़ना, सजना सवारना और music सुनना बेहद पसंद है. उन्होंने कई Indian Advertisement में भी काम किया है. उन्हें कई Awards भी मिल चुके हैं. यामी गौतम ने महिलाओं की Beauty Products फेयर लवली का Advertisement किया है. इस Advertise की वजह से ये ज्यादा popular हुई है.
यामी गौतम का जीवन परिचय (Yami Gautam Biography In Hindi)
Contents
- 1 यामी गौतम का जीवन परिचय (Yami Gautam Biography In Hindi)
- 2 यामी गौतम का जन्म (Yami Gautam Date of Birth)
- 3 Yami Gautam Height, Weight, Figure, Eye Color and Hair Color
- 4 यामी गौतम का परिवार ( Yami Gautam Family)
- 5 यामी गौतम की शिक्षा (Yami Gautam Education Qualification in Hindi)
- 6 यामी गौतम का प्रारंभिक जीवन (Yami Gautam Early Life in Hindi)
- 7 यामी गौतम की शादी (Yami Gautam Marriage, Husband Name)
- 8 यामी गौतम का करियर (Yami Gautam Career)
- 9 यामी गौतम के अवार्डस (Yami Gautam Awards)
- 10 यामी गौतम की कुल संपति (Yami Gautam Net Worth In Hindi)
असली नाम (Real Name) | यामी गौतम (Yami Gautam |
जन्म दिनांक (Date of Birth) | सोमवार, 28 नवम्बर 1988 |
वर्तमान उम्र (Age) | 33 साल (2021 में) |
जन्म स्थान (Birth Place) | बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत |
वर्तमान पता | चंडीगढ़, भारत |
पिता (Father Name) | मुकेश गौतम (पंजाबी फिल्म डायरेक्टर), |
माता (Mother Name) | अंजली गौतम |
भाई (Brother Name) | ओजस गौतम |
बहन (Sister Name) | सुरीली गौतम |
धर्म | हिन्दू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
जाति | ब्राह्मण |
पेशा (Profession) | भारतीय अभिनेत्री, मॉडल |
शिक्षा (Education Qualification) | लॉ में डिग्री (कानून की पढ़ाई) |
स्कूल (School Name) | यादविंद्र पब्लिक स्कूल चंडीगढ़, पंजाब |
कॉलेज (College Name) | पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ |
बॉयफ्रेंड (Affair/Boyfriend) | पुलकित सम्राट (अभिनेता) |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पति का नाम (Husband Name) | आदित्य धर (फ़िल्म डायरेक्टर) |
शादी की दिनांक (Marriage Date) | 4 जून 2021 |
यामी गौतम का जन्म (Yami Gautam Date of Birth)
Yami Gautam Birthday 2022 : यामी गौतम का जन्मदिन हर साल नवंबर के महीने में आता है. क्योंकि इनकी जन्म दिनांक 28 नवम्बर 1988 है. यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में हुआ था. लेकिन इनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म निर्देशक होने के कारण यामी गौतम का पालन-पोषण चंडीगढ़ पंजाब में हुआ.
Yami Gautam Height, Weight, Figure, Eye Color and Hair Color
- Yami Goutam Height – 5 फीट 5 इंच
- Yami Goutam Weight – 50 किलोग्राम
- Yami Gautam Figure- 33 -25- 33
- Eye Color – भूरा
- Hair Color – काला
यामी गौतम का परिवार ( Yami Gautam Family)
इनके परिवार में पिता का नाम मुकेश गौतम है जो पंजाबी फिल्म निर्देशक का काम करते हैं. यामी गौतम की माता जी का नाम अंजली गौतम है जो गृहिणी है. इनका एक भाई और एक बहन भी है. Yami Gautam Brother name ओजस गौतम है और बहन का नाम सुरीली गौतम है. यामी की शादी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर से हुई है.
ये भी पढ़े:-
- डिम्पल यादव का जीवन परिचय | Dimple Yadav Biography In Hindi
- Harbhajan Singh Biography In Hindi | बाबा हरभजन सिंह का जीवन परिचय 2022
- Katrina Kaif Biography in Hindi | कैटरीना कैफ की जीवनी
- Sonakshi Sinha Biography in Hindi | Sonakshi Sinha Birthday 2020
- Rhea Chakraborty Age, Height, Weight And Biography In Hindi
यामी गौतम की शिक्षा (Yami Gautam Education Qualification in Hindi)
यामी गौतम की प्रारंभिक शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल ‘यादविंद्र पब्लिक स्कूल चंडीगढ़, पंजाब’ से पूर्ण हुई. जहां से इन्होंने 12वी तक कि पढ़ाई की. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में दाखिला लिया. जहां से इन्होंने लॉ (कानून) की पढ़ाई पूरी की.
इनके लॉ की पढ़ाई करने के पीछे का कारण ये था कि वे आईएएस अफसर बनना चाहती थी. लेकिन 20 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर बनाने के विचार किया.
यामी गौतम का प्रारंभिक जीवन (Yami Gautam Early Life in Hindi)
यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 24 नवम्बर 1988 को हुआ था. इनके पिता पंजाबी फिल्मों में काम करते थे इसलिए इनका पालन पोषण चड़ीगढ़ पंजाब में हुआ था.



यामी गौतम ने 20 वर्ष की उम्र में Acting शुरू कर दी थी. उन्होंने एक Actress के रूप में अपना Career बनाने के लिए Mumbai जाने का Deside किया. यामी गौतम पहली बार 2008 में tv serial ‘चांद के पार चलो’ के साथ दिखाई दी थीं, जिसे NDTV Amazine द्वारा प्रसारित किया गया था. इस Serial में yami gautam को ‘सना’ की भूमिका में दिखाया गया था.यामी गौतम SONY Tv Serial ‘CID’ के कुछ episode में भी नजर आई थी.
यामी गौतम ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक पंजाबी फिल्म पावर कट से बड़े पर्दे पर की थी. बाद में इन्होंने तेलुगु, मलयालम, बॉलीवुड, पंजाबी फिल्मों के अलावा कई TV Serials में भी काम किया.
यामी गौतम की शादी (Yami Gautam Marriage, Husband Name)
यामी गौतम की शादी भारतीय हिंदी फिल्म निर्देशक आदित्य धर(Aditya Dhar) से 4 जून 2021 को हुई है. आदित्य धर एक संगीतकार और लेखक भी है. यामी गौतम आदित्य धर से उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फ़िल्म बनाते समय मुलाकात हुई थी. क्योंकि इस फ़िल्म के निर्देशक आदित्य थे और इस फ़िल्म की मुख्य अधिनेत्री यामी गौतम थी.
यामी गौतम की शादी इनके हिमाचल प्रदेश के फार्म हाउस में साधारण तरीके से हुई. क्योंकि वे इसमे ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहती थी. यामी गौतम और आदित्य धर की जोड़ी परफैक्ट है.
यामी गौतम का करियर (Yami Gautam Career)
जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया कि, वैसे तो यामी गौतम एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी लेकिन बाद 20 साल की उम्र में एक्टिंग के करियर की तरफ ध्यान देने लग गई. इसने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी टीवी सीरियल से किया. सीरियल में सफलता के बाद इन्होंने फिल्मो की तरफ रुख किया.
यामी ने कुछ TV serials में काम किया जो निम्न है.
- ये प्यार न होगा कम
- उमंग
- सपनो है प्यार की कहानी
- राजकुमार आर्यन
- चांद के पार चलो
- बाबा की चौकी
- मीठी छुरी नंबर 1
- CID के कुछ एपिसोड
सीरियल में सफलता मिलने पर यामी गौतम ने फिल्मो में काम करना शुरू किया. यामी गौतम के फिल्मी करियर की शुरुआत में हिंदी फिल्मो में डेब्यू किया. फिर फिल्मो में अभिनय करने लगीं. इनकी पहली फ़िल्म कन्नड़ फ़िल्म थी. जिसका नाम ‘उल्सा-उत्साह’ था जो 2009 में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में यामी का नाम महालक्ष्मी था.
इसके बाद 2010 एक पंजाबी मूवी ‘नूर’ में काम किया. फिर एक telugu movie में काम किया जिसका नाम ‘नुव्विला’ था. इस फ़िल्म में यामी का नाम अर्चना था. यामी गौतम 2012 आई में जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम ने अभिनय किया.
इसके बाद यामी गौतम के फिल्मो का सिलसिला चलता रहा है. कुछ फिल्में फ्लॉप रही तो कुछ हिट फिल्में भी रही है. इन्होंने एक मलयालम फ़िल्म में भी काम किया जिसका नाम ‘हीरो’ था.
यामी गौतम के अवार्डस (Yami Gautam Awards)
अपने फिल्मी करियर में यामी गौतम ने कई तरह के अवार्ड जीते है जो निम्न है.
- 5वी बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स बेस्ट फीमेल डेब्यू नॉमिनेटेड स्क्रीन अवार्ड्स
- नॉमिनेटेड पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स इंडिया फेवरेट डेब्यू एक्टर (पुरुष / महिला) नॉमिनेटेड स्टार कलाकार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (फिल्म) डेब्यू
- ईटीसी बॉलीवुड बिज़नेस अवार्ड्स सबसे लाभदायक डेब्यू (फ़ीमेल) नॉमिनेटेड फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स, बेस्ट फीमेल डेब्यू
- लक्स गोल्डन रोज़ अवार्ड्स वर्सटाइल ब्यूटी ऑफ़ द ईयर अवार्ड नॉमिनेटेड
- लक्स गोल्डन रोज़ अवार्ड्स विद परफॉर्मर वर्ष पुरस्कार काबिल नामांकित
- ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स बेस्ट डेब्यू – फीमेल नॉमिनेटेड IIFA अवार्ड्स स्टार डेब्यू ऑफ़ द इयर
- अवार्ड्स एक्ट्रेस नॉमिनेटेड सुपरस्टार ऑफ़ टुमॉरो – फीमेल नॉमिनेटेड स्टार गिल्ड अवार्ड्स बेस्ट फीमेल डेब्यू नॉमिनेटेड टाइम्स
यामी गौतम की कुल संपति (Yami Gautam Net Worth In Hindi)
इनके पास के धन संपत्ति की बात करे तो Yami Gautam Net Worth डॉलर में 6 मिलियन डॉलर है. और भारतीय रुपये में बात करे तो 45 करोड रुपये इनके पास है. यामी गौतम एक फ़िल्म के 1-2 करोड़ रुपये लेती है.
यामी गौतम कौन है?
यामी गौतम भारतीय फिल्म अभिनेत्री है. इनके अलावा वे एक मॉडल भी है.
यामी गौतम का जन्मदिन कब है?
यामी गौतम का जन्मदिन हर साल 28 नवंबर को आता है.
यामी गौतम की जाति क्या है?
यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के ब्राह्मण जाति से है.
यामी गौतम के पिता कौन है?
यामी गौतम के मुकेश गौतम है जो एक पंजाबी फिल्म निर्देशक हैं.
यामी गौतम के पति कौन है?
यामी गौतम के पति का नाम आदित्य धर है जो एक भारतीय हिंदी फिल्म निर्देशक का कार्य करते है.
यामी गौतम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कब की?
यामी गौतम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 में एक कन्नड़ फ़िल्म ‘उल्सा -उत्साह’ से की.
यामी गौतम ने शादी कब की?
यामी गौतम ने 24 जून 2021 को भारतीय फ़िल्म निर्देशक आदित्य धर से की.
यामी गौतम का बॉयफ्रेंड कौन है?
यामी गौतम का बॉयफ्रेंड का नाम पुलकित सम्राट है जो भारतीय फ़िल्म अभिनेता का काम करते हैं.