आईआईएन क्या है?, आईआईएन का पूरा नाम क्या है, IIN Full Form In Hindi, Full Form of IIN in Hindi, IIN Kya Hai, IIN full form in computer, IIN full form in Banking, IIN full form in aadhar card
नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख में आप IIN Full Form In Hindi (आईआईएन का फूल फॉर्म क्या है?) पढ़ेंगे. जिसमे हम आपको IIN शब्द के अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग परिभाषा के साथ बताएंगे. तो चलिए शुरू करते है कि आईआईएन क्या होता है? और आईआईएन का फूल फॉर्म क्या है?.
IIN का फूल फॉर्म क्या है – आईआईएन शब्द उपयोग कई क्षेत्रों में होता है जैसे बैंकिंग क्षेत्र, आधार कार्ड के क्षेत्र में और कंप्यूटर के क्षेत्र में आदि. इन अलग अलग क्षेत्रों में इस IIN का फूल फॉर्म भी अलग अलग होता है. जिससे आपको विस्तार से समझने के लिए इनको अलग अलग ही पढ़ना होगा.
IIN क्या है? – आईआईएन का पूरा नाम क्या है? आईआईएन का मतलब होता है?
Contents
आईआईएन नाम या ये शब्द तो आपने कई पढ़ा ही होगा कि IIN क्या है. आईआईएन का पूरा नाम क्या है. इसका मतलब क्या होता है. तो बता दूं IIN शब्द की कोई एक फूल फॉर्म नहीं होती है इसके शब्द उपयोग के हिसाब इसका फुल फॉर्म भी अलग अलग ही होता है.
IIN Full Form in Hindi (Full Form of IIN in Hindi)
Form Form Of IIN In Banking | Issuer Identification Number |
IIN full Form in Computer | Intelligent Information Network |
IIN Full Form In Aadhar Card | Institution Identification Number |
IIN full Form In Banking In Hindi
बैंकिंग के क्षेत्र में इस IIN शब्द का अत्यधिक उपयोग किया जाता हैं. आईआईएन का फूल फॉर्म इन बैकिंग की बात करे तो बैंक में IIN का पूरा नाम – Issuer Identification Number होता है. जिसे हिंदी में “जारीकर्ता की पहचान संख्या” भी कहा जाता है.
IIN क्रेडिट कार्ड के पहले 6 digit को कहा जाता है. इस नंबर का उपयोग International Exchange में Credit Card जारी करने वाली Organization की Identity के लिए किया जाता है.
- NICU Full Form in Hindi – NICU की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
- SDO Full Form In Hindi – एसडीओ क्या होता है? SDO Kaise Bane? 2021
- IPO क्या है? IPO Full Form In Hindi | Upcoming IPO की जानकारी 2021
- Amazon डिलीवरी बॉय कैसे बने?
सभी Credit Card का अपना Unic IIN number होता है. IIN का इस्तेमाल सिर्फ Card Network की Identity करने के लिए किया जाता है. Credit Card Holder की Identity के लिए इसका उपयोग नहीं किया जाता है.
IIN Full Form In Aadhar Card In Hindi
आधार कार्ड के क्षेत्र में भी IIN शब्द का उपयोग किया जाता है. इसमे IIN का पूरा नाम ‘ Institution Identification Number’ होता है.
आईआईएन NPCI द्वारा प्रत्येक APB System में भाग लेने वाले Bank को जारी किया गया एक अद्वितीय 6 अंकों का नंबर है.
इसका इस्तेमाल विशिष्ट रूप से उस bank की identity करने के लिए किया जाता है, जिसमें Aadhar Payment Bridge (एपीबी) सिस्टम में APB लेनदेन को रूट किया जाना है.
IIN Full Form In Computer
कंप्यूटर के जगत में भी इस शब्द का उपयोग किया जाता है. कंप्यूटर में आईआईएन का पूरा नाम “Intelligent Information Network” होता है.इंटेलिजेंट इंफॉर्मेशन नेटवर्क (आईआईएन) कंपनियों को यह समझाने की कोशिश करता है कि व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नेटवर्क की भूमिका कैसे विकसित हो रही है.
आईआईएन विजन अनिवार्य रूप से प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक प्राथमिकताओं के संरेखण के माध्यम से नेटवर्क सरलीकरण की अवधारणा है.
अंत में –
आपने इस लेख में IIN Full Form In Hindi (आईआईएन का पूरा नाम क्या होता है) पढ़ा. जिसमे हमने आईआईएन क्या होता है. इसके उपयोग क्या है. इस शब्द का इस्तेमाल किन किन क्षेत्र में किया जाता है आदि समझाने का प्रयास किया है.
आशा करता हूं कि आपको ये लेख पसंद आया होगा. इस IIN Full Form In Hindi लेख को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.
IIN से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न