IPS Full Form in Hindi – आईपीएस की फूल फॉर्म क्या है? (IPS Exam 2022)

Rate this post


IPS Full Form in Hindi – आईपीएस एक पुलिस अधिकारी होता है. ये तो सभी लोग जानते है. लेकिन क्या आप जानते है कि आईपीएस का फुल फॉर्म क्या है? या आईपीएस का पूरा नाम क्या है? नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े. क्योंकि हम इस पोस्ट बताने वाले हैं कि IPS ऑफिसर क्या होता है. आईपीएस ऑफिसर के बारे में जानकारी पूरी देने वाले है.

अक्सर लोग सोचते है कि हमे आईपीएस बनना है लेकिन उनको तो पता नहीं होता कि आईपीएस का पूरा नाम क्या है यानी आईपीएस का फूल फॉर्म क्या है? IPS Kaise Bane? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. आईपीएस अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है. चलो इन सब की जानकारी जानते है.

IPS Full Form In Hindi (आईपीएस क्या है और इसका पूरा नाम )

Contents

What Is IPS Officer In Hindi – आपको बता दे कि आईपीएस का फुल फॉर्म (IPS Full Form In Hindi) ‘Indian Police Service‘  होता है. हिंदी में बात करे तो आईपीएस का पूरा नाम  ‘भारतीय पुलिस सेवा’ होता है. IPS एक अपने आप मे पद है जो State Police और सभी Indian Central Armed Police बलों के employees को Power देता है.

आईपीएस अफसर के कार्य (Work of IPS Officer in Hindi)

IPS Officer Ke Karya – एक IPS Officer मुख्यतः कानून और व्यवस्था को बनाए रखने, Accidents से बचने और निपटने, कुख्यात अपराधियों और Crime को रोकने, एवं traffic management के लिए Responsible होता है. आईपीएस अफसर अपने State का Director General of Police (DGP) बन सकता है.

Central Government में एक आईपीएस अफसर, सीबीआई, IB और RAW (Research and Analysis Wing) का डायरेक्टर भी बन सकता है. इसके साथ-साथ NSA (National Security Adviser) के post पर भी आईपीएस अधिकारी की तैनाती की जा सकती है.

क्या आपने ये पढ़ा –

आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी ( How to Become IPS Officer in Hindi)

अक्सर लोग गूगल में सर्च करते रहते है कि IPS Officer Kaise Bane. लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है. आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना चाहिए.

आईपीएस ऑफिसर बनने की योग्यता –

  • उम्मीदवार आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए Graduation किया हुआ होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के Graduation में Marks का कोई भी Rules नहीं है. कितने भी marks हो चलेगा.
  • आवेदनकर्ता के 35% marks होने पर भी IPS की तैयारी कर सकते है.
  • IPS officer का Exam देने के लिए आवेदनकर्ता कोई भी स्ट्रीम से Graduation किया हुआ हो चलेगा.
  • भारत, नेपाल, भूटान से Graduation किये हुए उम्मीदवार IPS Officer बनने का Exam दे सकते है.
  • आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए UPSC CSE यानि यूपीएससी सिविल सर्विस का Exam देना होता है.
  • IPS Officer बनने के लिए पुरुषों की Height लगभग 5.4 फिट होनी चाहिए.
  • अक्सर लोग पूछते है कि आईपीएस के लिए महिलाओं की हाइट क्या होनी चाहिए? तो उनको बता दे कि आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए महिलाओं की हाइट 4.9 फिट होना अनिवार्य है.

तो आप समझ गए होंगे कि IPS Officer Banne Ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.

IPS Officer Age Eligibility (आईपीएस अधिकारी बनने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए)

IPS अफसर बनने के लिए उम्र सीमा 21-32 वर्ष होती है. OBC (Other Backward Cast) को 3 वर्ष और SC/ST को 5 वर्ष की छूट दी जाती है. इसमे आपको ध्यान रखने योग्य बात ये है कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 6 बार यह exam दे सकते हैं. OBC 9 बार और SC/ST वर्ग से तब तक Exam देते रह सकते हैं जब तक अधिकतम Age नहीं पार हो जाती.

आईपीएस ऑफिसर के लिए सिलेबस (IPS Exam Syllabus in Hindi)

IPS officer के लिए UPSC CSE का एग्जाम दिया जाता है. इस exam तीन Stage होते हैं. पहले स्टेज में यानी प्रारंभिक परीक्षा (pre या prelims), और फिर इसके बाद मुख्य परीक्षा (mains) तथा अंत में साक्षात्कार (interview) देना पड़ता है. Interview में कुछ experts का एक Panel होता है. वे उम्मीदवार से कई तरह के Questions करके उसकी personality की अच्छी तरह परखते हैं.

ये भी पढ़ें –

UPSC Syllabus In Hindi – प्रारंभिक परीक्षा (pre या prelims)

इसके दो पेपर होते है.

Prelims Paper 1 Syllabus

कुल अंकMaximum of 400 Marks
कुल प्रश्नPaper I- 100 questions, Paper-II- 80 questions
दिये जाने वाला कुल समय2 hours or 120 minutes (extra time of 20 minutes for blind )
एग्जाम की भाषाHindi and English
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • भारतीय और विश्व भूगोल – भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल।
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे
  • भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक
  • नीति, अधिकार मुद्दे, आदि।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी,
  • सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि।

Prelims Paper 2 Syllabus

  • समझ
  • General मानसिक Power
  • निर्णय लेना और Problum का समाधान
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • Number और उनके Relation, परिमाण के Order, आदि – (कक्षा दसवी स्तर),
  • Data व्याख्या (Chart, Graph, Table, Data पर्याप्तता आदि – (कक्षा दसवीं स्तर)

UPSC Main Exam Paper Syllabus

  • छोटा निबंध (Short Essays)
  • प्रिसिस राइटिंग (Passage Writing)
  • दिए गए मार्ग की समझ
  • उपयोग और शब्दावली (Usage and Terminology)
  • अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद और इसके विपरीत (Translation English to Indian Language)

UPSC IPS Selection Process in 2022

  • सर्वप्रथम UPSC exam का Form भरा जाता है.
  • फिर इसके बाद pre exam दिया जाता है.
  • जो उम्मीदवार यह Clear कर लेते हैं वे दूसरा चरण यानी Mains या Written exam में बैठते हैं.
  • इसे Clear करके उम्मीदवार Interview (साक्षात्कार) में शामिल होते हैं.
  • फिर उसके बाद एक Medical Test लिया जाता है. इसमें Blood, Urin, BP, Eye Checkup, Weight, Chest X-Ray जैसी जांच शामिल हैं.
  • Pre exam के पेपर 1, Written Exam के 7 पेपर (भाषा को छोड़कर) और Interview के Number मिलाकर Merit List बनाई जाती है.
  • इसके अलावा बाकी Papers में Passing Marks लाना जरूरी है. वरना आप वह चरण Clear नहीं कर पाएंगे.
  • Merit List और उम्मीदवार की पसंद के आधार पर उसे Job दी जाती है.
  • Selection होने के बाद उम्मीदवारों की trainning होती है.

आईपीएस ऑफिसर की सैलरी क्या है? (Salary of IPS Officer in India)

एक IPS Officer Ki Salary 56,100 रुपए से start होती है. जैसे-जैसे आप senior post  पर पंहुचते हैं, तो आपकी salary बढ़ती जाती है. For Example:- आईजी (Inspector General) की सैलरी 145,000 और डीजीपी (Director General of Police) की सैलरी 225,000 के आसपास होती है.

एक आईपीएस ऑफिसर की salary के अतिरिक्त TA, DA, Home, चिकित्सा, गाड़ी, Electricity, Telephone, Cook, Driver, माली जैसी बहुत सारी Facility भी मिलती हैं. Retired होने पर Pension या Duty के दौरान Death होने पर Family के एक Member को Job दी जाती है.

हमारा ये लेख भी पढ़े – अमेज़ॉन डिलीवरी बॉय कैसे बने?

अंत में

इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि IPS Full Form in Hindi – आईपीएस  की फूल फॉर्म क्या है? जिसमे हमने आपको आईपीएस ऑफिसर का पूरा नाम क्या है?, IPS in Hindi, आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?(IPS Officer Kaise Bane), आईपीएस ऑफिसर बनने की योग्यता क्या होनी चाहिए, आईपीएस ऑफिसर के लिए सिलेबस क्या है? आदि के बारे में विस्तार से बताया.

आशा करता हूं कि आपको आज का यह लेख IPS Officer Kaise Bane और IPS Full Form In Hindi में पसंद आया होगा. इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

IPS Officer से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तरी

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

1 thought on “IPS Full Form in Hindi – आईपीएस की फूल फॉर्म क्या है? (IPS Exam 2022)”

Leave a Comment