एटीएम से पैसे कैसे निकाले
Contents
दोस्तों आज के इस लेख में आप जानेंगे की ATM से पैसे कैसे निकाले हिंदी में पूरी जानकारी और 2023 का सुपर तरीका. हम जानते हैं कि कई लोगों को यह पता नहीं है कि हमें एटीएम से किस प्रकार से पैसा निकालना है । हम किस प्रकार एटीएम मशीन का इस्तेमाल करें. आजकल सभी बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड जरुर provide करवा रही है. आइए दोस्तों हम एक नजर इस जानकारी पे डालते हैं देखिए:–

एटीएम मशीन क्या है
एटीएम स्वचालित गणित मशीन है । (अंग्रेजी में इसे ऑटोमेटिड टेलर मशीन, लघु एटीएम )को ऑटोमेटिक बैकिंग मशीन ,कैसपाइंट ,होल इन द वॉल, बैनकॉमैट जैसे नामों से यूरोप, और अमेरिका ,रूस आदि में जाना जाता है। यह मशीन एक ऐसा दूरसंचार नियंत्रित वह कंप्यूटरीकृत उपकरण है जो ग्राहकों को वित्तीय हस्तांतरण से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराता है।
दोस्तों एटीएम का मुख्य अर्थ यह है कि एनी टाइम आप जब चाहो तब पैसा निकाल सकते हो।
ये भी पढ़े :
- सिंधु घाटी सभ्यता का इतिहास वर्णन – 3300-1700 हड़प्पा सभ्यता
- Manual on Blogger Custom Domains: How to enable the HTTPS SSL?
- आजादी के अमृत महोत्सव पर निबंध | Azadi ka Amrit Mahotsav Essay in hindi (PDF) 2022
- How To Fix Mobile Usability Issues On WordPress – 2022 हिंदी में?
ATM से पैसे कैसे निकाले
तो दोस्तों सबसे पहले हम एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालें और 2 सेकंड बाद ले खा ले अगर कार्ड नहीं निकल रहा है तो आपको घबराने की जरूरत जरूरत नहीं क्योंकि कुछ एटीएम मशीन के ऐसे नियम होते हैं जिसमें कार्ड पैसे निकालने के बाद बाहर निकलता है।
दोस्तों अब आपके सामने कुछ ऐसे ऑप्शन आएंगे आपको उसमें से बैंकिंग पर क्लिक करना है।



एटीएम कार्ड मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं।
- Visit ATM सबसे पहले आपको एटीएम मशीन के पास जाना है .
- एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड किस प्रकार डालें..
- कुछ सेकंड इंतजार करें
- नोट, ,,,,,,,
- अपनी भाषा का चुनाव करें
- ATM PIN दर्ज करें
- withdrawal पर क्लिक करें.
एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते हैं
ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड से 40000 और गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड से50000 निकाल सकते हैं. और पीएनबी एटीएम ट्रांसलेशन लिमिटेड पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी के प्लेटिनम रुपए डेबिट कार्ड के जरिए 1 दिन में. 50000 तक निकाले जा सकते हैं वही मास्टर डेबिट कार्ड या क्लासिक रुपए कार्ड से 25000 ही निकाले जा सकते हैं..
आमतौर पर हम सिर्फ यह जानते हैं कि एटीएम का इस्तेमाल सिर्फ किस निकालने के लिए किया जाता है..जबकि आजकल ऐसा नहीं है आजकल समय के हिसाब से हम एटीएम का इस्तेमाल कैश जमा करने से लेकर मोबाइल रिचार्ज कराने, यूटिलिटी बिल भरने ,और लोन लेने के लिए भी कर सकते हैं।
“एटीएम का चार्ज कितना लगेगा”
परंतु आज बैंक में एटीएम या कैश रिसाइक्लिर मशीन से कैश और नॉन-कैश ट्रांजेक्शन करन, पर महीने में पहले 5 वित्तीय ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं इसके बाद ₹20 प्रति व्यक्ति ट्रांजैक्शन का चार्ज लगता है लेकिन एक जनवरी 2022 से यह चार्ज ₹21 प्रति वित्तीय ट्रांजैक्शन होगा।
एटीएम पर कितने प्रकार का बीमा होता है:-
बैंक के तरीके एटीएम कार्ड ग्राहकों को देता है । और उसी के अनुसार उन पर बीमा राशि तय करता है।
क्लासिक कार्ड पर 1,00,000 और प्लेटिनम पर 2,00,000 मास्टर कार्ड पर 50,000 जबकि मास्टर प्लेटिनम कार्ड पर 5,00,000 तक का बीमा होता है । यह वीजा कार्ड पर डेढ़ से 2,00,000 तक बीमा लाभ मिलता है।
एटीएम से हम 1 दिन में सिर्फ 5 बार पैसे निकाल सकते हैं अगर यदि हमें उसके बाद पैसे निकालने की जरूरत पड़ी तो 20 चार्ज कटता है।
FAQ
एटीएम से रुपए किस तरह से निकाले जाते हैं?
ATM से पैसे कैसे निकाले तो आपको बता दे कि इसके लिए Visit ATM सबसे पहले आपको एटीएम मशीन के पास जाना है .
एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड किस प्रकार डालें फिर कुछ सेकंड इंतजार करें इसके बाद आपके सामने नोट, लिखा हुआ आएगा. फिर अपनी भाषा का चुनाव करें और अपना ATM PIN दर्ज करें अंत में withdrawal पर क्लिक करें.
एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते है?
ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड से 40000 और गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड से50000 निकाल सकते हैं. और पीएनबी एटीएम ट्रांसलेशन लिमिटेड पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी के प्लेटिनम रुपए डेबिट कार्ड के जरिए 1 दिन में. 50000 तक निकाले जा सकते हैं वही मास्टर डेबिट कार्ड या क्लासिक रुपए कार्ड से 25000 ही निकाले जा सकते हैं..
2022 में एटीएम से पैसे निकलने का चार्ज कितना लगेगा?
बैंक में एटीएम या कैश रिसाइक्लिर मशीन से कैश और नॉन-कैश ट्रांजेक्शन करन, पर महीने में पहले 5 वित्तीय ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं इसके बाद ₹20 प्रति व्यक्ति ट्रांजैक्शन का चार्ज लगता है लेकिन एक जनवरी 2022 से यह चार्ज ₹21 प्रति वित्तीय ट्रांजैक्शन होगा।
आशा करता हूँ की आपको आज का हमारा लेख ATM से पैसे कैसे निकाले पसंद आया होगा इससे अपने सभी सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें.