आजादी के अमृत महोत्सव पर निबंध | Azadi ka Amrit Mahotsav Essay in hindi
Contents
Azadi ka Amrit Mahotsav Essay in hindi. दोस्तो आप और हम सभी लोग जानते है कि देश काफी टाइम तक अंग्रेजों की गुलामी में रहा था । ब्रिटिश की ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत मे स्थापना के बाद हमारा देश धीरे धीरे अंग्रेजों के अधीन हो गया।
फिर अगले पचास सालो में देश के सभी छोटे मोटे राजा महाराजाओं ने ब्रिटिश की ईस्ट इंडिया कंपनी की अधीनता को स्वीकार कर लिया तथा देश में ब्रिट्रिश शासन की स्थापना हो गई।
परन्तु देशवासियों को ब्रिट्रिश शासन प्रणाली बिल्कुल ही पसंद नहीं थी जिसके कारण धीरे धीरे ब्रिट्रिश शासन से विरुद्ध आंदोलन शूरु हो गए । सन 1857 में एक बड़ी क्रांति का आगाज़ हुआ था लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला । बाद में उस विद्रोह का परिणाम देशवासियों को सन 1947 मे मिला । इसी बीच देश मे बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान देनी पड़ी थी।

देशवासियों को अंग्रेजों की खतरनाक यातनाओ का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बहुत से आंदोलन किये । परन्तु अंग्रेजों ने उन आंदोलन को सफल ही नहीं होने दिया था तथा सिर्फ कुछ समय के समाप्त कर दिए गए । अंत मे 15 अगस्त 1947 के दिन देश में आजादी का सूर्य का उदय हुआ था ।
आजादी के दिन से आज तक 15 अगस्त को आजादी का उत्सव के रूप मनाया जाता है. तथा उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता रहा है।
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उत्सव की शुरुआत की जिसका नाम आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया है. इस लेख में आप आजादी का अमृत महोत्सव क्या है, यह कब शुरू हुआ, इसकी शुरुआत किसने की, इसका महत्व और उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानेंगे.
आजादी का अमृत महोत्सव क्या है ?
2021 में भारत सरकार ने आजादी के 75वे उत्सव पर आज़ादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत की। जो जिसे 15 अगस्त 2023 तक चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि Aazadi ka Amrit Mahotsav का मुख्य उद्देश्य आजादी के वीरो की जीवनी की गाथाएं बच्चों को सुनाने के साथ साथ स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद स्थिति पर चर्चाएं होगी ।
आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व क्या है? Azadi ka amrit mahotsav kya hai.
आज़ादी का अमृत महोत्सव का अर्थ नए विचारों का अमृत है । Azadi ka Amrit mahotsav एक ऐसा महाउत्सव है जिनका अर्थ की स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत है । मतलब कि क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की स्वाधीनता का ऐसा अमृत है जो कि हमे सदैव देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है । हमारे मन में नए विचारों, नए संकल्पो की क्रांति लाता है ।
आजादी के महोत्सव का उद्देश्य | azadi ka amrit mahotsav ka uddeshy.
आजादी का महोत्सव का उद्देश्य देशभर में एक अभियान चलाकर देशभक्ति भावनाओ का प्रसार करना है । गुमनाम शहीदों की गाथाएं जन जन तक पहुँचाना है । प्रत्येक विभाग अपने कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार करके कार्यक्रम का आयोजन करेगा । जिसमे में अब तक की उपलब्धियों का प्रसार प्रचार करेगा ।
Aazadi ka Amrit mahotsav का उद्देश्य भारत को देशभक्ति रंगों से रंगना है । इस अभियान के तहत स्कूलों में, कार्यलयों में कार्यक्रम जैसे खेल, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर, बैनर के माध्यम देशभक्ति भावनाओ का प्रचारित करना है ।
अमृत महोत्सव कब शुरू हुआ?
इसकी शुरुआत 12 मार्च 2021 को साबरमती आश्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी. जिसमे आजादी के वीर को याद किया जाएगा. उनकी वीर गाथाओं के बारे में पढ़ा जाएगा।
ये भी पढ़े :-
- How To Fix Mobile Usability Issues On WordPress – 2022 हिंदी में?
- Mini Computer In Hindi और इसकी परिभाषा
- Mainframe Computer In Hindi – Full Explain
- Google Paise Kaise Kamata Hai (गूगल पैसे कैसे कमाता है) जाने
आजादी का अमृत महोत्सव कब से कब तक मनाया जाएगा ?
एक महाअभियान के रूप में आजादी के 75 साल पूरे होने पर साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च 2021 से हुई । जिसके तहत पहला अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2021 को मनाया गया है । इस महोत्सव को लेकर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी प्रकार यह कार्यक्रम वर्ष 2023 तक चलेगा ।
आजादी का अमृत महोत्सव का अंतिम कार्यक्रम 15 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा । चुकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि यह कार्यक्रम हर 25 साल के अंतराल में मनाया जाएगा ।
आजादी की कहानी करीब से नहीं जान पाए क्योंकि आमतौर पर पुस्तको में पढ़ने को मिलती है । उसे गहराई से जानने के लिए, देर से मिली आजादी को महसूस करने के लिए इस प्रकार से Azadi ka amrit mahotsav का आयोजन बहुत आवश्यक है । ताकि युवा पीढ़ी के दिलो दिमाग पर देशप्रेम की भावनाओं का संचार हो । अपने देश की स्थिति एवं तरक्की के बारे में अच्छे से जान सकते है । इनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सबसे अहम भूमिका निभाते हैं । यही कारण है कि इस अभियान में कार्यक्रमों की लंबी चौड़ी सूची है ।
आशा करता हूँ कि आप लेख के माध्यम से जान गए होंगे कि आजादी के अमृत महोत्सव पर निबंध |Azadi ka Amrit Mahotsav Essay in hindi क्या है. अगर आपको ये निबंध पसंद आया हो तो इसे फ़ेसबुक व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करे.
FAQ
आजादी का अमृत महोत्सव कब से कब तक मनाया जाता है?
अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च 2021 हुई. पहला अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2021 को मनाया गया है । इस महोत्सव को लेकर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी प्रकार यह कार्यक्रम वर्ष 2023 तक चलेगा ।
आजादी का अमृत महोत्सव कहाँ से शुरू हुआ?
आजादी का अमृत महोत्सव महाअभियान के रूप में आजादी के 75 साल पूरे होने पर साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च 2021 से हुई
अमृत महोत्सव कैसे मनाए?
अमृत महोत्सव को मनाने के लिए हम सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे. देश के वीरो की जीवन गाथाओ को पढेंगे और सुनेंगे. स्कूल में परेड करेंगे.
अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार ने कुल कितने महत्वपूर्ण घटनाओं की व्याख्या की?
अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार ने कुल पाँच स्तंभों पर विशेष ज़ोर दिया गया है। FREEDOM STRUGGLE आइडियाज AT 75, ACHIEVEMENTS AT 75, ACTIONS AT 75, और RESOLVES AT 75, ये पांचों स्तम्भ आज़ादी की लड़ाई के साथ-साथ आज़ाद भारत के सपनों और कर्तव्यों को देश के सामने रखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।
azadi ka amrit mahotsav essay in hindi pdf download, azadi ka amrit mahotsav essay in hindi in 500 words, azadi ka amrit mahotsav slogan in hindi, azadi ka amrut mahotsav essay in gujarati, azadi ka amrit mahotsav essay upsc