फेसबुक के बारे कौन नहीं जानता है सभी जानते है कि फेसबुक क्या है और who is the owner of facebook. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फेसबुक का मालिक कौन है और ये फेसबुक किस देश की कंपनी है? नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़े. क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको फेसबुक की पूरी जानकारी देने वाले है. आज का भारत डिजिटल इंडिया है और इस डिजिटल इंडिया में शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन यूजर होगा, जिसे फेसबुक सोशल मीडिया ऐप्प के बारे में पता नहीं है.

फेसबुक सोशल मीडिया की दुनिया का बादशाह है. इसका उपयोग दुनिया मे सिर्फ चीन को छोड़कर बाकी सभी देश के लोग करते है. दुनिया में ऑनलाइन सोशल मीडिया की शुरुआत फेसबुक ने ही की थी. यह दुनिया की सबसे पुरानी व सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है. वैसे तो आज इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी साइट्स आ चुकी है, जो सोशल मीडिया नेटवर्किंग का काम करती है. लेकिन फेसबुक जितनी लोकप्रिय नहीं हो सकी.
आज फेसबुक के अरबो की संख्या में यूजर है. कहा जाता है कि जिस तरह गूगल के बिना इंटरनेट अधूरा है ठीक उसी तरह से फेसबुक के बिना सोशल मीडिया नेटवर्क अधूरा है. फेसबुक इंटरनेट पर सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला साइट्स बन गया है. इस पर गूगल और यूट्यूब के बाद सबसे अधिक ट्रैफिक आता है. फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर यंग लोग ही है. चलिये जानते है कि इतनी बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक कंपनी का मालिक कौन है?
फेसबुक का मालिक कौन है? (Who is The Owner of Facebook)
Contents
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साईट फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg है. मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 में अमेरिका के Cambridge Massachusetts में की. मार्क जुकरबर्ग फेसबुक कंपनी का मालिक होने के साथ-साथ फेसबुक कंपनी सीईओ (CEO) भी है.
ज्यादातर कंपनीया अपनी कंपनी को चलाने के लिए अलग अलग सीईओ को काम पर रखते है. लेकिन फेसबुक कंपनी के मलिक मार्क जुकरबर्ग ने अपनी फेसबुक कंपनी खुद चलाना ठीक समझा. अपनी मेहनत और लगन से मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक कंपनी को बड़े मुकाम पर पहुँचाया है.
मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को White Plains, New York अमेरिका में हुआ. उन्हें बचपन से कंप्यूटर के बारे और नई नई टेक्नोलॉजी के बारे जानना बेहद अच्छा लगता था. उन्होंने अपनी पढाई को पूरी करने के बार 4 फरवरी 2004 में फेसबुक कंपनी की स्थापना की. कई बार लोग पूछते है कि फेसबुक कंपनी की स्थापना कब हुई तो इसका जबाव है 4 फरवरी 2004 में हुई. तथा फेसबुक कंपनी की स्थापना किसने की तो इसका जबाव है मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक कंपनी की स्थापना की.
जब मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत की तब उनके कॉलेज के रूममेट्स भी उनके साथ थे. जिनमे Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes थे. इन सब ने मार्क जुकरबर्ग के साथ मिलकर फेसबुक कंपनी की नींव रखी.
फेसबुक किस देश की कंपनी है ?
Mark Elliot Zuckerberg ने फेसबुक कंपनी की शुरुआत अपने देश से ही की. मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 May 1984 में न्यूयार्क अमेरिका में हुआ. उन्होंने अमेरिका की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी हावर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई की. मार्क ने अपनी पढाई के दोरान ही एक साईट बनाने को सोचा था. फिर उन्होंने अपने रूममेट्स के साथ मिलकर एक फेसबुक नाम की साईट बनाई जो आगे जाकर पूरी दुनिया में छा गयी. मार्क जुकरबर्ग अमेरिका से है इसलिए Facebook अमेरिका देश की कंपनी है. फेसबुक का मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में है.
फेसबुक कंपनी आज मल्टीनेशनल कंपनी बन गयी है. इसने दो बड़े सोशल मीडिया Apps Instagram और Whatsapp को भी डील करके खरीद लिया है. अभी फेसबुक को 70 फीसदी कमाई विज्ञापनों से होती है. 2020 की सर्वे के अनुसार फेसबुक के Monthly Active Users 2.8 बिलियन है. तथा वही 2020 में ही सर्वे में पाया की फेसबुक कंपनी income 85.97 बिलियन डॉलर है.
फेसबुक कंपनी सोशल मीडिया और Advertising industry में काम करती हैं. इसमें 2020 की सर्वे के अनुसार कुल 52,535 Employees काम करते है. और इसके सभी प्रोडक्ट कुल 111 भाषाओ में उपलब्ध है. यह कंपनी अब दुनिया में Top 5 कंपनियों में नाम आता है.
फेसबुक का संस्थापक कौन है?
जैसा कि मैंने बताया की फेसबुक की शुरुआत मार्क जुकरबर्ग और इनके कॉलेज के रूममेट्स ने मिलकर की. जिनका नाम Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, Chris Hughes और Mark Zuckerberg है. इन सब ने मिलकर फेसबुक कंपनी को बनाया है इसलिए ये पांचो फेसबुक के संस्थापक है.
लेकिन फेसबुक का संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को कहा जाता है. क्योंकि फेसबुक कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर मार्क जुकरबर्ग के है. वर्तमान में फेसबुक कंपनी के मुख्य व्यक्तियों के बारे में निचे टेबल में बताया गया है.
Name | Post |
Mark Zuckerberg | CEO of Facebook (Chief executive officer) |
David Wehner | CFO (Chief Financial Officer) |
Chris Cox | CPO |
Sheryl Sandberg | COO (Chief Operating Officer) |
Mike Schroepfer | CTO (chief technology officer) |
फेसबुक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ
फेसबुक का मालिक कौन है ?
वैसे तो फेसबुक कंपनी को पांच व्यक्तियों ने मिलकर बनाया है. जिसमे Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, Chris Hughes और Mark Zuckerberg है. लेकिन Mark Zuckerberg का इस कंपनी में शेयर ज्यादा होने के कारण मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक का मालिक कहा जाता है.
फेसबुक का संस्थापक कौन है ?
फेसबुक का संस्थापक पांच व्यक्ति Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, Chris Hughes और Mark Zuckerberg है. लेकिन Mark Zuckerberg का इस कंपनी में शेयर ज्यादा होने के कारण मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक का संस्थापक कहा जाता है.
फेसबुक का सीईओ कौन है ?
Mark Zuckerberg फेसबुक कंपनी के सीईओ है.
फेसबुक कंपनी की स्थापना कब हुई.
Mark Zuckerberg ने अपने कॉलेज के रूममेट्स के साथ मिलकर फेसबुक कंपनी की स्थापना 4 फरवरी 2004 में की .
फेसबुक कंपनी की स्थापना किसने की ?
Mark Zuckerberg ने अपने कॉलेज के रूममेट्स के साथ मिलकर फेसबुक कंपनी की स्थापना की.
फेसबुक कंपनी के वर्तमान सीओओ कौन है?
Sheryl Sandberg फेसबुक के वर्तमान COO (Chief Operating Officer) है.
फेसबुक कंपनी के वर्तमान CFO कौन है ?
David Wehner फेसबुक कंपनी के वर्तमान CFO (Chief Financial Officer) है.
फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की पत्नी का क्या नाम है ?
फेसबुक कंपनी के मालिक Mark Zuckerberg की पत्नी का नाम Visra Vichit-Vadakan है.
मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ क्या है ?
मार्क जुकरबर्ग की Net Worth 2022 में 8,480 crores USD है जो भारतीय रूपये के हिसाब से लगभग 6,32,967.98 रूपये है.
Last Word :
आज की इस पोस्ट फेसबुक का मालिक कौन है यानि Who Is The Owner of Facebook में आपने जाना कि फेसबुक किसने बनाया, facebook ka malik koun hai, फेसबुक का सीईओ कौन है, फेसबुक का संस्थापक कौन है, फेसबुक किस देश की कंपनी है, फेसबुक की शुरुआत कब हुई और फेसबुक कंपनी का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है आदि के बारे में.
आशा करता हूँ की आपको फेसबुक का मालिक कौन है पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा. अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी और आपके के लिए हेल्पफुल साबित हुई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों में फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर शेयर जरुर करे.
ये भी पढ़े :