Instagram Account Private Kaise Kare 2022 में नया तरीका

Rate this post

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है की Instagram Account Private Kaise Kare ? 2022 में नया तरीका. अक्सर लोग कई कारणों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते है. अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना कहते है तो आप सही लेख पढ़ रहे है . क्योंकि इस लेख में हम आपको आपने इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें तथा Secure करना सिखायेंगे.

इस पोस्ट में आपको insta pr private account kaise banaye, instagram buisness account ko private kaise kare, instagram privacy kaise lagaye आदि प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे.

कई बार लोग चाहते है कि उन्हें सिर्फ उनके Followers ही मेसेज करे उनके अलावा कोई Message नहीं आये. या फिर वे अपनी Reels एवं Story को सिर्फ Followers को दिखाना चाहते है. तो ऐसे में उन्हें अपना अकाउंट को प्राइवेट करना पड़ता है. जिससे की उन्हें सिर्फ अपने Followers के मेसेज ही आते है. इससे उनकी Privacy Secure भी रहती है.

Instagram Account Private Kaise Kare
Instagram Account Private Kaise Kare

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर देते है तो आपको कोई भी व्यक्ति फॉलो नहीं कर पायेगा वो सिर्फ आपको फॉलो की request send कर पायेगा. जब आप उस request को accept करोगे तभी वह व्यक्ति आपका followers बन पायेगा.

सरल भाषा में कहे, तो कई बार लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी अपने और अपने followers यानि चाहने वालो तक ही सिमित रखना चाहते है. इसलिए वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर देना चाहते है, जिससे उनकी जानकारी कोई संदिग्ध व्यक्ति देख न सकें. लेकिन जब उन्हें पता नहीं होता है, कि अपने Instagram Me Private Account Kaise Kare तो वे परेशान हो जाते है.

ज्यादातर इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट सिर्फ लड़कियां ही करती है. क्योंकि वे चाहती है कि उनकी प्रोफाइल कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं देखे तथा कोई फालतू message नहीं करें. लडकियों की अपनी रील्स पर गलत कमेंट से बचने के लिए ऐसा करती है. अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे बनाये सीखना चाहते है तो पढ़े स्टेप बाई स्टेप.-

ये भी पढ़े :-

Instagram Account Private Kaise Kare (How To Make Instagram Account Private In Hindi)

Contents

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना बेहद आसन होता है. बस आपको इसके कुछ एक स्टेप होते है जो सही से फॉलो करने होते है. चलिए जानते है कि Instagram ko private kaise kare

Step 1 – अपने Instagram अकाउंट को खोले

सबसे पहले अपने Instagram App को Download करे तथा फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे. उसके बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाये. प्रोफाइल सेक्शन में ऊपर कौने Right Side में आपको तीन लाइन दिखेगी, उस पर क्लिक करें. जैसा की आप निचे चित्र में देख सकते है-

Step 2 – अब Setting ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप उन तीन लाइन पर क्लिक करोगे, तो आपके सामने एक पॉपअप स्क्रीन ओपन होगी. जिसमे आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, जिनमे से आपको setting ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की आप निचे दिखाए गए फोटो में देख सकते है –

Step 3 – Privacy Option को सेलेक्ट करें

आप setting ऑप्शन को ओपन करोगे तो आपके सामने निचे एक “Privacy” नाम का ऑप्शन मिलेगा. आपको उस पर क्लिक करना है. अगर आपका इंस्टाग्राम हिंदी भाषा में है, तो आप प्राइवेसी लिखा मिलेगा उसके सामने लॉक का चिन्ह लगा हुआ है. जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है.

Step 4 – Account Privacy ऑप्शन के सामने क्लिक करें

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में प्राइवेसी ऑप्शन को ओपन करोगे, तो आपके सामने एक Account Privacy टैब में Private Account के सामने टॉगल बटन मिलेगा उसे enable कर दे.

बस हो गया आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट. मेरे ख्याल आपको Instagram Account Private Kaise Kare 2022 में नया तरीका अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा.

instagram account private kaise kare

Instagram Account Private करने के फायदे

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट या पब्लिक करने से काफी features बदलते है. लोग हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट या पब्लिक करते रहते है. Instagram Account Private करने के कई प्रकार के फायदे है जैसे –

  • इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद आप किस किस को फॉलो कर रहे है या फिर आपको कौन कौन फॉलो कर रहा है. ये कोई अन्य व्यक्ति नहीं देख पाता है.
  • अगर आपका अकाउंट प्राइवेट होगा तो आपके इंस्टाग्राम की रील्स, फोटो, विडियो या आपकी प्रोफाइल सिर्फ आपके followers ही देख पायेगा. अन्य कोई भी व्यक्ति नहीं देख पायेगा.
  • आप जब चाहे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है या फिर आप प्राइवेट से पब्लिक कर सकते है.

Instagram Private Account से जुडी कुछ जरुरी बातें

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने जा रहे है तो आप इन बातो का ध्यान रखना होगा –

  • अगर आप इंस्टाग्राम का प्रोफेशनल अकाउंट का उपयोग करते है तो आप अपने अकाउंट को प्राइवेट नहीं कर सकते है. आपको अपने प्रोफेशनल अकाउंट को नार्मल अकाउंट में बदल कर ही आप प्राइवेट कर सकते है.
  • आप अगर कोई ब्लॉगर, मार्केटर या youtuber है तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट नहीं करना चाहिए क्योंकी इंस्टाग्राम के प्राइवेट अकाउंट पर ज्यादा followers या व्यूज नहीं आते है.
  • इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने पर आपके विडियो या फोटो पर व्यूज या लाईक कम आना शुरू हो जायेगा. क्योंकि आपके विडियो या फोटो को सिर्फ आपके followers ही देख पाएंगे. जिससे आपके फोटो पर उनमे से ही कोई लाइक कर पायेगा.
  • अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट डालते समय # टैग का इस्तेमाल करते है तो प्राइवेट करने के बाद # काम नहीं आएगा. क्योंकि उस # टैग से आपकी पोस्ट तो बहुत से लोगो तक पहुच जाएगी. लेकिन आपका अकाउंट प्राइवेट होने की वजह से आपकी पोस्ट कोई नहीं देख पायेगा.

Instagram Private Account से सम्बंधित FAQ

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट क्यों किया जाता है?

लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सिक्योर करने के लिए प्राइवेट अकाउंट करते है . जिससे की उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल सिर्फ उनके followers या उनके मित्र ही देख सकें.

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से क्या होता है?

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से users की प्रोफाइल लॉक हो जाती है. उनकी प्रोफाइल को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं देख पाता है. सिर्फ उनके फोलोवेर्स ही देख पाता है. इससे users को कोई भी व्यक्ति सीधे फॉलो नहीं कर पाता है सिर्फ फॉलो की रिक्वेस्ट भेज सकता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें ?

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए हमें अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल में ऊपर कौने तीन लाइन पर क्लिक करके Setting >> Privacy >> Account Privacy में जाना होता है. और फिर Private Account के सामने टॉगल चिन्ह को enable करना होता है. इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो जायेगा.

क्या इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने पर कोई आपको फॉलो कर सकता है?

नहीं, इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद आपको हर कोई व्यक्ति फॉलो नहीं कर पायेगा. वह सिर्फ आपको फॉलो की रिक्वेस्ट भेज पायेगा. जिसे आप एक्सेप्ट करोगे तभी वह आपका followers बन पायेगा और आपकी प्रोफाइल देख पायेगा.

Last Word : Instagram Account को Private करने का Feature एक बहुत ही अच्छा Features है इससे अपने अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद आपके Approve followers के अलावा अन्य कोई आपके Post या फोटो को नहीं देख सकता है. इस आर्टिकल से आपको Instagram me Private Account Kaise Kare इसके बारे में पता चल गया होगा जैसे Instagram Account Private Kaise Kare इसके बारे में पता चल गया होगा.

आशा करता हूँ की आपको आज का ये लेख इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें यानि How to make instagram account private in hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको इस लेख में कोई भी पॉइंट ठीक से समझ में नहीं आया हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment