Meesho Ka Malik Koun Hai : दोस्तों आजकल Online Shopping करने का जमाना है. और हम सभी इन्टनेट से अपने जरुरत की हर चीज को खरीद लेते है जो हमें Online Payment या Cash On Delivery उपलब्ध करवाई जाती है. अगर आप भी ऑनलाइन चीजे खरीदते है तो आपने इस meesho का नाम जरुर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते है कि Meesho क्या है और ये meesho kiski company hai , नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़े
क्योंकि इस लेख में हम आपको मीशो का मालिक कौन है? Meesho Kis Desh ki Company Hai?Meesho कहां की कंपनी है (Meesho किस देश की कंपनी है) आदि जानकारी देंगे.

कंपनी का नाम | Meesho |
कंपनी के मालिक | Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal |
कंपनी की शुरुआत | 2015 में |
कंपनी का कार्य | Online Product Selling Company |
Meesho क्या है
Contents
Meesho app भारत का है I online shopping का एक सस्ता और सुन्दर अप्प हैं I जिस प्रकार हम Amazon और Flipkart से online shopping करते हैं l Meesho से हम resell भी कर एक आसान तरीके से पैसा कमा सकते हैं l
Meesho Ka Malik Koun Hai? (मीशो का मालिक कौन है?)
Meesho का मालिक भारत के दो IIT स्नातक डिग्री के धनी विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं l 2015 दिसम्बर को meesho की स्थापना हुई l



Meesho कहां की कंपनी है? (Meesho Kis Desh ki Company Hai?)
मीशो एक भारतीय मूल का सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना आईआईटी दिल्ली के स्नातकों विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी। यह छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि जैसे सामाजिक वेबसाइटों के माध्यम से अपने ऑनलाइन दुकानें शुरू करने में सक्षम बनाता है।
Meesho कंपनी का मुख्यालय कहां है?
इसका मुख्यालय बंगलुरु कर्नाटक भारत में है और 2016 में वाई कॉम्बिनेटर के लिए चयनित होने वाली तीन भारतीय कंपनियों में से एक थी। यह गूगल लॉन्चपैड सॉल्व फॉर इंडिया प्रोग्राम के पहले बैच का हिस्सा भी था । जून 2019 में, मीशो फेसबुक से निवेश प्राप्त करने वाला भारत का पहला स्टार्टअप बन गया।
Meesho से पैसे कैसे कमाये?
आप इस एप्प के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन कर मोटी इनकम कर सकते हैं. यहाँ आपकों हर सप्ताह में लक्ष्य मिलता हैं जिन्हें पूरा करके अतिरिक्त कमीशन कमा सकते हैं lआप अपना लाभ महीने की तीन तारीखों 10, 20 और 30 को ले सकते है l जिस तरह हम अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं उसी तरह से हम भी meesho से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं बहुत ही कम कीमत में वस्तुएं प्राप्त होती हैं जिन्हें हम खरीद करके इसे फिर बेच सकते हैं और उससे हम एक अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और उसी लाभ को हम अपनी कमाई बड़ा सकते हैंl
ये भी पढ़े :
- OTP Full Form In Hindi (ओटिपी का मतलब क्या होता है 2022 में)
- Computer Network Kya Hai? नेटवर्क के प्रकार| Basic Information
- नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है यह कितने प्रकार के होते हैं? – 6 Types Topology
- Keyboard Kya Hai In Hindi | कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है? हिंदी में जानकारी [2022]
Meesho से कैसे जुड़े
- Meesho ऐप को अपने मोबाइल में गूगल playstore से डाउनलोड करें
- उसके बाद इसमें आप अपना अकाउंट बना ले l
- हम अपने आइटम को सेलेक्ट करें
- आइटम सिलेक्ट करके उसको बचे l मुनाफा कमाए l



आपकों बताना चाहेगे Meesho App वह ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं. आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट खोलकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया साइट्स पर सेल कर अच्छा कमिशन कमा सकते हैं.
अभी निचे गये बटन पर क्लिक करके मीशो एप्प पर अपना अकाउंट बनाये और पैसे कमाए
मान लीजिए आप कोई भी समान जिसकी कीमती 10 हजार हैं l एलईडी,गिटार,सारी आदि तथा उस पर आपकों 5 प्रतिशत का कमीशन मिल रहा हैं तो आप अपनी लिंक से किसी ग्रुप में साझा करते हैं और कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं तो आप एक शेयर से 10 हजार का 5 प्रतिशत यानी 500 रुपये कमा सकते हैंl जैसा कि आजकल प्रचलन में कि मोबाइल के माध्यम से आप घर बैठे अपनी एकदम बढ़ा सकते हैं तो यह निशु एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपना हर किसी को चला सकते हैं और अपनी इनकम अफसोस को बढ़ा सकते हैंl
FAQ
Meesho ऐप क्या है ?
Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जिसमे कम दाम में अच्छी क्वालिटी की वस्तुए उपलब्ध है ?
Meesho ऐप की शुरुआत कब हुई ?
इसकी शुरुआत 2015 में की गई. इसे भारत के विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने बनाया
Meesho का मालिक कौन है ?
meesho कंपनी का मालिक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है .
क्या मीशो कैश ऑन डिलीवरी में पैसे वापस करता है?
जी हाँ, Meesho कंपनी अपने custumer को अगर product पसंद नहीं आने या अन्य कारण होने Cash On Delivery के पैसे वापस कर देता है . लेकिन इसके लिए उसकी terms and condition के अनुसार होना चाहिए.
मीशो में मार्जिन क्या है?
Meesho App में मार्जिन का मतलब कमीशन (Commission) होता है ?