Referral Code (रेफरल कोड क्या है) : अक्सर आपने देखा होगा की कोई ऐप अकाउंट डाउनलोड या अकाउंट बनाते समय रेफरल कोड का इस्तेमाल होता है. आपने देखा होगा कई बार सोशल मीडिया पर जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर आपको किसी mobile application को download करने के link के साथ referral code डालने के लिए कहा जाता है. चलिए शुरू करते है कि रेफरल कोड क्या होता है.
क्या आपको पता है ये कि रेफरल कोड क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े. इस लेख में आप रेफरल कोड का मतलब , Referral code meaning क्या होता है, रेफरल कोड का उपयोग और रेफरल कोड कैसे बनाये के बारे में विस्तार से पढेंगे.
आजकल हमें internet पर हर जगह रेफरल कोड के बारे में देखने और सुनने को मिलता है चाहे आप you tube से किसी app को download करते हैं तो वहां पर भी refer code डालने के लिए बोला जाता है या फिरहम किसी website से app को download करते हैं तो भी referral code साथ मे दिया जाता है.
रेफरल कोड क्या होता है (What is Referral Code in Hindi)
Contents
Referral Code Meaning in Hindi : रेफरल कोड का उपयोग company या कोई Agency के द्वारा खुद के किसी Product, Software, Application व Service आदि को प्रमोट यानि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर profit (लाभ) कमाने करने के लिए किया जाता है. सरल भाषा में समझे तो ये एक Affiliate Marketing की तरह ही कार्य करता है.

Referral code एक प्रकार का कोड होता है, जिसको जब कोई व्यक्ति भेजता है. आप उसके माध्यम से यदि कोई Software या application को download करते हो या कोई चीज खरीदते हैं, तो उस व्यक्ति को इसका कमीशन मिलता है. आसान शब्दों में कहे तो रेफरल कोड एक प्रकार का Tracking Code है जिससे हमें ये पता चलता है कि कितने लोगो ने हमारे कोई ऐप या program को download किया है.
जैसा की मैंने ऊपर बताया की Referral code Marketing से संबंधित हैं. इसको आप एफिलिएट मार्केटिंग भी समझ सकते है. रेफरल कोड से हम earn money online कमा सकते हैं। दोस्तों Referral code हर कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो अपने एप्लिकेशन या प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए एप्लिकेशन और प्रोग्राम बनाता है। यह कंपनी अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तियों का उपयोग करती है और सबको एक Unique Referral Code प्रोवाइड करती है।
जब ये व्यक्ति अपने Referral Code के साथ Product या ऐप को Share करता है और इससे कोई व्यक्ति जुड़ता है तो Referral Code से Company को पता चलता है की नए व्यक्ति को जुड़वाने वाला व्यक्ति कौन है और उसे Commission देती है।
रेफर कोड का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियों में या affiliate marketing website/apps, कंपनी में करते हैं. आजकल इन्टरनेट पर लगभग सभी सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप Referral code System का इस्तेमाल करते हैं जिससे वे अपने एप्लिकेशन को बढ़ावा दे सकते है. Referral Code promote करने वाले हर व्यक्ति को एक Unicode (यूनिक कोड) दिया जाता हैं. जिसे रेफरल लिंक (Referral Link) कहा जाता है. इसको हम Invite Code भी सकते है.
रेफरल कोड क्या है (Referral Code Kya Hai)
आजकल लगभग सभी कंपनिया refer and earn program चलाती है जिसके तहत वह अपने एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर इत्यादि को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बिच पहुंचाने के लिए अपने Users का इस्तेमाल करती है. वे अपने users एक यूनिक कोड यानी Referral link प्रदान करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का अवसर देती है तथा साथ ही अपने अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन भी कर लेती है.
रेफर कोड का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियों में या affiliate marketing website/apps, कंपनी में , रेफर कार्ड का इस्तेमाल करते हैं,। वेबसाइट एप के द्वारा आपको रेफरल कोड का पूरा tracking, यदि वह हमें रेफर कोड देता है तो हम उनके यूजर को बढ़ाएं और साथ-साथ पैसे को कमाए।
यह रेफर कोड हमको तब मिलता है जब किसी earning apps ऐप का इस्तेमाल करते हैं, हम ऐसे एप्लीकेशन से जुड़ते हैं तब आपका भी एक रेफरल कोड बनता है. जिसे हम उन लोगों के साथ साझा करके अपने कमाई को बढ़ा सकते हैं। वह अपने रेफरल कोड में से यह पता लगा सकते हैं कि आपके रेफरल कोड में कितने लोगों ने इरनिंग ऐप में ज्वाइन किया है।हमें रेफरल कोड से किस तरह फायदा मिलता है
ये भी पढ़े :-
- OTP क्या होता है ?
- Meesho App का मालिक कौन है ?
- Network Topology क्या होता है ?
- Mini Computer क्या होता है ?
- सिंधु घाटी सभ्यता का इतिहास जाने ?
रेफरल कोड कैसे बनाए (Referral Code Kaise Banaye?)
- रेफरल कोड बनाने के लिए हम विंजो एप का इंस्टॉल करेंगे।
- और अगर यदि आप विंजो नहीं करते हैं तो, आप इसमें रेफरल सिस्टम चलाइए।
- जिससे आप गेम खेल सकते हैं और काफी पैसे कमा सकते हैं ।
- अभी डाउनलोड करें , जो इस लिंक से डाउनलोड करने पर मिलेंगे 50 ।



किसी एप से रेफरल कोड कैसे बनाए (Referral Code बनाने का नया तरीका 2022 में)
उदाहरण के लिए आपको आसानी से समझाने के लिए हमने विंजो ऐप को लिया है। अगर कोई व्यक्ति आपके रेफर किए गए लिंक से एप को इंस्टॉल करता है । लेकिन एप पर आईडी बनाते समय रेफरल कोड नहीं डालता है तो आपको कोई पैसे नहीं मिलेंगे।
- रेफरल कोड आप जिस एप्लीकेशन से बनाना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें और अपने मोबाइल फोन में ओपन करें। ;
- सबसे पहले हम यहां जो लिंक दिया है उससे भी जो ऐप डाउनलोड करेंगे और अपने मोबाइल फोन में ओपन करेंगे।
- विंजो एप :– इसलिए आप अपने मोबाइल नंबर या फिर पेटीएम से अकाउंट को बना ले। अकाउंट बनाते समय हमें पेटीएम से लिंक मोबाइल नंबर पर ही डालना है।
- जब हम विंजो एप्लीकेशन से होम पेज में आ जाएंगे तब वहां पर आपको सबसे नीचे रेफर एंड अर्न का ऑप्शन दिखाई देगा।
- रेफरल कोड बनाने के लिए हमें रेफरल एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना होता है। उसी प्रकार यहां बैंजो पर भी अकाउंट बना लिया है।
- विंजो के रेफर एंड अर्न वाले सेक्शन में जाकर वहां पर ,हमें अपना रेफरल लिंक कोपी करे का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको यहां बहुत से सोशल मीडिया बटन दिखाई देंगे जैसे फेसबुक,, व्हाट्सएप ,आपको व्हाट्सएप ऐप सेलेक्ट कर लेना है और शेयर कर देना है।
- शेयर करने के बाद आपको कुछ टेक्स्ट के साथ एक लिंक दिखाई देगा ।
- आपने दिन जो एप्लीकेशन से रेफरल कोड बनाते हैं तो आपको इंस्टेंट ₹50 मिलेंगे तो अभी डाउनलोड कर ले और ₹50 तक पाइए या आपको 500₹ तक भी मिल सकता है।
रेफरल कोड का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है?
वैसे रेफरल कोड का इस्तेमाल कई जगहों पर होता है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण के बारे में निचे list में बताया गया है .
- एप्प पर अकाउंट बनाने के लिए
- ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने के लिए।
- किसी ऑनलाइन सर्विसिंग की बुकिंग के लिए .
- ऑनलाइन अन्य सर्विसिंग बुकिंग के लिए
Referral Code कितने प्रकार का होता है ?
रेफरल कोड चार प्रकार के होते हैं. जिनके बारे निचे विस्तार से बताया गया है .
Customized Referral Code
FFF रेफरल कोड आप अपनी सुविधा अनुसार ( Customize) बना सकते हैं उसे Customized, रेफरल कोड कहते हैं. इसे बनाने के लिए हमें अक्षर और उनको दोनों को मिला सकते हैं जैसे:-5 पैसा रेफरल कोड ATUL 3201.
Referral Code With Link
रेफरल कोड विथ लिंक- यह रेफरल कोड आपको रेफरल लिंक के साथ ही मिलता है। ऐसे रेफरल कोड रेफरल लिंक के सबसे अंत के अंकों के रूप में मौजूद होते हैं। जैसे विंजो एप का रेफरल कोड
Random Numeric Referral Code Without link
ऐसी रेफरल कोड में कोई लिंक नहीं होता है यह सिर्फ रेंडम नंबर्स के रूप में होते हैं जैसे:– Banksathi App Referral Code::20801938.
Random Alphanumeric Referral Code Without link
Alphanumeric Referral Code मैं अंग्रेजी के अक्षर और अंक दोनों होते हैं ऐसे रेफरल कोड को खुद से
customize, नहीं किया जा सकता जैसे:–wazirx
Gpay se Referral Code कैसे प्राप्त करें (गूगल पे से रेफरल कोड कैसे प्राप्त करे ?
गूगल पर पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट ऐड करना पड़ता है । उसके बाद आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं ,बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बैंक में लिंक होना बहुत जरूरी है । उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक एसएमएस बैंक का आता है । और वेरीफाई होते ही आपको बाकी स्टेप फॉलो करने के बाद बैंक अकाउंट ऐड हो जाता है।
गूगल पे आपको पूरा पैसा आपके खाते में डालेगा खुद के पास नहीं रखेगा।
- गुगल पे अप्प डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और अपनी भाषा चुने।
- डाले गए मोबाइल नंबर परverification code , जाएगा जाएगा और आपका अकाउंट अपने आप वेरीफाई हो जाएगा उसके बाद अगला बटन दबाना है। अपना गूगल पे में अपना स्क्रीन लोकल सेट करें । आप चार नंबर का पिन डालकर भी लोकल सेट कर सकते हैं कोड ज्यादा महत्वपूर्ण है।
- रेफरल कोड डालने के लिए हमें 3 डॉट पर करें और रेफरल कोड पर क्लिक करें इसके बाद जो खाली स्थान दिखेगा उस पे 7 V1kW, भरे .
- कुछ ट्रंप और कंडीशन पे हीं आपको रिवार्ड प्राप्त होता है। सिर्फ नए यूजर के रेफरल कोड डालने पर ही आपको रिवार्ड प्राप्त होगा।
अगर आपने किसी को google पे रेफर किया है लेकिन आपको google पेरिस रविवार रिसीव नहीं हुआ है तो घबराने की वाइफ नहीं जिसके दो कारण हो सकते हैं.
- पहला कारण :– यह हो सकता है कि उसने पहले गूगल पे ऐप अकाउंट बनाकर ट्रांसलेशन किया हो इस वजह से आपको रिवार्ड नहीं मिलेगा।
- दूसरा कारण :– यह है कि उसने आपका रेफरल कोड डालने के बाद कोई भी लेनदेन नहीं किया हो। रेफरल कोड में कुछ टाइम एंड कंडीशन होती है उसी के आधार पर आपको रीवार्ड प्राप्त होता है।
आशा करते हैं हमारी विस्तृत जानकारी रेफरल कोड क्या है से आपको संतुष्टि हुई होगी और आप जान पाए होंगे कि हम किस प्रकार से रेफरल कोड को प्राप्त कर सकते हैं।
रेफरल कोड से होने वाले फायदे –
- रेफरल कोड के जरिए हम पैसा कमा सकते हैं इस कोड से हम अपने एप्प को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- जब हम कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। और हमें कोई रेफर कोड दिया जाता है ।अगर वह एप रेफर एंड earnवाला ऐप है तो आपको ही फायदा होगा और जिनसे यह एप डिवेलप किया है, इससे उसकाे भी फायदा होगा ।
- मार्केटिंग के बढ़ते भी खर्चे को हम करने के लिए अपने एप्लीकेशन का शहीद प्रयोग सही लोगो तक पहुंचाने के लिए यह रे फ्रेंड को बहुत फायदेमंद है ।
- ज्यादा कर रेफर कोड हमको रेफर एंड earn वाले ऐप में ही मिल जाए तो हम उन एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे :- जो रेफर कमीशन बहुत ही ज्यादा देता है ,और उससे हम अपना रेफर कोड कैसे बनाएं
- Website/apps, ट्रेफिक लाने के लिए अलग अलग तरीके लगाने पडते है। दोस्तों यदि आपके पास बेबसाइट एप नहीं है तो आप ईमेल माकेर्टिग से पैसा कमाने सकते हैं।
- रेफरल कोड से सबसे ज्यादाuser- general होतें है। रेफरल कोड से बड़ी कम्पनीयॉ अपने नये ब्रांड एंव प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं।
- इसके द्वारा बनाए गए रेफरल कोड का इस्तेमाल वो लोग करते हैं जिनके पास फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर होतें है। उन्हीं लोगों के जरिए ऐसी कंपनियों के प्रोडक्ट ज्यादा प्रमोद होते हैं।
- इस तरह कंपनी से वेबसाइट एप पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिलता है और बाद में उसकी डिमांड मार्केट में होने लगती है तो इस तरह से ऐसे वेबसाइट से हमें ज्यादा फायदा मिलता है।
- इससे एक ही व्यक्ति को फायदा नहीं मिलता है ,जो व्यक्ति इसे ले रहा है उसे भी फायदा होता है, और जो देने रहा है उसे भी फायदा होता है।
- यह आसानी से पैसा कमाने वाला एक विकल्प है जिससे लोग घर बैठे अपने मोबाइल का प्रयोग कर पैसे कमा सकते हैं।
- रेफरल कोड अपने यूजर के लिए काम करता है और मार्केटिंग अपने ग्राहकों के द्वारा ही करवाता है।
उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल रेफरल कोड क्या है और रेफरल कोड कैसे बनाये पसंद आया होगा . अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो निचे कमेंट करके पुछ सकते है.
FAQ
रेफरल कोड क्या है ?
Referral code एक प्रकार का कोड होता है, जिसको जब कोई व्यक्ति भेजता है. आप उसके माध्यम से यदि कोई Software या application को download करते हो या कोई चीज खरीदते हैं, तो उस व्यक्ति को इसका कमीशन मिलता है. आसान शब्दों में कहे तो रेफरल कोड एक प्रकार का Tracking Code है जिससे हमें ये पता चलता है कि कितने लोगो ने हमारे कोई ऐप या program को download किया है.
रेफरल कोड मेरा क्या है?
अगर आपको अपने Referral Code का पता लगाना है तो इसके लिए आपको उस App या website का Refer and earn के option में जाना है । वहां आपको 4 digit या फिर उसे ऊपर के अंक का Alphanumeric में कुछ लिखा होगा । वहीं आपका Referral Code है.
रेफरल कोड कैसे निकाले?
अगर आपको अपना रेफरल कोड निकालना है तो इसके लिए आपको उस App या website का Refer and earn के option में जाना है । वहां आपको 4 digit या फिर उसे ऊपर के अंक का Alphanumeric में कुछ लिखा होगा । यही आपका रेफरल कोड होगा.
रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
रेफरल कोड के डिजिट यानि अंक फिक्स नहीं होते है लेकिन मिनिमम 4अंको के होते है. कुछ रेफरल कोड 4 से अधिक अंको के भी हो सकते है.
रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए ?
रेफरल कोड से पैसे कमाने के लिये आपको अपना referral code अपने दोस्तों में शेयर करना होगा तथा उन्हें कहना होगा की वे आपके लिंक से signup करे .
#रेफरल कोड क्या है, #रेफरल कोड कैसे बनाये