Residential Certificate Apply कैसे करे 2023 में

Rate this post

Residential Certificate Apply कैसे करे : दोस्तों आजकल हर चीज ऑनलाइन हो गया है चाहे कोई फॉर्म का अप्लाई करना हो या फिर कोई office का काम करना हो. सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. इसलिए हमें ये सीखना बेहद जरुरी हो गया है की किसी प्रकार का “Online Form Apply Kaise Kare”.

आज हमारी सरकार ने Residential Certificate बनवाने की प्रक्रिया को अब Online कर दिया है. अब लोगो को Residential Certificate बनवाने के लिए किसी भी Government office या Government employee के यहां चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे वह बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा सकता है.

लेकिन इसके लिए हमें बस एक online apply प्रक्रिया संपन्न करनी है और कुछ ही दिनों में उसका Residential Certificate हमारे पास आ जाएगा जिसे हम Printer के माध्यम से print निकाल सकते हैं. यह Document Digital Sign होता है इसलिए हमें किसी के Signature की भी जरुरत नहीं होती है. यह सभी सरकारी योजनाओं में तथा government office में उपयोग में लिया जा सकता है.

Residential Certificate Apply कैसे करे
Residential Certificate Apply कैसे करे

आवास प्रमाण पत्र को मूल निवास प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, domicile और Bonafide certificate आदि नामों से भी जाना जाता है तो आईये शुरू करते है की Residential Certificate Apply कैसे करे (Residential Certificate Apply Kaise Kare).

आवास प्रमाण पत्र क्या है (What Is Residential Certificate In Hindi)

Contents

Residential Certificate (आवास प्रमाण पत्र) प्रत्येक State Government द्वारा बनाया जानें वाला एक ऐसा अहम् Document है, जिसकी जरुरत हमें स्कूल, सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरी आदि में पड़ती है | दोस्तों हमारे आवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) के माध्यम से यह प्रमाणित होता है, कि यह व्यक्ति उस राज्य का निवासी है.

दोस्तों वर्तमान समय में Residential Certificate यानी आवास प्रमाण पत्र एक ऐसा Important Document बन चुका है, जिसकी Help जीवन के जगह के कामो में पड़ती रहती है.  Residence certificate apply, Registration form– Format Download  आदि के बारें में आपको यहाँ सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है.

आवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता (Residence Certificate Required)

इस प्रमाण पत्र की जरुरत कई क्षेत्रो में पड़ती है है कि :-

  • स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए
  • जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनवानें
  • अपने मूल निवास को प्रमाणित करने के लिए
  • शिक्षण संस्थानों में मिलने वाली scholarship, Government Jobs, Driving LicenseAadhar CardVoter Id Card आदि बनवानें में
  • एड्रेस प्रूफ के लिए
  • नौकरी के लिए

Residence Certificate Documents (आवास प्रमाण पत्र बनवानें हेतु दस्तावेज)

अगर आप अपना आवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate ) बना रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

  • आधार कार्ड
  • 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • परिवार रजिस्टर की नकल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य ( लाइसेंस, बिजली बिल, पानी बिल आदि)

आवास प्रमाण पत्र बनवानें हेतु पात्रता

इस आवास प्रमाण पत्र को बनाने की पात्रता के लिए हमारी सरकार ने कुछ नियम बनाये है जैसे की आवेदनकर्ता को उस राज्य का निवासी होना जरुरी है जहाँ से वो Residence certificate online कर रहा है. यदि कोई महिला इस दस्तावेज़ के लिए आवेदन करती है तो उसके लिए एक नियम बनाया गया है.

अगर किसी महिला का विवाह किसी दूसरे राज्य के स्थाई निवासी पुरुष से होनें पर वह महिला इसके लिए आवेदन कर सकती है. और कोई भी व्यक्ति जो उस अस्थाई निवास पर 15 वर्ष से अधिक समय निवास कर रहा हो, वह व्यक्ति भी आवास प्रमाण पत्र के लिए पात्र माना जायेगा. हर उम्र के नागरिक और बच्चे इस सेर्टिफिकेट के लिए आवेदन हेतु पात्र होंगे.

Residential Certificate Apply कैसे करे? (How To Apply For Residence Certificate Online)

  • आप राजस्थान आवास प्रमाण पत्र का Online Apply करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • फिर उसके बाद आपकी screen पर website का Home Page खुल कर आ जाता है.
  • Home Page पर आपको Citizen का option दिखाई देगा, उस पर click करें.
  • Click करते ही आपके सामने कई Option आ जायेंगे, आपको Applications Form For Scheme के option पर click कर देना है.
  • अगले पेज में आपको मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप Download Form के option पर click करेंगे आपके सामने आवासप्रमाण पत्र का आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा. 
  • अब आप इस Form का Print निकाल लें और form में पूछी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही सही भरें.
  • इसके बाद आपको फॉर्म के साथ सभी जरूरी documents संलग्न करने होंगे
  • Form को पूरी तरह से तैयार करने के बाद एक बार पुनः जांच लें, ताकि त्रुटि की कोई आशंका न रहें।
  • अब आपको Application Form को तहसील में जमा करवा देना है.
  • Application Form जमा होने के पश्चात आवेदक आवेदन पत्र और documents का verification किया जायेगा.
  • Verification/सत्यापन के लगभग 15 दिन के पश्चात आपका Residence Certificate बनकर आ जाता है.

ऑफलाइन Residential Certificate Apply कैसे करे? (How To Apply For Residence Certificate Offline)

अगर आप ऑफलाइन मोड़ में application form भरकर apply करने के इच्छुक है, तो आप हमारे द्वारा बतायी गयी इस प्रक्रिया को अपना सकते है. राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र offline apply करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें –

  • आवास प्रमाण पत्र राजस्थान हेतु offline apply करने के लिए अपनी तहसील में contact करें.
  • वहां जाकर आपको department officer से मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
  • fफिर उसके बाद आपको form में दिए गए सभी विकल्पों को पढ़कर ध्यानपूर्वक form fill होगा.
  • Form Fill करने के बाद सभी जरूरी documents form के साथ लगाएं.
  • अब आपको form को पूरी तरह सर तैयार करने के बाद तहसील में जमा कर दें.
  • इसके बाद आपके application form और documents का verification किया जायेगा.
  • लगभग 15 दिनों के बाद आपका प्रमाण पत्र बनकर आ जाएगा.

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे?

अगर आपने अपना आवास प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है और अब उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो यह बेहद आसान है :-

  • अपने Residential Certificate Application Status Check करने के लिए सबसे पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाये जैसे राजस्थान में https://emitra.rajasthan.gov.in/ website पर जाकर चेक कर सकते है.
  • होम पेज पर आपको ‘Online Verification Section’ का विकल्प दिखाई देगा, इस option पर click करे.
  • जिससे एक छोटी विंडो open होगी, जिसमें आपको Transaction ID या Receipt Number दर्ज कर सर्च option पर click करें.
  • आपके Search button पर क्लिक करते ही Application Form का Status आपके सामनें होगा, इस प्रकार आप अपनें आवास प्रमाण पत्र की स्थिति की जानकारी Online प्राप्त कर सकते है |

आवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

जिस तरह हम आसान तरीके से अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते है, ठीक उसी तरह अपने Residential certificate Download करना भी बहुत आसान है :

  • इसके लिए सबसे पहले आवास प्रमाण पत्र डाउनलोड की official Website https://emitra.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
  • Home Page पर आपको ‘Online Verification Section’ के विकल्प पर Click करे.
  • जिससे एक छोटी विंडो open होगी, जिसमें आपको Transaction ID या Receipt Number दर्ज कर सर्च option पर click करें.
  • आपके Search button पर क्लिक करते ही Application Form आपके सामनें होगा. उसके सबसे निचे आपको Residential certificate Download का ऑप्शन दिखेगा
  • उस पर क्लिक करके आप PDF File Download कर सकते है.

Residential Certificate कितने दिनों में मिल जाता है?

कई बार लोगो के मन में यह सवाल आता है| कि Residential Certificate Online Apply करने के पश्चात कितने दिनो में हमें हमारा certificate मिल जाता है तो हम आपको बता दें कि यहां पर आप का आवास प्रमाण पत्र आपको 7 से 15 दिन के अंदर प्राप्त हो जाता है.

Residential Certificate बनाने के कितने पैसे लगते हैं?

इसके के लिए अलग अलग राज्यों में अलग अलग फ़ीस है कई 10 रूपये में बन जाता है तो कई 15 रूपये में . राजस्थान में इसकी फ़ीस 15 रूपये है. यानि आप मात्र 15 रूपये में अपना Residential Certificate प्राप्त कर सकते है.

FAQ

Residential Certificate क्या है?

Residential Certificate (आवास प्रमाण पत्र) प्रत्येक State Government द्वारा बनाया जानें वाला एक ऐसा अहम् Document है, जिसकी जरुरत हमें स्कूल, सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरी आदि में पड़ती है | दोस्तों हमारे आवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate) के माध्यम से यह प्रमाणित होता है, कि यह व्यक्ति उस राज्य का निवासी है.

निवास प्रमाण पत्र कहाँ बनाया जाता है?

निवास प्रमाण पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपनी नजदीकी तहसील में जाकर ऑफलाइन किया जा सकता है।

निवास प्रमाण पत्र किसके द्वारा सत्यापित किया जाता है?

यदि आपने अपना निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आपका आवेदन आपके तहसीलदार द्वारा आपके लेखपाल को भेज दिया जाता है और उन दोनों के सत्यापन के बाद आपका निवास प्रमाण पत्र बन जाता है।

निवास प्रमाण पत्र बनाने की फीस कितनी है?

अगर आप नागरिक पोर्टल से अपना खुद का निवास प्रमाण पत्र बना रहे हैं तो आपको ₹10 का शुल्क देना होगा।

निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

यदि आप अपना निवास प्रमाण पत्र बना रहे हैं तो आप अपना आधार कार्ड, अपना पहचान पत्र, राशन कार्ड के दस्तावेज संलग्न कर अपना निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

आवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता किन-किन कार्यों में होती है ?

देश के सभी राज्यों के नागरिकों को अपने आवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता अपने राज्य की नागरिकता को प्रमाणित करने के लिए होती है, जिसका इस्तेमाल आवेदक अपने पहचान के तौर पर सरकारी योजनाओं, अपने आवश्यक दस्तावेजों को बनवाने, नौकरी व छात्रवृत्ति आदि का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते है।

आवास प्रमाण पत्र बनाने में कितना समय लगता है?

कई बार लोगो के मन में यह सवाल आता है| कि Residential Certificate Online Apply करने के पश्चात कितने दिनो में हमें हमारा certificate मिल जाता है तो हम आपको बता दें कि यहां पर आप का आवास प्रमाण पत्र आपको 7 से 15 दिन के अंदर प्राप्त हो जाता है.

नमस्कार ! मेरा नाम गणपत ईणकिया है और इस Best Hindi Blog का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment